ब्लॉगिंग Archives - Learn With Vikas https://learnwithvikas.com/category/blogging/ Hindi Blog Website Wed, 15 Feb 2023 17:17:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://i0.wp.com/learnwithvikas.com/wp-content/uploads/2022/09/cropped-android-chrome-512x512-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 ब्लॉगिंग Archives - Learn With Vikas https://learnwithvikas.com/category/blogging/ 32 32 208426820 डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (What is Digital Marketing?) https://learnwithvikas.com/digital-marketing/ https://learnwithvikas.com/digital-marketing/#respond Mon, 09 Jan 2023 13:35:56 +0000 https://learnwithvikas.com/?p=2353 डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)  इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है। इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते है। सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) आदि डिजिटल मार्केटिंग के टूल है। डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तकनीक के द्वारा ग्राहकों तक पहुंचने का एक माध्यम है। पहले लोग अपनी वस्तुओं को बेचने के […]

The post डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (What is Digital Marketing?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)  इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है। इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते है। सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) आदि डिजिटल मार्केटिंग के टूल है। डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तकनीक के द्वारा ग्राहकों तक पहुंचने का एक माध्यम है।

पहले लोग अपनी वस्तुओं को बेचने के लिए पोस्टर,टेम्प्लेट, विज्ञापन, अखबारों का सहारा लेते थे लेकिन ये सब साधन की पहुँच बहुत लोग के पास ही होता था इसलिए आज कल लोग अपनी चीजों की मार्केटिंग का तरीका को बदल लिया है हर कोई आजकल ऑनलाइन खरीदारी, पैसे भेजने हो या लेने हो, पढ़ाई से जुड़े विभिन्न प्रकार के कोर्स आदि अपने फोन या लैपटॉप से आसानी से कर सकते हैं। जब से इंटरनेट में सर्च इंजन, सोशल मीडिया, ऐप्स आदि का विकास हुआ तब से डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) लोगो के लिए बहुत ही महत्व रखने लगा है।

Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग क्यो आवश्यक है ? (Why is Digital Marketing Necessary?)

इस आधुनिकता का दौर में हर कोई किसी न किसी तरह से इंटरनेट से जुड़ा है। लोगो के पास समय की कमी है और बाजार जाने से बचना चाहते है। लोग अपनी सुविधा के अनुसार इंटरनेट के माध्यम से अपनी आवश्यकता का सामान आसानी से प्राप्त कर सकते है। इसकी सहायता से कम समय में अच्छे उत्पाद और ज्यादा उत्पादों को ग्राहक के सामने पेश कर सकते है। उपभोकता को बाज़ार जाने आने में जो समय लगता है वह बच जाता है। साथ ही व्यापारी को भी शॉप लगाना नहीं पड़ता जिससे उसका शॉप का खर्चा, उसमे काम  करने वाले लोगो का खर्चा बचता है। साथ ही साथ वह कम समय में अधिक लोगो से जुड़ सकता है और अपने उत्पाद की खूबियाँ को उपभोक्ता तक पहुँचा सकता है। यह दौर टेक्नोलॉजी का है और इस आधुनिक समय में इंटरनेट लोगो के लिए बहुत आवश्यक की चीज बन गयी है। हर कोई आज समय की कमी का सामना कर रहा है इसलिए लोगो के लिए यह बहुत आवश्यक हो गया है की कम समय में लोग अपना काम कैसे कर सकते है इसके लिए डिजिटल मार्केटिंग एक आवश्यक अंग बन गया है। लोग इंटरनेट के द्वारा अपनी सुविधा अनुसार अपना मनपसंद व आवश्यक सामान आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस माध्यम से उपभोकता का बाज़ार जा कर वस्तु पसंद करने व आने-जाने में जो समय लगता है वो बच जाता है। इसकी की मांग वर्तमान समय में बहुत  बढ़ गया है। व्यापारी अपने सामान को कम खर्च में आसानी से ग्राहकों तक पहुंचा रहा है। इससे व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है।

डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य (Digital marketing’s future):

आज का युग इंटरनेट का युग है और आने वाले समय में इंटरनेट का और विकास होगा। हर लोगो नहीं चाहते हुए भी किसी न किसी तरीके से इंटरनेट से जुड़े है। जिसके कारण सभी लोगो को एक स्थान पर एकत्र कर पाना आसान हो गया है ताकि कम समय में  एक साथ बहुत लोगो के पास सुचना पहुँचा सकते है। इंटरनेट व्यवसायी और ग्राहक के बिच सम्बन्ध स्थापित करने का अच्छा जरिया बन चूका है। इसलिए आने वाले समय में भी डिजिटल मार्केटिंग की मांग बहुत प्रबल रुप में देखने को मिल सकता है। व्यापारी अपना सामान आसानी से  ग्राहक तक पहुंचा रहा है। पहले ग्राहक सामान देखता था, फिर पसंद करता था, फिर वह उसे खरीदता था। आज के समय सबकुछ इंटरनेट के माध्यम से हो जाता है जिससे लोगो का समय बचता है। सबकुछ गूगल, फेसबुक , यूट्यूब आदि के माध्यम से हो जाता है। आप अपनी वेबसाइट पर अपने उत्पाद का विज्ञापन लोगो को लेटर बॉक्स पर भी भेज सकते है। साथ ही कितने लोग ने आपके विज्ञापन को देखा है यह भी पता लगा सकते है साथ ही कौन से वेबसाइट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक है ये भी पता कर सकते है और जिस पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक है उस पर अपना विज्ञापन चला  सकते है जिससे की आपके उत्पाद का डिटेल्स ज्यादा लोगो तक पहुँच जायेगा। इसके द्वारा आप यह भी पता कर सकते है की आजकल लोग किस उत्पाद में ज्यादा रुचि ले रहे हैं या किन-किन विज्ञापनों को ज्यादा देख रहे हैं । इसे एट्रीब्यूशन मॉडलिंग कहते है। आप अपने उपभोक्ता से किस प्रकार से  सम्पर्क बना रहे हैं यह भी बहुत महत्वपूर्ण है। आप उनकी आवश्यक्ता के साथ उनका पसंद का भी ध्यान रख सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (Types of Digital Marketing):

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) के लिए  ‘इंटरनेट’  मुख्य रोल निभाता है क्यूँकि इंटरनेट के माध्यम से ही हम डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके कुछ प्रकार है जैसे –

 1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO):

Seo के माध्यम से हम अपने वेबसाइट को सर्च इंजिन में टॉप पर ला सकते है, जिससे लोग बड़ी संख्या में लोग  हमारे वेबसाइट तक पहुंच पाते है। इसमें हम अपनी वेबसाइट में Seo के अनुसार कीवर्ड लगाते है। जो हमारे वेबसाइट को सर्च इंजन में लाने में मदद करता है।

2. सोशल मीडिया (Social Media):

सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर इत्यादि,  इसके माध्यम से आप अपने विचार, भावना  को  लोगो कि सामने व्यक्त कर सकते हो। आज सोशल मीडिया के माध्यम से हर कोई अपने दोस्त या परिवार से कनेक्ट है लेकिन इसका उपयोग सिर्फ अपने दोस्तों या परिवार तक ही सिमित नहीं रह गया है बल्कि आज के समय इसका उपयोग व्यवासिक तौर पर भी होने लगा है। जैसे ही हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट को खोलते है, कुछ ही अंतराल पर ही हमें विज्ञापन देखने को मिल जाता है। इस तरह से सोशल मीडिया विज्ञापन के लिए सबसे अच्छा जरिया बन गया है।

3. ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing):

अपने उत्पादों या सर्विस को ई-मेल के द्वारा पहुंचाना ई-मेल मार्केटिंग कहलता है।  यह अपने ग्राहक तक पहुँचने का सबसे अच्छा जरिया है।  इसके माध्यम से जैसे ही कोई नया प्रोडक्ट लॉंच हुआ उसका नोटिफिकेशन और डिटेल्स ग्राहक तक पहुँच जाता है। ईमेल मार्केटिंग सभी कंपनी के लिये आवश्यक है क्यूँकि कोई भी कंपनी नये प्रोडक्ट का लॉच और छूट ग्राहको के लिये एक खास समय में ही देती है।

4. यूट्यूब चैनल (YouTube Channel):

 यूट्यूब चैनल सोशल मीडिया का ऐसा माध्यम है जिसमे उत्पादक अपने उत्पादों को लोगों के सामने वीडियो के माध्यम से दिखा सकता है। लोग आपके उत्पाद के बारे में अपनी प्रतिक्रया व्यक्त कर सकते हैं। यह गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। 

5. अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing):

वेबसाइट, ब्लॉग या लिंक के माध्यम से उत्पादों  का विज्ञापन से जो इनकम होता है उसे अफिलिएट मार्केटिंग कहते है।इसके अन्तर्गत आप अपना लिंक बनाते हैं और अपने उत्पादों का लिंक  सोशल मीडिया  पर शेयर करते हो। जब ग्राहक उस लिंक पर क्लिक करके  आपका उत्पाद खरीदता है तो आपको उस पर कुछ परसेंटेज इनकम होता है।

6. पे पर क्लिक मार्केटिंग (PPC Marketing):

जिस विज्ञापन को देखने के लिए आपको भुगतान करना पड़ता है उसे ही पे पर क्लिक ऐडवर्टीजमेंट या मार्केटिंग कहते है। इसमें लिंक पर क्लिक करके विज्ञापनो को देखने पर पैसा काटता है। यह हर प्रकार के विज्ञापन के लिये है और यह भी डिजिटल मार्केटिंग का ही एक रूप है।

7. एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing):

 ऐप्स बनाकर लोगो तक पहुंचना और अपने उत्पाद या सर्विस को लोगो तक पहुँचाना ही ऐप्स मार्केटिंग कहलाता है। यह डिजिटल मार्केटिंग  का सबसे अच्छा रास्ता है  क्यूँकि आजकल हर कोई स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करता है और स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करना  लैपटॉप और PC से अधिक सुगम होता है। लोग बहुत कम समय में अपना कम ऍप्स के माध्यम से कर सकते है।

8. इनबाउंड मार्केटिंग (Inbound Marketing):

Inbound marketing  में बिक्री पर कम ध्यान दिया जाता है बल्कि इसमें लोगो से कॉन्टेंट बनाने और कस्टमर को आपके प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाता है। लोग प्रोडक्ट की जानकारी सर्च करते है तो उन्हें प्रोडक्ट के बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान किया जाता है।

9. नेटिव एडवरटाइजिंग (Native Advertising):

Native Advertising  में आपके Content के हिसाब  से विज्ञापन को शामिल किया जाता है जिससे आपके रीडर्स को दिखाए गए advertisement बोरिंग न लगे।

डिजिटल मार्केटिंग का लाभ (Benefits of Digital Marketing):

व्यपारियो के लिए अपने उत्पादों को लोगो तक पहुँचाने का यह  एक सरल और सस्ता रास्ता है, इसे बहुत कम पैसो में आप शुरू कर सकते हो। इसमें हम लोगो की रूचि को ध्यान में रख कर अपने प्रोडक्ट्स या फिर सर्विसेज को हम सिर्फ और सिर्फ उन्हीं लोगों तक पहुँचा सकते हैं जिन्हें हमारे प्रोडक्ट्स या फिर सर्विसेज की जरूरत है। इसमें अपना कैंपेन चलाना बहुत आसान होता है और अपने कैंपेन में जरूरी बदलाव भी बहुत ही आसानी से कर सकते है। इसमें लोग जल्दी से ग्राहक बन जाते हैं। आपकी SEO टीम कैसे काम कर रही है, इसकी बेहतर निगरानी कर सकते हैं। इसमें जॉब के भी कई विकल्प है।

FAQ:

डिजिटल मार्केटिंग का मतलब क्या होता है? (What is meant by Digital Marketing?)

डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है और इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते है। इसमें सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल डिजिटल मार्केटिंग के टूल्स  है। यह डिजिटल तकनीक के द्वारा लोगो तक पहुंचने का एक जरिया है।

डिजिटल मार्केटिंग का जनक कौन है? (Who is the father of Digital Marketing?)

फिलिप कोटलर को डिजिटल मार्केटिंग का जनक कहा जाता है।

डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of Digital Marketing?)

डिजिटल मार्केटिंग को मुख्य रूप से 8 श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है जिनमें शामिल हैं –

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन

पे-पर-क्लिक

सोशल मीडिया मार्केटिंग

कंटेंट मार्केटिंग

ईमेल मार्केटिंग

मोबाइल मार्केटिंग

मार्केटिंग एनालिटिक्स

एफिलिएट मार्केटिंग

ऑनलाइन मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money from Online Marketing?)

Content Writing करके

SEO Services देकर

Affiliate Marketing करके

Email Marketing से

Social Media Marketing से

PPC Campaigns चलाकर

Digital Products बेचकर

Digital Course बेचकर

भारत का सबसे लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग कौन है? (Who is the most popular Hindi blog in India?)

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है? यह कैसे काम करता है ?

कंप्यूटर वायरस क्या है ? इसको रिमूव करने के क्या उपाय है ?

SEO क्या है ? वेबसाइट की रैंकिंग और ट्रैफिक बढ़ने में किस प्रकार हेल्प करता है ?

कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर कितने प्रकार का होता है।

2022 में Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?

 आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को पढ़ सकते है।

The post डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (What is Digital Marketing?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
https://learnwithvikas.com/digital-marketing/feed/ 0 2353
ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social Networking Sites to Increase Blog Traffic): https://learnwithvikas.com/social-networking-sites/ https://learnwithvikas.com/social-networking-sites/#respond Thu, 29 Dec 2022 05:58:05 +0000 https://learnwithvikas.com/?p=2139 Social Networking Sites पर किसी ब्लॉग को शेयर करने का मुख्य मकसद यह होता की अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुचना और एक अच्छा ट्रैफिक प्राप्त करना। किसी ब्लॉग का प्रचार करने के लिए आपके ब्लॉग को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करना आवश्यक है। आप निश्चित रूप से एक अच्छा ब्लॉग […]

The post ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social Networking Sites to Increase Blog Traffic): appeared first on Learn With Vikas.

]]>
Social Networking Sites पर किसी ब्लॉग को शेयर करने का मुख्य मकसद यह होता की अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुचना और एक अच्छा ट्रैफिक प्राप्त करना।

किसी ब्लॉग का प्रचार करने के लिए आपके ब्लॉग को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करना आवश्यक है।

आप निश्चित रूप से एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट बना सकते हैं, लेकिन बिना प्रचार के,

आपका पोस्ट ज्यादा लोगो तक नहीं पहुंच पायेगा और ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पायेगा।

नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लगातार उभरने के बावजूद, कुछ ऐसे हैं जो विशेष रूप से

लाइफस्टाइल ब्लॉग के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Social Networking Sites पर ब्लॉग को प्रमोट क्यों करे ?

Social Media ब्लॉग पर Instant ट्रैफिक लाने के लिए सबसे बढ़िया जरिया है, 

जब आप नया ब्लॉग बनाते हैं तो अपने ब्लॉग के नाम से अलग – अलग सोशल मीडिया में

अकाउंट या पेज भी जरुर बनाएं, और जब भी आप अपने ब्लॉग में कोई नया आर्टिकल पब्लिश करेंगे तो

उसे सोशल मीडिया में भी शेयर करें.

आज कल social networking sites (सोशल नेटवर्किंग साइट्स) का ही युग है

लोग किसी न किसी तरह से इन साइट से एक दूसरे से जुड़े है।

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कुछ ऐसे social networking sites बारे में बतायेगे

जिसका यूज़ कर आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ा सकते है।

1. Facebook (Social Networking Sites)

फेसबुक पर आप अपने ब्लॉग को तीन तरह से प्रमोट कर सकते है।

1. फेसबुक पर पेज बनाकर

2. अपनी timeline  पर

3. फेसबुक ग्रुप बनाकर

Facebook

फेसबुक ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए सबसे अच्छी Social Networking Sites (सोशल नेटवर्किंग साइटों) में से एक है

और ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करता है।

ब्लॉग लेख को प्रकाशित करने के लिए, यदि आपके पास अपना Facebook खाता है

तो उसे यहाँ साझा करें।

फेसबुक ग्रुप और फैन पेज सेट करके आप सोशल नेटवर्क पर ब्लॉग सामग्री प्रकाशित कर सकते हैं।

यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं तो अपने ब्लॉग के नाम से  फेसबुक ग्रुप और पेज बनाएं क्योंकि

अधिकांश ब्लॉगर ऐसा ही करते हैं। अपने प्रत्येक ब्लॉग पोस्ट को भी यहाँ शेयर करे। 

आप अपने फेसबुक पोस्ट को अपने दोस्तों के दोस्तों और उनके दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

जिससे आपके दोस्त के दोस्त भी  जानकारी देखेंगे जब वह आपकी पोस्ट को लाइक या कमेंट करेगा।

फेसबुक ग्रुप में ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे।

अपने ब्लॉग के नाम से एक फेसबुक ग्रुप बनाये और अपने सभी फेसबुक फ्रेंड्स को ग्रुप में शामिल करें।

इसके अतिरिक्त, समूह बनाने के लिए मित्रों के मित्रों को आमंत्रित करें।

आपके फेसबुक ग्रुप की सदस्यता यह निर्धारित करेगी कि आपकी पोस्ट कितनी अच्छी तरह से पसंद की जाती हैं और

ज्यादा से ज्यादा लोग को अपने ग्रुप में शामिल करे।

उसके बाद आपके द्वारा बनाए गए फेसबुक ग्रुप में अपने सभी ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे।

फेसबुक पेज  में ब्लॉग को प्रोमाट करे।

अपने ब्लॉग के नाम से सम्बंधित एक फेसबुक पेज बनाये और

अपने ब्लॉग पोस्ट को प्रकाशित होने के बाद फेसबुक पेज पर शेयर करे।

2. Instagram (Social Networking Sites)

वेबसाइटों को बढ़ावा देने के लिए Instagram एक शानदार सोशल नेटवर्क साइट्स (Social Networking Sites) है।

अपने ब्लॉग पर सोशल शेयर विजेट लगाएं, इंस्टाग्राम पर अपनी वेबसाइट की भविष्य

की छवि साझा करें और प्रभावी विज्ञापन के लिए ब्लॉग पोस्ट का लिंक शामिल करें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स हासिल करना शुरू करने के लिए अभी एक इंस्टाग्राम अकाउंट खोलें।

आपके हाइलाइट्स में प्रदर्शित सक्रिय पोस्ट को प्रचारित किया जा सकता है।

यद्यपि आप केवल सीमित संख्या में टैप करने योग्य सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं,

जिसमें हैशटैग, उल्लेख, चुनाव और स्थान टैग शामिल हैं।

Instagram उन कहानियों का प्रचार नहीं करता है जिनमें GIFs, इमोजी, संगीत या अन्य तुलनीय घटक शामिल हैं।

चरण 1

इंस्टाग्राम ऐप खोलें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

अपने विवरण तक पहुँचने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें।

फिर निचले दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर टैप करके “प्रचार करें” चुनें।

किसी भी पुरानी या आर्काइव्ड इंस्टाग्राम स्टोरीज को प्रमोट करने के लिए अपनी प्रोफाइल पर जाएं और

टॉप राइट में तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

ड्रॉप-डाउन बॉक्स में, अपनी पसंदीदा कहानियों तक पहुँचने के लिए “संग्रह” चुनें।

चरण 2

संभावनाओं की सूची में से अपना लक्ष्य चुनें।

आप यह तय कर सकते हैं कि क्या आप अधिक प्रोफ़ाइल विज़िट को प्रोत्साहित

करने के लिए संदेशों का उपयोग करना चाहते हैं, अपनी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफ़िक लाना चाहते हैं, या

संभावित ग्राहकों से प्रश्नों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं।

अगले चरण पर जाने के लिए, ऊपरी दाएं कोने में आइकन या “अगला” पर क्लिक करें।

चरण 3

इसके बाद, तय करें कि आप प्रचारित कहानी किसे पढ़ना चाहते हैं। यदि आप “स्वचालित” चुनते हैं तो

आपकी पोस्ट उन लोगों की ओर निर्देशित की जाएंगी जिनके खाते आपके वर्तमान अनुयायियों के प्रोफाइल से जुड़े हैं।

चरण 4

यह तय करने के लिए स्लाइडर को समायोजित करें कि आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज (बजट) को

बढ़ावा देने के लिए कितना पैसा खर्च करना चाहते हैं

और यह कितने दिनों तक चलना चाहिए (अवधि)।

फिर, ऊपरी दाएं कोने में प्रतीक पर क्लिक करके “अगला” चुनें।

चरण 5

आप इस अंतिम चरण में अपने Instagram स्टोरी प्रचार की समीक्षा कर सकते हैं।

यदि आपका व्यवसाय खाता किसी Facebook व्यवसाय से कनेक्ट नहीं है,

तो आपको पहले “भुगतान” अनुभाग में भुगतान राशि जोड़नी होगी.

उसके बाद, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “प्रोत्साहन बनाएँ” पर क्लिक करें।

एक बार जब Instagram ने समीक्षा कर ली और उसे स्वीकृति दे दी,

तो आपके Instagram स्टोरी विज्ञापन चलना शुरू हो जाएँगे।

24 घंटों के बाद, आपकी प्रोफ़ाइल से कहानी गायब हो जाएगी।

फिर भी, यह आपके द्वारा निर्दिष्ट समय सीमा के लिए प्रचारित कहानी के रूप में चलती रहेगी।

3. Twitter (Social Networking Sites)

Facebook की तुलना में, Twitter की करैक्टर लिमिट के कारण ब्लॉग का ट्विटर पर

प्रमोट करना थोड़ा कठिन होता है।

ट्विटर आपके लिए उपयोगी हो सकता है

यदि आप कम से कम संभव शब्दों का उपयोग करके एक आकर्षक विवरण बना सकते हैं।

अपने ट्विटर खाते के निर्माण के बाद, आपको अपना फोल्लोवेर बढ़ाने  के लिए काम करना चाहिए

और ब्लॉगिंग में रुचि रखने वाले अन्य ट्विटर उपयोगकर्ताओं का फॉलो करना चाहिए।

4. LinkedIn (Social Networking Sites)

यह एक ऐसा मंच है जहां मुख्य रूप से ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स मिल सकते हैं।

इसलिए, आपको पहले लिंक्डइन डाउनलोड करना होगा, वहां अपना प्रोफाइल बनाना होगा

और फिर अपना लिंक हमारे पास सबमिट करना होगा।

आपको शुरू में केवल थोड़ी मात्रा में ट्रैफ़िक प्राप्त होगा,

लेकिन कुछ दिनों तक इस प्लेटफ़ॉर्म पर लगातार अपना लिंक साझा करने के बाद,

आपको बड़ी मात्रा में ट्रैफ़िक प्राप्त होने लगेगा।

5. Myspace :

2005 से 2008 तक, दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Sites)

माइस्पेस, एक अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट थी।

इसे न्यूज कॉर्पोरेशन ने जुलाई 2005 में, 580 मिलियन डॉलर में हासिल किए गए थे।

जून 2006 में अधिकांश आगंतुक Yahoo और Google से आए।

यह बहुत सी चीजों को एक साथ जोड़ने का मेरा प्रयास था।

6. Forum:

फ़ोरम ब्लॉग चलने की गतिविधियों से भिन्न होते हैं क्योंकि आप वहां लेख लिख सकते हैं।

आप फ़ोरम में एक नया सूत्र शुरू करके और अपने ब्लॉग से जुड़े हुए को जोड़कर अपना संदेश लिख सकते हैं।

बैकलिंक्स प्राप्त करने के लिए आप अपने फोरम सिग्नेचर के स्थान पर अपने ब्लॉग का पता शामिल कर सकते हैं।

फ़ोरम में एक लेख पोस्ट करते समय अपनी किसी अन्य पोस्ट का लिंक शामिल करके,

आप अपने ब्लॉग पर अधिक पाठकों को आकर्षित कर सकते हैं।

आप प्रश्न-उत्तर अनुभाग में दूसरों की सहायता करने के अलावा अपने ब्लॉग से जुड़ सकते हैं।

7. Pinterest (Social Networking Sites)

ट्विटर के समान, यह सबसे अच्छा मुफ्त सोशल मीडिया टूल (Social Networking Sites) है।

Pinterest सभी निःशुल्क सोशल मीडिया टूल से ट्रैफ़िक निकालने की आपकी क्षमता के लिए एक शानदार प्लेटफ़ॉर्म है।

आप पोस्ट url के नीचे एक आकर्षक छवि या इन्फोग्राफिक डालकर इस पर ट्रैफ़िक बढ़ा सकते हैं।

8. Quora:

Quora पर ब्लॉग का मुफ्त में प्रचार करने के लिए हमें एक मंच या समूह स्थापित करना होगा।

हमारे Quora समूह के निर्माण के बाद, हम इसे बढ़ावा देते हैं और वहां गुणवत्तापूर्ण जानकारी पोस्ट करना शुरू करते हैं।

नतीजतन, Quora पर हमारे समूह में तेजी से सैकड़ों या हजारों सदस्य हैं।

लेकिन ध्यान रखें कि जब आप Quora अकाउंट के लिए शुरुआत में साइन अप करेंगे तो

आपके पास कोई समूह या फोरम शुरू करने का अवसर नहीं होगा।

आपको यह विकल्प दिए जाने से पहले आपको पहले अपनी प्रोफ़ाइल पूरी करनी होगी

और कुछ दिनों के लिए साइट का उपयोग करना होगा।

9. YouTube:

अपने ब्लॉग पोस्ट का एक YouTube वीडियो बनाएं और अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में

अपने ब्लॉग के लिंक डाले।

चूंकि, Google के बाद, YouTube सबसे लोकप्रिय वेबसाइट (Social Networking Sites) है।

चूंकि बहुत से लोग वीडियो देखने का आनंद लेते हैं। इस वजह से, आप सामग्री प्रकाशित होने के बाद

उसका वीडियो बनाकर YouTube पर साझा या प्रचारित कर सकते हैं।

10. Telegram:

टेलीग्राम भी व्हाट्सएप की तरह एक मैसेजिंग ऐप है।

आप अपने ब्लॉग पोस्ट को इस प्लेटफॉर्म (Social Networking Sites) पर शेयर भी कर सकते हैं।

क्योंकि अगर कोई टेलीग्राम का इस्तेमाल करता है तो यह विकल्प आपके लिए सबसे अच्छा है।

इसके लिए आपको एक टेलीग्राम चैनल बनाना होगा और उसे अपने ब्लॉगर विजिटर से जोड़ना होगा।

ताकि जब भी आप टेलीग्राम पर पोस्ट का लिंक शेयर/प्रमोट करें तो आप वहां से सीधे पोस्ट पढ़ने आ सकें।

11. Slideshare:

स्लाइडशेयर एक शानदार और थोड़ी अनूठी सामग्री साझा करने वाली वेबसाइट है।

Google भी SlideShare को बहुत अच्छी रैंकिंग देता है।

स्लाइडशेयर पर साझा करने के लिए आपको अपनी नई पोस्ट को PowerPoint में बदलना होगा।

आपको अपने आर्टिकल को पावरपॉइंट में कनवर्ट करने के बाद स्लाइडशेयर पर अपलोड करना चाहिए।

यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके ब्लॉग पर बहुत सारे विज़िटर आएंगे।

और आपके नए ब्लॉग पोस्ट का बहुत अच्छा प्रचार हो जाएगा।

12. Digg:

अपने नए ब्लॉग पोस्ट को फ्री में प्रमोट करने के लिए यह एक बेहतरीन नेटवर्क (Social Networking Sites) भी है।

डिग की वेबसाइट पर जाएं और एक नया अकाउंट बनाएं

और वहां अपने नए ब्लॉग पोस्ट का लिंक सबमिट करें।

Digg को अपना नया पोस्ट सबमिट करना बहुत आसान है।

अधिक से अधिक ब्लॉगर Digg पर अपना ब्लॉग पोस्ट लिंक सबमिट करते हैं।

आप भी डिग करने से न चूकें, बल्कि अपनी हर पोस्ट का लिंक यहां सबमिट करें,

इससे ट्रैफिक बढ़ाने में मदद मिलेगी।

ऐसा करने से आपके ब्लॉग का बड़े पैमाने पर प्रचार होगा

और आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक भी आएगा।

13. Delicious:

Delicious पर  पहले आपको एक अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके बाद अपने ब्लॉग पोस्ट को यहाँ शेयर कर सकते हो 

और  इस पर अपनी नई blog post को शेयर करना भी बहुत आसान है।

14. Scoop it:

इसके द्वारा आप अपने नए ब्लॉग पोस्ट को एक ऐसी वेबसाइट पर प्रमोट कर सकते हैं

जो बिलकुल मुफ्त है। आपको पहले इस साइट पर एक प्रोफ़ाइल बनाना होगा। 

फिर आप अपने Scoop.it प्रोफाइल के साथ अपने रीसेंट ब्लॉग पोस्ट को  साझा कर सकते है।

यह आपके सबसे ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करने का एक बहुत ही सरल और कुशल तरीका है।

Scoop.it पर अपने नए ब्लॉग पोस्ट का प्रचार करने से आपको अच्छा ट्रैफिक मिलता है।

15. Tumblr:

Tumblr एक अलग सोशल शेयरिंग प्लेटफॉर्म (Social Networking Sites) है जिसका हम उपयोग करते हैं।

इसमें भी हर महीने लाखों आगंतुक मिलते हैं।

इस पर अपनी पोस्ट का विज्ञापन करने के दो तरीके हैं।

डायरेक्ट लिंक शेयर करना पहला तरीका है। ऐसा करने के लिए आपको पहले Tumblr खोलना होगा।

लिंक का विकल्प होम पेज पर उपलब्ध है।

पोस्ट का URL साझा करने के लिए आपको उस पर क्लिक करना होगा।

अब आपको टैग भरना होगा और अपने URL के लिए एक विवरण बनाना होगा।

पोस्ट के शीर्ष पर अंतिम क्लिक किया जाना चाहिए।

दूसरी विधि के लिए आपको टेक्स्ट का उपयोग करना होगा, एक संक्षिप्त लेख लिखना होगा,

और टुकड़े के भीतर अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक प्रदान करना होगा।

अंतिम चरण पोस्ट पर क्लिक करना है।

वर्डप्रेस और ब्लॉगर के समान, Tumblr भी  एक लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है।

ब्लॉगर के समान, Tumblr एक मुफ़्त वेबसाइट है

जिसका उपयोग आप वहाँ एक ब्लॉग शुरू करके कर सकते हैं।

आपके अपने ब्लॉग पर आर्टिकल प्रकाशित होने के बाद आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Tumblr पर शेयर कर सकते हैं।

इसके अलाबे, आप इसका उपयोग अपने ब्लॉग पर उच्च-गुणवत्ता वाला ट्रैफ़िक लाने के लिए कर सकते हैं।

16. Medium:

आप अपने ब्लॉग का प्रचार माध्यम पर भी कर सकते हैं।

माध्यम पर ब्लॉग का प्रचार करने से आपको अच्छा खासा ट्रैफिक मिलेगा।

माध्यम पर ब्लॉग का प्रचार करने के लिए आपको माध्यम पर एक प्रोफ़ाइल बनानी होगी,

फिर माध्यम पर नियमित रूप से अपना लेख प्रकाशित करते रहें

और बीच-बीच में अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं।

आप इन्हें भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं

भारत का सबसे लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग कौन है? (Who is the most popular Hindi blog in India?)

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है? यह कैसे काम करता है ?

कंप्यूटर वायरस क्या है ? इसको रिमूव करने के क्या उपाय है ?

SEO क्या है ? वेबसाइट की रैंकिंग और ट्रैफिक बढ़ने में किस प्रकार हेल्प करता है ?

कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर कितने प्रकार का होता है।

2022 में Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?

 आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को पढ़ सकते है।

The post ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social Networking Sites to Increase Blog Traffic): appeared first on Learn With Vikas.

]]>
https://learnwithvikas.com/social-networking-sites/feed/ 0 2139
भारत में शीर्ष हिंदी ब्लॉग (top hindi blog in india) https://learnwithvikas.com/hindi-blog/ https://learnwithvikas.com/hindi-blog/#respond Wed, 28 Dec 2022 11:13:32 +0000 https://learnwithvikas.com/?p=2108 Hindi Blog (हिंदी ब्लॉग): आज कल एक से एक हिंदी ब्लॉग उपलब्ध है लेकिन बहुत से लोग को ये पता नहीं होता है जिनकी वजह से वह नयी चीजों को नहीं सिख पाते। अगर आप कुछ नया सिखने में रूचि रखते है तो आपको ये सब ब्लॉग के बारे में पता होना चाहिए। मैंने ऐसे […]

The post भारत में शीर्ष हिंदी ब्लॉग (top hindi blog in india) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
Hindi Blog (हिंदी ब्लॉग): आज कल एक से एक हिंदी ब्लॉग उपलब्ध है

लेकिन बहुत से लोग को ये पता नहीं होता है जिनकी वजह से वह नयी चीजों को नहीं सिख पाते।

अगर आप कुछ नया सिखने में रूचि रखते है तो आपको ये सब ब्लॉग के बारे में पता होना चाहिए।

मैंने ऐसे ही कुछ लोकप्रिय ब्लॉग की लिस्ट तैयार की जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। 

 भारत में बहुत सारे ब्लॉग है और एक खास केटेगरी में भी बहुत सारे ब्लॉग है जो बहुत लोकप्रिय है।

ऐसे में ये बता पाना की कौन का ब्लॉग सबसे अच्छा है ये बहुत ही मुश्किल काम है।

फिर भी मैंने अपने इस पोस्ट के माध्यम से कुछ लोकप्रिय ब्लॉग के बारे में बताने का प्रयास किया हूँ

और ब्लॉग को मैंने कुछ लोकप्रिय केटेगरी के अनुसार डिवाइड कर दिया हूँ 

जैसे Tech, Blogging & SEO, Motivational ,Health, News, Travel, Education

साथ ही मै ब्लॉग का वर्तमान Alexa Rank भी मेंशन कर रहा हूँ जो समय के साथ चेंज होता रहता है।

Hindi blog

1. Best Hindi Blog Tech (बेस्ट हिंदी ब्लॉग टेक):

Hindime:

आज इस ब्लॉग से हर कोई वाकिफ है। यहाँ आपको टॉप हिंदी टेक ब्लॉग को पढ़ने के अलावा ब्लॉगिंग

और एसईओ के बारे में भी काफी जानकारी मिलती है।

इस साइट के निर्माता (चंदन जी) और सह-संस्थापक (प्रभंजन जी) ने लोगो को सरल शब्दों में समझाया है।

इसके अतिरिक्त, इस ब्लॉग में कंप्यूटर के बारे में भी बहुत सारी जानकारियाँ  उपलबध है।

जो आपके अध्ययन के दौरान आपकी सहायता करेगा।

Hindimehelp:

HMH हिंदी की एक लोकप्रिय ब्लॉग है। यह ब्लॉग 2014 में रोहित मेवाड़ा द्वारा लॉन्च किया गया था।

आप इस ब्लॉग पर हिंदी में ब्लॉगिंग, मोबाइल टिप्स, कंप्यूटर टिप्स और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में

अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Techshole:

Techshole हिंदी के टॉप टेक्नोलॉजी ब्लॉग्स में से एक है और इसे रणजीत सिंह ने 2019 में बनाया था।

यहाँ आपको  ब्लॉगिंग, एसईओ, पैसा कमाने, एप्लिकेशन, टेक टिप्स, कंप्यूटर और कोडिंग सहित

अन्य चीजों से संबंधित जानकारियां मिलेगी।

Catchhow:

भारत के एक प्रसिद्ध ब्लॉगर मनोज सरू ने 2016 में इस हिंदी ब्लॉग को बनाया था।

 इस ब्लॉग के माध्यम से उन्होंने लोगो को तकनीक, शैक्षिक सामग्री, और स्वस्थ संबंधी जानकारियां प्रदान करते है।

Techyukti:

यह हिंदी का सबसे अच्छा टेक्नोलॉजी ब्लॉग है। और इस हिंदी ब्लॉग के निर्माणकर्ता सतीश कुशवाहा हैं।

आप इस हिंदी ब्लॉग पर नवीनतम तकनीक के साथ ही साथ फोन की समीक्षा, बेस्ट मोबाइल ऐप्स,

सॉफ्टवेयर, एंड्रॉइड टिप्स, यूट्यूब ट्रिक्स और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं  के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते

MyBigGuide:

यह हिंदी ब्लॉग, जून 2014 में स्थापित किया गया था, जो आपको तकनीक के बारे में बहुत कुछ सिखाएगा।

इसके अतिरिक्त, आप यहाँ अपनी भाषा में कंप्यूटर, ई-टूल्स और कई अन्य टिप्स और ट्रिक्स के बारे में सिख सकते है।

Computerhindinotes:

आशीष विश्वकर्मा जी ने इस हिंदी ब्लॉग वेबसाइट को जून 2017 में लॉन्च किया था।

हिंदी में तकनीक के बारे में इस ब्लॉग पर आप कंप्यूटर के बारे में जान सकते हैं।

इस हिंदी ब्लॉग पर आप डीसीए और पीजीडीसीए जैसे कंप्यूटर कोर्स की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Myhindi:

निलेश वर्मा ने इस हिंदी वेबसाइट को अगस्त 2013 में लॉन्च किया था।

यहाँ पर आप ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, इंटरनेट और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Vikashplus:

आप इस हिंदी ब्लॉग साइट पर ब्लॉगिंग, डिजाइनिंग, वर्डप्रेस, मोबाइल टिप्स और ट्रिक्स, Google AdSense,

और कई नए नए व्यावसायिक विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं,

इसका निर्माण निखिल अरोड़ा ने 2015 में किया था।

Hindi Techy:

इस हिंदी वेबसाइट अमित सक्सेना ने नवंबर 2015 में  की स्थापना की।

यहाँ आप आईटी, कंप्यूटर, सामान्य जानकारी, जॉब, एमएस एक्सेल, विंडोज 10, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

और कई अन्य तकनीकी इंटरनेट ज्ञान की जानकारी प्प्राप्त कर  करते हैं।

Techyatri:

इसका  निर्माण राहुल राजपूत ने की थी। इस ब्लॉग का  एकमात्र उद्देश्य लोगों को उनकी तकनीकी के बारे में

समाधान प्रदान करना है। उनकी टीम हमेशा जनता को सटीक और व्यापक जानकारी देने का प्रयास करती है।

वह वास्तव में हिंदी टेक ब्लॉगिंग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह ब्लॉग राहुल राजपूत ने अगस्त 2020 में शुरू किया था।

इस ब्लॉग पर वह प्रौद्योगिकी, ब्लॉगिंग, इंटरनेट, पैसा बनाने वाले स्रोत जैसे एडसेंस के बारे में जानकारी प्रदान करते है।

2. Best Hindi Blogging & SEO Blogs (सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगिंग और एसईओ ब्लॉग):

Myhindinotes:

यह ब्लॉग सबसे अच्छी हिंदी ब्लॉगिंग साइटों में से एक है। इसके निर्माणकर्ता निर्मल घिमिरे है जो,

अपने  इस हिंदी ब्लॉग साइट पर ब्लॉग, वर्डप्रेस ब्लॉगिंग और SEO का उपयोग करके

ऑनलाइन पैसे कमाने  के बारे में जानकारी प्रदान करते है।

उन्होंने यह ब्लॉग दिसंबर 2015 में बनाया था। उनका इस वेबसाइट को बनाने का मुख्य मकसद था की

हर भारतीय को ब्लॉगिंग पर सटीक और व्यापक जानकारी प्रदान किया जा सके।

HindiBlogger:

इस  वेबसाइट के संस्थापक राहुल यादव हैं। उन्होंने 2015 में एक ब्लॉगर के रूप में अपना करियर शुरू किया

और कई उतार-चढ़ाव का अनुभव करने के बाद आखिरकार उन्हें सफलता मिली।

वह अपने ब्लॉग पर ब्लॉगिंग, तकनीक और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बताते हैं।

ShoutMeHindi:

इस हिंदी ब्लॉग के संस्थापक हर्ष अग्रवाल ने लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

सिखाने के एकमात्र इरादे से इसे शुरू किया।

इसके अतिरिक्त, वह ऑनलाइन दुनिया में हो रहे परिवर्तनों के संबंध में उत्कृष्ट जानकारी प्रदान करता है।

इसके अलावा, उन्होंने ब्लॉगिंग और SEO पर कई ब्लॉग लिखे हैं।

उन्होंने हिंदी ब्लॉगिंग समुदाय पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

Supportmeindia:

इस ब्लॉग के निर्माता, जुमेदीन खान है जो  ब्लॉगिंग, ऑनलाइन आय के अवसरों

और अन्य विषयों के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए काम कर रहे हैं,

जिससे लोगो के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

उन्होंने हिंदी ब्लॉगिंग कम्युनिटी पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

Blogging Hindi:

इस हिंदी ब्लॉग का निर्माण मई 2016 में अरसद नूर ने की थी।

वह अपने ब्लॉग पर वे ब्लॉगिंग और एसईओ के बारे में हिंदी में सामग्री भी पोस्ट करते हैं।

Hindi Me Help:

इस ब्लॉग के निर्माता रोहित मेवड़ा हैं। यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप इंटरनेट के बारे में

कई तरह की चीजें सीख सकते हैं।

रोहित जी ने बहुत लंबे समय तक एक ब्लॉग बनाए रखा है।

भारतीयों को हिंदी में जानकारी देने के लिए वह लगातार तैयार रहते हैं।

Mytechnicalhindi :

इस ब्लॉग के निर्माता, अमरेश मिश्रा ने अपने दर्शकों को हिंदी में बेहतर ज्ञान प्रदान

करने के एकमात्र इरादे से इसे शुरू किया था क्योंकि हिंदी भाषा में ब्लॉगिंग के बारे में

ऑनलाइन ज्यादा उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने हिंदी ब्लॉगिंग कम्युनिटी पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

Wtechni:

वसीम अकरम द्वारा स्थापित Wtechni का मिशन राष्ट्रीय विकास को आगे बढ़ाने के लिए

जनता को प्रौद्योगिकी, करियर और इंटरनेट के बारे में शिक्षित करना है।

इस ब्लॉग को विशेष रूप से वैसे लोगो के लिए बनाया गया है,

जिनके पास  अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी की कमी है। 

इस ब्लॉग की सहायता से वह किसी भी समस्या को ऑनलाइन हल कर सकते हैं।

3. Top Motivational Hindi Blog (शीर्ष प्रेरक हिंदी ब्लॉग):

Achi khabar:

यह ब्लॉग भारत के लोकप्रिय हिंदी ब्लॉगर गोपाल मिश्रा जी का  हैं।

उन्होंने इस ब्लॉग को अक्टूबर 2010 में हिंदी में लिखना शुरू किया था।

और यह सबसे लोकप्रिय हिंदी मोटिवेशनल वेबसाइट है।

इसमें हिंदी कोट्स, हिंदी कहानियां और सेल्फ इंप्रूवमेंट के साथ-साथ गोपाल जी सेहत से जुड़ी काफी जानकारी देते हैं।

HindiSoch:

पवन कुमार की हिंदी वेबसाइट पर आप हिंदी कहानी, उद्धरण, प्रेरणा, दोहे और स्वास्थ्य के बारे में

जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

Gyani Pandit:
आपको इस हिंदी ब्लॉग साइट पर हिंदी उद्धरण, प्रेरणा, व्यक्तित्व विकास, इतिहास

और बहुत कुछ मिल सकता है।

आप इस पेज पर और भी कई विषयों पर हिंदी में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Happy Hindi:

इस हिंदी वेबसाइट पर आप अपनी हिंदी में बहुत कुछ सीख सकते हैं। 

जैसे हिंदी कहानियों, प्रेरक कोट्स , कंपनी की नई अवधारणाओं

Aapki Safalata:

यह हिंदी की शीर्ष प्रेरक वेबसाइटों में से एक  है। आप इस साइट पर जीवन, प्रेरणा,

सफलता की सलाह, आत्म-सुधार, हिंदी मुहावरों और ढेरों अन्य प्रेरणादायक सफलता

की कहानियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Achhisoch:

यह हिंदी ब्लॉग अक्टूबर 2015 में अब्दुल कादर खान द्वारा शुरू किया गया था।

इसके अतिरिक्त, वह इस ब्लॉग पर विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करता है,

जिसमें हिंदी कहानियां, हिंदी उद्धरण और आत्म सुधार शामिल हैं।

4. Top Health Hindi Blogs (शीर्ष स्वास्थ्य हिंदी ब्लॉग):

Only My Health:

इस हेल्थ ब्लॉग पर स्वास्थ्य संबंधित विषयों के बारे जानकारी प्रदान किया जाता है।

हिन्दी स्वास्थ्य ब्लॉगों की सूची में इस ब्लॉग को अत्यधिक पसंद किया जाता है।

यह ब्लॉग 2008 में शुरू किया गया था।

इस ब्लॉग पर पर हेल्थ, हेयर एंड ब्यूटी, प्रेग्नेंसी, सेक्स और रिलेशनशिप के बारे में जानकारी प्रदान करता  है।

Myupchar:

यह एक स्वास्थ्य संबंधित वेबसाइट है जो लोगो को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करती है।

इस ब्लॉग का मुख्य उदेशय यह है की स्थ्य संबंधी जानकारी होने से लोग होने वाले बीमारी से बच सकते है।

यह ब्लॉग वाकई में एक कमाल की वेबसाइट है। इसकी शुरुआत 2016 में हुआ था।

इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य, योग, फिटनेस, बीमारियों और उनके उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।

Kya Kyu Kaise:

हिंदी में यह वेबसाइट सबसे बेहतरीन घरेलू उपचार प्रदान करती है।

इस पर आयुर्वेद, गर्भावस्था, बाल और सौंदर्य, गर्भावस्था और ब्यूटी टिप्स जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान की जाती है।

5. Best Hindi News Blogs (सर्वश्रेष्ठ हिंदी समाचार ब्लॉग):

NewsTrend:

इस बेहतरीन हिंदी समाचार ब्लॉग पर आपको केवल ज्ञानवर्धक सामग्री मिलेगी।

यहाँ राजनीति, खेल, फैक्ट्स, इतिहास, लाइफस्टाइल के साथ-साथ और भी कई विषयों पर जानकारी शेयर की जाती है।

khabar.ndtv:

इस वेबसाइट पर आपको कई तरह की खबरें मिल जाएंगी।

जैसे बिजनेस, बॉलीवुड, क्रिकेट, स्पोर्ट्स, बड़ी खबरें और भी कई खबरें आप अपनी भाषा में जान सकते हैं।

Jagran:

शीर्ष हिंदी ब्लॉगों की सूची में जागरण भी सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगों में से एक है।

इस साइट पर आपको भारत की सभी जगहों की खबर मिल जाती है।

ऐसे ही कुछ लोकप्रिय कैटेगरी जैसे पॉलिटिक्स, वर्ल्ड, टेक्निकल नॉलेज, बिजनेस,

लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट के साथ-साथ और भी बहुत कुछ आपको

इस लोकप्रिय हिंदी न्यूज वेबसाइट पर मिल जाएगा।

Aajtak.intoday:

आजतक न्यूज चैनल की लोकप्रियता को देखते हुए आप इससे परिचित तो होंगे ही।

शीर्ष हिंदी समाचार ब्लॉग इस वेबसाइट को भी शीर्ष हिंदी समाचार वेबसाइट के रूप में सूचीबद्ध करता है।

Bhaskar:

यह डीपी क्रॉप लिमिटेड की वेबसाइट है, जिसके कॉर्पोरेट कार्यालय क्रमशः भोपाल, मध्य प्रदेश और गुजरात में हैं।

इस हिंदी ब्लॉग पर आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी।

आप इस पर भारत के अलावा अन्य देशों की खबरों के बारे में जान सकते हैं।

6. Top Hindi Travel Blogs (शीर्ष हिंदी यात्रा ब्लॉग):

TarunGoel:

तरुण जी का ब्लॉग भारतीय हिंदी यात्रा साइट के पाठकों को बहुत पसंद है।

आप इस पर भारत के सभी प्रसिद्ध स्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही तरुण जी इससे जुड़ी कई जीवन गाथाओं का विवरण देते हैं।

Inditales:

इस ब्लॉग पर अनुराधा गोयल भारत यात्रा, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा, यात्रा शायरी आदि सहित यात्रा संबंधी

विभिन्न विषयों पर हिंदी में जानकारी प्रदान करती हैं।

7. Best Hindi Education Blogs (सर्वश्रेष्ठ हिंदी शिक्षा ब्लॉग):

Sarkarihelp:

हिंदी शिक्षा ब्लॉगों की सूची में, यह एक बहुत अच्छा ब्लॉग है।

आप इस ब्लॉग पर परीक्षा की तैयारी, जीके/जीएस, गणित, अंग्रेजी, एसएससी

और रेलमार्ग जैसे विषयों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Taiyarihelp:

एसएससी, यूपीपीसीएस, यूपीएससी, रेलवे, वायु सेना, सीडीएस, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी व्याकरण

और ट्रिकी गणित के साथ-साथ यह हिंदी शैक्षिक वेबसाइट भूगोल के बारे में व्यापक जानकारी भी प्रदान करती है।

8. Top Mixed Content Hindi Blogs (शीर्ष मिश्रित सामग्री हिंदी ब्लॉग):

AjabGajab:

आप इस प्रसिद्ध हिंदी ब्लॉग साइट पर कोट्स, गजल, ज्योतिष, आत्म सुधार, स्वास्थ्य,

और कई अन्य विषयों सहित कई श्रेणियों पर सामग्री पा सकते हैं।

Guide2india:

यह एक बेहतरीन हिंदी ब्लॉग है। आप इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, सामान्य ज्ञान

और लघु कथाओं सहित कई अलग-अलग विषयो के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Deepawali:

इस ब्लॉग पर कई केटेगरी के बारे जानकारी प्रदान की जाती है। जैसे जीवन परिचय, पर्व, हिंदी उद्धरण,

हिंदी लेख, प्रेरणादायक हिंदी कहानियाँ, हिंदी सुविचार, स्वास्थ्य।

इस ब्लॉग का  प्राथमिक लक्ष्य है जनता तक सूचना पहुंचाना।  

Top hindi blog in india के बारे में आधीक जानने के लिए आप कमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते है।

आप इन्हें भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है? यह कैसे काम करता है ?

कंप्यूटर वायरस क्या है ? इसको रिमूव करने के क्या उपाय है ?

SEO क्या है ? वेबसाइट की रैंकिंग और ट्रैफिक बढ़ने में किस प्रकार हेल्प करता है ?

कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर कितने प्रकार का होता है।

2022 में Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?

 आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को पढ़ सकते है।

The post भारत में शीर्ष हिंदी ब्लॉग (top hindi blog in india) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
https://learnwithvikas.com/hindi-blog/feed/ 0 2108