ब्लॉग

सोशल नेटवर्किंग अपने आस पास के लोगो से जुड़े रहने के लिए

इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया साइटों का उपयोग करना है।

सोशल नेटवर्किंग का उद्देश्य सामाजिक के साथ साथ व्यावसायिक भी होता है।   

कुछ लोग सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर का उपयोग

मनोरंजन के लिए करते है और अपना कीमती समय बर्बाद कर देते है ,

जवकि बहुत से लोग इन साइटों के मदद से पैसा कमाते है।

दुनिया में सबसे पहले सोशल नेटवर्किंग का प्रयोग 1996 में हुआ था,

दुनिया की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट्स बोल्ट डॉट कॉम थी.

तो आइये आज हम दुनिया की 10 सबसे लोकप्रिय साइट्स के बारे में बतायेगे

जिससे आप अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है।  

अगर आपके पास पहले से फेसबुक एकाउंट्स है तो आप अपने ब्लॉग के नाम से पेज क्रिएट कर सकते है।

उदहारण के लिए आप learnwithvikas ब्लॉग का पेज देख सकते है ।

Table of Contents

1.फेसबुक के माध्यम से ब्लॉग का व्यूज कैसे बढ़ायें (How to increase blog views through Facebook)

इस समय सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक (facebook.com) है। 

पूरी दुनिया में इसके 2 बिलियन से अधिक लोग इसके यूजर है।

यह वास्तव में अपने ब्लॉग को प्रमोट करने सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। 

आज के समय  65 Million से अधिक व्यवसाय अपने व्यवसाय को सक्रिय रूप से

बढ़ाने के लिए फेसबुक पेज की मदद ले रहे है।

फेसबुक पर अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के तीन तरीके है।

A. पहला तरीका की आप अपने timeline पर अपने ब्लॉग के लिंक शेयर कर सकते है

जिससे की आपके दोस्तों के पास आपके ब्लॉग का लिंक पहुँच जायेगा

और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ने लगेगा। 

B . दूसरा तरीका है कि आप अपने ब्लॉग के नाम से एक पेज बना लीजिये

और उस पेज को अपने दोस्तों के बीच शेयर करे, दोस्तों को invite करें

साथ ही साथ आप अपने फेसबुक पेज का लिंक दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर कर सकते है 

जिससे आपके फोलोवर बढ़ेंगे । 

जब भी आप अपने ब्लॉग पर कोई नया पोस्ट करते है तो

उस पोस्ट का लिंक आप आपने फेसबुक पेज पर शेयर करते रहे

जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा साथ ही साथ फेसबुक पेज का  फोलोवर भी बढ़ेगा।

C. तीसरा तरीका यह की आप अपने ब्लॉग से संबंधित ग्रुप को ज्वाइन करे

और अपने ब्लॉग के पोस्ट को शेयर करते रहे

साथ ही साथ आप अपने ब्लॉग के लिए अपना खुद का फेसबुक ग्रुप बना सकते है

और आप अपने फसेऊक ग्रुप में अपने ब्लॉग के पोस्ट को शेयर कर सकते है। 

शुरू में आपने ग्रुप में कम मेंबर होने की वजह से ट्रैफिक कम आएंगे

लेकिन जैसे ही आपके ग्रुप के मेंबर की साइज बढ़ेगा आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ने लगेगा।

2. इंस्टाग्राम, ब्लॉग के व्यूज को बढ़ने में कैसे हेल्प करता है?(How does Instagram help in increasing blog views?)

Instagram एक  सोशल नेटवर्किंग साइट्स है जिसे 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger  ने लॉन्च  किया गया।

Instagram दो शब्दों से जोड़कर बनाया गया है instant+camera=instagram जिसे आप Photo share करना कह सकते है। 

इसे पहले 2010 में iOS operating system के लिए लॉन्च किया गया था

लेकिन इसके 2 साल बाद 2012 में Instagram को android operating system के लिए भी  लॉन्च किया गया था।

इसकी बढती हुई लोकप्रियता को देखकर  2012 में Facebook ने इसे खरीद लिया।

पहले  Instagram में ज्यादा features नहीं होते थे लेकिन अभी बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे,

साथ ही साथ इसमें आपको ज्यादा filters  भी देखने को मिलेंगे,

इसके अलावा अब आप इसमें  videos भी  पोस्ट कर सकते है।

इंस्टाग्राम में  लिंक शेयर करने के कुछ खास ऑप्शन नहीं देता है।

लेकिन आप अपनी Bio में ब्लॉग का लिंक लगा सकते है,

यूजर आपकी Bio के लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर पहुँच जायेगा और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा।

इससे वह user आपकी वेबसाइट पर चला जायगा और आपको ट्रैफिक मिलना शुरू हो जायगा।

इंस्टाग्राम स्टोरी  में आप अपनी ब्लॉग से संबंधित कुछ Information लिख सकते है

और साथ ही आप अपने ब्लॉग का नाम लिख सकते है।

जब लोग आपके  इंट्राग्राम स्टोरी को देखेंगे तो उसके मन में पूरा आर्टिकल पढ़ने की रूचि बढ़ेगी

और वह आपके द्वारा दिए गए ब्लॉग के नाम को सर्च कर आपके ब्लॉग तक पहुँच जायेगा

जिससे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ेगा।

आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी वेबसाइट का लिंक भी लगा सकते है

लेकिन उसके लिए आपके फोलोवर की संख्या 10K होना जरुरी है

इंस्टाग्राम रील की reach पोस्ट से ज्यादा होती है इसलिए आपको अपने आर्टिकल से सम्बंधित रील्स बनानी चाहिए।

रील्स बनाने के बाद आप अपने वीडियो और डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग का नाम  Mention कर दे।

अगर लोगो को आपकी रील्स पसंद आएगी तो वह आपकी रील्स पर mention ब्लॉग के नाम से सर्च कर

आपके ब्लॉग तक पहुँच जायेगा।

इसके अलाबे अपनी प्रत्येक पोस्ट और रील्स में हैशटैग्स लगाये जो अभी ज्यादा वायरल हैशटैग्स हो।

आप अपनी पोस्ट का लिंक अपने Follower को Direct भी शेयर  कर सकते है ।

लेकिन ध्यान रहे  ज्यादा लिंक शेयर न करे नहीं तो इंस्टाग्राम इसको स्पैम समझ कर

आपका अकाउंट को ससपेंड भी कर सकता है।

इंस्टाग्राम के अंदर एक Feature होता है जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम को फेसबुक से लिंक कर सकते है।

इससे  जब आप इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी पोस्ट करेंगे वह Automatically फेसबुक पर भी पोस्ट हो जायगी

और दोनों तरफ से ट्रैफिक आएगा।

अगर आप इंस्टाग्राम से Paid मेथड के माध्यम से ट्रैफिक लाना चाहते है तो आप इंस्टाग्राम Ads का प्रयोग कर सकते है।

इंस्टाग्राम में दो तरह के अकाउंट होते है एक पर्सनल अकाउंट और दूसरा प्रोफेशनल अकाउंट।

Personal Account में भी दो प्रकार के अकाउंट होते हैं।

एक Public Account और दूसरा Private Account है।

ठीक ऐसे ही प्रोफेशनल अकाउंट में भी दो प्रकार के अकाउंट होते हैं एक Creator Account और दूसरा Bussiness Account होता है।

3. ट्विटर, ब्लॉग के व्यूज को बढ़ने में कैसे हेल्प करता है (How does Twitter help in increasing blog views?)

Twitter आज के समय बहुत लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट्स है

इस पर जिसके जितने फोलोवर होंगे उसके ब्लॉग पर उतने ज्यादा ट्रैफिक होंगे।

इस पर आप अपना एक अकाउंट बना कर अपने ब्लॉग के लिंक शेयर कर सकते है,

साथ ही साथ आप अपने ब्लॉग से सम्बंधित दूसरे प्रोफाइल के ट्वीट में कमेंट करके

अपने ब्लॉग के लिंक को शेयर कर सकते है जिससे की आपके ब्लॉग के ट्रैफिक बढ़ेंगे। 

उदाहरण के लिए आप learnwithvikas का ब्लॉग पेज (https://twitter.com/learnwithvikas) देख सकते है।

Twitter को 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, and Evan Williams ने बनाया।

Jack Dorsey जिन्होंने सबसे पहली बार इसके बारे में विचार किया था

उनका कहना है की वो इसे actually एक ऐसी service बनाना चाहते थे 

जो की अपने users को एक ऐसा platform प्रदान करे  जिसमे उनके विचार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके।

लेकिन  इसमें केवल 140 characters की text या उससे कम की ही आप लिख सकते हैं.

मतलब की Twitter चाहता है की जो भी information हो वो ज्यादा बड़ी  नहीं हो,

बल्कि ये short और informative होनी चाहिए.

Users इसमें एक दुसरे को “follow” करते हैं जिससे ये एक दुसरे के साथ communicate कर सके।

Twitter पर tweet करने से इसे Tweeting कहा जाता है.

इसका मतलब है की short messages को send करना उन सभी लोगों को

जो की आपको follow कर रहे हैं Twitter पर. लोग अक्सर उन्हें ही follow करते हैं

जिन्हें वो पसदं करते हैं, या उनकी बातें उन्हें पसदं आती है

इसलिए उनसे connected रहने के लिए वे उन्हें follow करते है। 

Twitter का नाम पहले “Twitch” रखा गया था, बाद में ये Twitter बन गया। 

इसका मतलब होता है ‘बहुत तेजी से बातें करना वो भी nervous और trivial way में

Twitter का Full Form है “Typing what i’m thinking that everyone’s reading”

4. लिंकेडीन पर ब्लॉग पोस्ट को कैसे शेयर करें (how to share a blog post on linkedin)

LinkedIn  अपने ब्लॉग को प्रमोट करने का एक अच्छा सोशल नेटवर्किंग साइट्स है।

इसमें आप अपनी एक आकर्षक प्रोफाइल बनाये और अपने ब्लॉग से सम्बंधित लोगो को फॉलो करे

साथ ही उनकी द्वारा दी गयी जानकारी को पढ़े। 

साथ ही साथ  अपने ब्लॉग से संबधित ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने ब्लॉग के पोस्ट को शेयर करे

जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा। 

जैसे जैसे आपका फोलोवर बढ़ेगा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ने लगेगा। 

आप उदहारण के लिए हमारे लिंकडिन पेज को देख सकते है।

5. यूट्यूब पर ब्लॉग के नाम से चैनल बना कर ब्लॉग को प्रमोट करें (Promote the blog by creating a channel in the name of the blog on YouTube)

YouTube आज से बहुत ही लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट्स है यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है

यूट्यूब अमेरिका की वीडियो अपलोड करने वाला प्लेटफॉर्म है,

जिसमें आप वीडियो को  देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं।

इसे पेपैल के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर

फरवरी 2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया।

इस पर ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए आप अपने ब्लॉग से सम्बंधित एक यूट्यूब चैनल बना सकते

और अपने वीडियो को अपलोड करने के साथ वीडियो के डिस्क्रिप्शन में

अपने ब्लॉग के लिंक शेयर कर सकते है।

इस पर जितने ज्यादा आपके सब्सक्राइबर होंगे उतने ज्यादा आपके यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर ट्रैफिक आएंगे ।

ब्लॉग

6. पिनटेरेस्ट (Pinterest):

Pinterest भी एक लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट्स है

जहाँ मुख्यत Image, Infographic और GIF शेयर करते हैं।

आप भी ब्लॉग के इमेज को पिन करके अच्छा ट्रैफिक ला सकते है।

यह भी ब्लॉग को प्रमोट करने का अच्छा तरीका है क्यूँकि इसके बहुत सारे content  Search Engine में भी Rank करते है।

आप चाहे तो हमारा लिंकेडीन पेज(https://www.linkedin.com/in/learnwithvikas/) को विजिट कर सकते है।

7. व्हाट्सप्प (Whatsapp):

यह एक मैसेजिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर के लोग बड़ी संख्या में करते हैं।

Brian Acton और Jan Koum, WhatsApp के founder है ।

इन्होने 2009 में साथ मिलकर इस app को बनाया था जिसे बाद में अमेरिकी कंपनी, फेसबूक ने खरीदा लिया

पहले इसका इस्तेमाल सिर्फ लोग परिवार और दोस्तों के बीच बात करने के लिए करते थे।

लेकिन आज इसका इस्तेमाल व्यावसायिक भी होंने लगा है। 

इसमें आप अपने ब्लॉग का लिंक डायरेक्ट अपने कांटेक्ट लिस्ट में शामिल लोगो के साथ कर सकते है

साथ ही व्हाट्सप्प ग्रुप भी बना सकते है उसमे लोगो को ऐड करना है

उसके बाद जैसे ही कोई नया पोस्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हो

उसका लिंक अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर कर देना है

लोग आपके लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग तक पहुँच जायेगे।

8. क्वोरा (quora):

Quora एक बहुत ही लोकप्रिय प्रश्न-उत्तर वाली वेबसाइट है,

जिसमें लोग प्रश्न पूछ सकते हैं, उत्तर दे सकते हैं और उसमें परिवर्तन भी कर सकते हैं।

इस पर सामग्री का प्रत्येक भाग यूजर द्वारा निर्मित किया जाता है,

मतलब कि यह यूजर के  द्वारा संपादित और व्यवस्थित किया जाता है और यूजर ही इसका उपयोग करते हैं।

इसका प्रकाशन क्वोरा इंक ने किया था, जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में स्थित है।

इस पर ब्लॉग को शेयर करने के लिए पहले अपना एक अकॉउंट बनाना पड़ेगा

उसके बाद आप अपने ब्लॉग से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं

और अपने ब्लॉग के लिंक को अपने उत्तर में शेयर कर सकते है।

अगर आपका उत्तर अच्छा होगा तो आपके उत्तर को पढ़ने वाले लोग

आपके दिए गए लिंक की मदद से आपके ब्लॉग तक पहुँच जाएंगे।

लेकिन ध्यान रहे की  Quora में अपने लिंक को ज्यादा शेयर नहीं करे

नहीं तो आपके प्रोफाइल को स्पैम समझकर ब्लॉग कर दिया जायेगा।

Quora में अपने प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाये, तभी लोग आप पर विश्वास करेंगे और आपके ब्लॉग को विजिट करेंगे।

यहाँ आप हमारी ब्लॉग के क्वोरा पेज(https://learnwithvikas.quora.com/) को देख सकते है।

9. मेडियम (Medium):

Medium  भी एक अच्छा सोशल नेटवर्किंग साइट्स है

जिसके लाखो यूजर है, Medium पर भी आप अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है।  

इस पर ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए आपको पहले Medium पर अपनी एक प्रोफाइल बनानी पड़ेगी

आप इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग पोस्ट कर सकते है और ब्लॉग का कैनोनिकल सबमिट कर सकते है।

जिससे की आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा। 

यहाँ आप हमारी ब्लॉग के मेडियम पेज(https://medium.com/@learnwithvikas22) को देख सकते है।

10. टम्बलर (Tumblr)

Tumblr के भी लाखो यूजर है। इसमें दो तरिके से अपने पोस्ट को प्रमोट कर सकते है।

सबसे पहले आपको टम्बलर की Websites पर जाके अपने ब्लॉग के नाम से अकाउंट बनाना होगा।
आप अपने गूगल अकाउंट के जरिये भी डायरेक्ट signin कर सकते है।

पहला तरीका है Tumblr  के होम पेज पर  अपने ब्लॉग के पोस्ट के लिंक  शेयर कर सकते है।

दूसरा तरिके है की  एक छोटा सा  आर्टिकल create करना है और अपने आर्टिकल में अपनी ब्लॉग पोस्ट का लिंक देना है।

Tumblr एक free microblogging  सोशल नेटवर्किंग साइट्स  है

मतलब इस पर आप फ्री में अपने ब्लॉग को पोस्ट कर सकते हैं और

अपना वेब पेज क्रिएट कर सकते हैं साथ ही साथ Tumblr पर आप अपने blog को promote भी कर सकते हैं ।

इसकी शुरुआत  2007 में डेविड कार्प द्वारा की गई थी Tumblr आपको शॉर्ट-फॉर्म ब्लॉग में मल्टीमीडिया और अन्य सामग्री पोस्ट करने की अनुमति देती है

Twitter , Facebook , pintrest की तरह ही Tumblr भी एक प्रकार की free सोशल मीडिया साइट्स है।

मतलब आपको Tumblr का उपयोग करने के लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ते है

और Tumblr का प्रयोग कर आप अपनें ब्लॉग को पोस्ट कर सकते हैं ।

Tumblr ek microblogging platform है किन्तु इस पर आप अपने ब्लॉग को आकर्षक बनाने के लिए images , audio , video , text का प्रयोग भी कर सकते हैं

और साथ ही साथ आपने वेब पज को भी आकर्षक रूप से बना सकते हैं

हालांकि भारत में अभी इसका इस्तेमाल कम ही होता है

और भारत में अभी इसकी  लोकप्रियता इतनी नहीं है

किन्तु फ्री ब्लॉगिंग करने के लिए टंबलर भी एक अच्छा प्लेटफार्म है ।


आप इन्हें भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है? यह कैसे काम करता है ?

कंप्यूटर वायरस क्या है ? इसको रिमूव करने के क्या उपाय है ?

SEO क्या है ? वेबसाइट की रैंकिंग और ट्रैफिक बढ़ने में किस प्रकार हेल्प करता है ?

कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर कितने प्रकार का होता है।

2022 में Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?

 आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को पढ़ सकते है।

By Vikas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *