Cristiano Ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) पुर्तगाल  के फूटबाल खिलाडी है।

वह पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम  और  मैन्चेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब  के लिए खेलते है।

वह अभी तक 1.24 बिलियन डॉलर (9376 करोड़ रुपए) से ज्यादा  की कमाई कर चुके है

और अभी दुनिया के सबसे आमिर खिलाड़ियों में एक है।

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स ( 507 मिलियन ) है।

रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) बहुत छोटी उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। 

उसने अपनी शानदार खेल के माध्यम से,लोगों के दिलों में जल्दी ही अपनी जगह बना ली। 

उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के कारण 18 साल की छोटी उम्र में उन्हें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों में खेलने का मौका मिला।

जीवन के शुरुआती दिनों में रोनाल्डो को परिवार की गरीबी के कारण आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था

लेकिन उनकी लगातार कड़ी मेहनत, लगन ने उन्हें आज दुनिया के बेस्ट फुटबॉल प्लेयर बना दिया।

आज के इस आर्टिकल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे सम्पूर्ण जानकारी साझा करेंगे तो चलिए शुरू करते है। – 

Table of Contents

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म और परिवार (Cristiano Ronaldo Birth and Family):

इनके पिता का नाम जोस डिनिस अवीयरो है, जो कि नगर पालिका में बतौर एक माली के रूप में कार्य किया करते थे। 

इनकी माता का नाम मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस अवीयरो है और वो घरों में जाकर खाना बनाने का काम करती थी।

रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के परिवार में इनके माता पिता के अलावा इनका एक भाई

और दो बहनें भी हैं और ये अपने भाई बहनों में से सबसे छोटे हैं।

रोनाल्डो के कुल चार बच्चे हैं जिनमें से इनके सबसे बड़े बेटे का नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर है।

इनके इस बेटे का जन्म 17 जून, 2010 में हुआ था।

हालांकि इनके बेटे की मां कौन हैं इसके बारे में रोनाल्डो ने कभी भी खुलासा नहीं किया है।

रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के अन्य बच्चों के नाम मातेओ (Mateo), ईवा मारिया (Eva Maria)

और अलाना मार्टिनेज (Alana Martinez) है।

मातेओ (Mateo) और ईवा मारिया (Eva Maria) रोनाल्डो के जुड़वा बच्चे हैं,

जिनका जन्म 8 जून, 2017 को सरोगेसी के जरिए हुए था। 

जबकि इनकी बेटी अलाना मार्टिनेज का जन्म 12 नवंबर 2017 को हुआ था

और इनकी बेटी की मां इनकी वर्तमान की गर्लफ्रेंड है।

Cristiano Ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का क्लब कैरियर (Cristiano Ronaldo Club Career):

2007-08  के सीजन में  इंग्लिश पावरहाउस मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ गोल्डन शू पुरस्कार  का ख़िताब अपने नाम किया।

2008 में युनाइटेड को चैंपियंस लीग का ख़िताब  दिलाया और 2007-08  के सीजन के लिए  वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का ख़िताब जीता।

2009  में भी युनाइटेड को चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुँचाया लेकिन फाइनल में बार्सिलोना से हर गया।

इसके बाद रोनाल्डो स्पेन के रियल मैड्रिड के साथ 131 मिलियन डॉलर के साथ शामिल हो गया।

वह 2010-11 सीज़न के दौरान ला लीगा के इतिहास में सबसे अधिक गोल (40) किये : He scored the most goals (40) in the history of La Liga during the 2010–11 season.

2011-12 में रोनाल्डो ने मैड्रिड के साथ ला लीगा चैंपियनशिप का ख़िताब जीता

और 46 गोल के साथ व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गोल किया।

2013  में  मैड्रिड और पुर्तगाली राष्ट्रीय टीम के साथ कुल 66  गोल किये और  अपना दूसरा फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का ख़िताब जीता।

2014 में 52 गोल के साथ  मैड्रिड को चैंपियंस लीग का खिताब दिलाया

और एक बार फिर बैलन डी’ओर पुरस्कार का ख़िताब जीता।

2010 से फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर ख़िताब को  बैलन डी’ओर पुरस्कार कहा जाने लगा।

2015-16 में 35 गोल के साथ रियल को चैम्पियन बनाया और 2016 में अपना चौथा बैलन डी’ओर ख़िताब जीता।

2016-17 में भी 42 गोल के साथ रोनाल्डो ने  रियल को चैम्पियन बनाया और अपना पांचवां बैलन डी’ओर ख़िताब जीता।

2017-18 में 44 गोल के साथ वह  रियल को लगातार तीसरी बार चैम्पियन बनाया।

जुलाई 2018 में  वह इतालवी बिजलीघर जुवेंटस के साथ 132 मिलियन डॉलर के साथ 4 साल का अनुबंध किया।

बाद में वह जुवेंटस को छोड़ मैनचेस्टर यूनाइटेड  में लौट आये लेकिन यूनाइटेड के साथ दूसरा कार्यकाल उतना अच्छा नहीं रहा।

नवंबर 2022 में वह अनुबंध समाप्त कर दिसंबर 2022  में सऊदी अरब के क्लब अल नास्र में शामिल हो गए।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर (Cristiano Ronaldo International Career):

अगस्त 2003 में रोनाल्डो को पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम में जगह मिला।

2006 के फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल के चौथे स्थान पर रहने वाले प्रमुख खिलाड़ी बने और उन्हें 2008 में पुर्तगाल राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनने का अवसर मिला।

2014 के फीफा वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उनकी टीम ग्रुप-स्टेज के मुकाबले में ही संघर्ष करती रही।

2016 में  वह पुर्तगाल को यूरोपीय चैंपियनशिप का ख़िताब दिलाया जो की देश का पहला प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खिताब था।

2018 के फीफा वर्ल्ड कप में वह शानदार प्रदर्शन किया 4 मैचों में 4 गोल किये और पुर्तगाल को नॉकआउट दौर में पहुँचाया।

4  साल बाद रोनाल्डो पांच अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले पहले खिलाडी बने।

2022 के फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ उनका 2022 के फीफा वर्ल्ड कप(2022 FIFA World Cup) जितने का सपना खत्म हो गया।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कैरियर (Cristiano Ronaldo Career):

रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)  8 साल की उम्र में Andorinha Sport Club में शामिल हो गए

और अपने खेल को बेहतर करने में लग गए।  उसके बाद 1995 में वह पुर्तगाल का नेशनल क्लब में शामिल हो गए।

12 साल की उम्र में Sporting CP  से जुड़े और अपने होम टाउन से  लिस्बन से Alcochete  में शिफ्ट हो गए।

वहां और भी बेहतर खिलाड़ी बन गए थे।

14 वर्ष की उम्र में वह सोच लिया था की उनको एक फुटबॉलर ही बनना है।

फिर वह अपनी माँ की सलाह पर पढ़ाई छोड़ दी और फुटबॉल को ही अपना करियर बनाया।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड (Cristiano Ronaldo Record):

बैलन डी’आर (Ballon d’Or) अवार्ड फुटबॉल खेल जगत का सबसे उच्च अवार्ड है।

इस अवार्ड को क्रिस्टियानो (Cristiano Ronaldo) ने कुल पांच बार जीता हुआ है

और इसी के साथ वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच बार ये अवार्ड जीत रखा है।

पांच बार वर्ल्ड सॉकर प्लेयर ऑफ द इयर पुरस्कार जीतने का भी रिकॉर्ड क्रिस्टियानो के नाम है।

वह पहले ऐसे फुटबॉलर भी हैं जिन्होंने प्रोफेशनल लीग के लगातार दो सत्रों में 40 गोल किए हुए हैं।

वह लगातार शीर्ष -5 लीग में 50 गोल किए हुए हैं और इनका ये रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड (Cristiano Ronaldo Girlfriends):

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का नाम कई लड़कियों के साथ जोड़ा गया है

और वह कई अभिनेत्रियों और मॉडल्स को डेट भी किया हुआ है।

उनकी कई सारी गर्लफ्रेंड रहे चुकी हैं और इनकी गर्लफ्रेंड के नाम इस प्रकार हैं,

करीना फेरो (पुर्तगाली मॉडल), जॉर्डन जाडेल (ब्राजील मॉडल), मेर्चे रोमेरो (पुर्तगाली मॉडल),

सोराया चाव्स (पुर्तगाली मॉडल), मिया जुडेकन, जेम्मा स्टोरे, टाइस, जेम्मा एटकिन्सन (ब्रिटिश सुपरमॉडल),

बिपाशा बसु, नेरेडा गैलार्डो, पेरिस हिल्टन, किम कर्दाशियन, इरीना और जॉर्जिना रोड्रिगेज।

इस वक्त क्रिस्टियानो, जॉर्जिना रोड्रिगेज को डेट कर रहे हैं और इन दोनों को सबसे पहले

एक साथ साल 2016 में देखा गया था।

जॉर्जिना रोड्रिगेज का रिलेशनशिप क्रिस्टियानो के साथ साथ उनके बच्चों के साथ भी काफी अच्छा है

और अक्सर इन्हें क्रिस्टियानो के बच्चों के साथ देखा गया है।

इसके अलावा ये क्रिस्टियानो के एक बच्चे की मां भी हैं।

माना ये भी जा रहा है कि वह जल्द ही जॉर्जिना रोड्रिगेज से विवाह भी करने वाले हैं

और हाल ही में क्रिस्टियानो की मां ने भी एक इंटरव्यू में क्रिस्टियानो के जल्द ही शादी करने की हिंट दी थी।

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की संपत्ति (assets of cristiano ronaldo) :

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की कुल संपत्ति तकरीबन 800 मिलियन डालर है

जिन की भारतीय रुपयों में कीमत तकरीबन 6087 करोड़ रुपए होगी।

अगर बात करें क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की सैलरी की तो उन्हें हर साल तकरीबन 820 करोड रुपए सैलरी के रूप में मिलते हैं।

यानी कि अगर महीने की कमाई की बात करें तो वह हर महीने तकरीबन 68 करोड रुपए की कमाई करते है।

और इसी आधार पर अगर एक दिन की बात करें तो वह रोज लगभग 3.15 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं

या फिर यूं कह लीजिए के वह हर महीने 3 करोड़ से अधिक पैसा कमाते हैं।

हालांकि विश्लेषकों की अलग-अलग रिपोर्ट में रोनाल्डो की नेटवर्थ और कुल संपत्ति को लेकर काफी अंतर भी है।

फोर्ब्स के अनुसार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की नेटवर्थ 490 मिलियन US डालर है।

हालांकि चेक नॉलेज नाम की एक वेबसाइट के अनुसार साल 2022 में रोनाल्डो की नेटवर्थ से तकरीबन 690 मिलियन यूएस डॉलर के करीब है।

अगर दिसंबर 2022 की बात करें तो वेल्थीगोरिल्ला वेबसाइट रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो की नेटवर्थ तकरीबन 500 मिलियन डॉलर है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो से जुड़े फैक्ट (facts about cristiano ronaldo):

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)  का नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्डो रीगन के नाम से लिया गया है.

वह आज तक शराब का सेवन नही किया क्योंकि उनके पिताजी शराब का अधिक सेवन करते थे जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी.

वह रक्त दान करने में सबसे आगे है इसलिए वो हमेशा गलत चीजों से दूर रहते है.

रोनाल्डो जब छलांग लगते है तो उस समय टाइगर से कई ज्यादा ताकत लगते है।

वह दुनिया के सबसे महंगे खिलाडियों में से एक है।

FAQ

रोनाल्डो कौन है? – Who is Ronaldo?

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी है जो पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम से खेलते हैं।

रोनाल्डो का पूरा नाम क्या है? – What is Ronaldo’s full name?

उनका पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोस सैंटोस अवेइरो(cristiano ronaldo dos santos aveiro) है।

दुनिया के नंबर वन फुटबॉलर कौन है? – Who is the number one footballer in the world?

पुर्तगाल के क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने 196 मैचों में 118 गोल कर पुरुषों के फुटबॉल में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल किए हैं। 2003 में पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण करने के बाद से क्रिस्टियानो रोनाल्डो नियमित रूप से गोल कर रहे हैं और उनके नाम 10 हैट्रिक भी दर्ज हैं, जो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भी सबसे अधिक है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कुल संपत्ति 2022 में कितनी है? (How much is Cristiano Ronaldo’s net worth in 2022?)

उनकी कुल कमाई 800 मिलियन डॉलर (करीब 6087 करोड़ रुपए) है।

रोनाल्डो कैसे फेमस हुआ? (How did Ronaldo become famous?)

महज आठ साल की उम्र में वह लोकल टीम के लिए फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था।

उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उनका चयन वर्ल्ड अंडर-17 टीम में हो गया।

उनकी प्रतिभा कम उम्र में ही दिखने लगी थी।

CR7 का मतलब क्या है? : What does CR7 mean?

CR7 का मतलब फुटबॉल खिलाड़ी Cristiano Ronaldo से है जो 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं, इसीलिए यह उनका उपनाम भी है।

इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के कितने फॉलोवर्स हैं? -cristiano ronaldo instagram followers

इस समय Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 507 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कितने बच्चे हैं? – How many children does Cristiano Ronaldo have?

Cristiano Ronaldo 2 बेटे और 2 बेटियों के पिता हैं।

2010 में वो पहली बार क्रिस्टियानो जूनियर(cristiano ronaldo jr.) के पिता बने थे। 

हालांकि वो अपने पहले बच्‍चे की मां का नाम उजागर नहीं किया है।

रोनाल्डो अपनी पत्नी से कैसे मिले? – How did Ronaldo meet his wife?

वह अपनी पत्नी से 2019 में ITV के साथ एक स्पष्ट साक्षात्कार में मिले.

आप इन्हें भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं

आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को hindi में पढ़ सकते है।

By Vikas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *