IBPS एग्जाम

IBPS एग्जाम बैंक में नौकरियों की तलाश करने वालों के लिए इतनी महत्वपूर्ण क्यों है?

आज के समय में बहुत सारे युवा अपना career banking क्षेत्र में बनाना चाहते हैं ।

उनका dream होता हैं की वह bank में job करके अपना future बनाएंगे। 

लेकिन बहुत सारे लोग कोर्स को लेकर confused हो जाते है।

उन्हें यह समझ में नहीं आता हैं की हम कौन सा कोर्स करे जिससे की बैंक में नौकरी लग सके।

IBPS एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म हैं ।

यह banking के क्षेत्र में युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करता आया हैं ।

IBPS लगभग प्रत्येक वर्ष पदों पर भर्ती के लिए national level की परीक्षा आयोजित करवाता हैं ।

जिसके लिए हर वर्ष लगभग 15 से 20 लाख छात्र इस परीक्षा के लिए apply करते हैं ।

बैंकिंग उद्योग में कई युवाओं को रोजगार मिल सकता है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भर्ती के लिए IBPS परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है ।

बैंकों के आधार पर, IBPS बैंक परीक्षाओं के अलग-अलग पाठ्यक्रम(syllabus) होते हैं।

बैंकिंग नौकरियों के क्षेत्र में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए

आईबीपीएस बैंकिंग परीक्षा एक महत्वपूर्ण परीक्षा है।

बैंक में नौकरी चाहने वालों के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है।

क्योंकि बैंक हमारी अर्थव्यवस्था का सबसे आवश्यक हिस्सा हैं।

बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाकर आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

Table of Contents

आईबीपीएस क्या होता है?( what is ibps)

IBPS परीक्षा को वर्तमान में बैंकिंग उद्योग में प्रवेश करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।

इसकी शुरुआत 1975 में हुई थी।

हर साल, सभी सार्वजनिक बैंक, इस बैंकिंग चयन संस्थान के माध्यम से, भर्ती परीक्षा आयोजित करते हैं।

हालांकि, इस परीक्षण में भारतीय स्टेट बैंक शामिल नहीं है ।

IBPS परीक्षा पास करने वाले ही क्लर्क और probationary officer जैसे पदों पर नियुक्त होते है।

अगर आप बैंक में मैनेजर या क्लर्क के पदों पर जॉब करना चाहते है

तो आपको इस परीक्षा के  बारे में पता होना चाहिए।

IBPS एग्जाम का उद्देश्य क्या है ?(What is the objective of IBPS?)

इस परीक्षा का मुख्य लक्ष्य युवाओं को सरकारी और गैर-सरकारी बैंकों में पदों के लिए

आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस प्रक्रिया के माध्यम से बैंकों को ऐसे युवाओं की भी आवश्यकता होती है

जो व्यवस्था(Management) और राष्ट्र को आगे बढ़ा सकें।

हजारों छात्र हर साल सफल होने की उम्मीद में इस परीक्षा में शामिल होते हैं,

और परिणामस्वरूप, वे बैंकिंग उद्योग में आगे बढ़ते हैं।

IBPS एग्जाम का पूरा नाम क्या  है? (What is the full form of IBPS?)

आईबीपीएस का पूरा नाम  “Institute of Banking Personnel Selection”, जिसे हिंदी में “बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान” के नाम से जाना जाता है।

बैंक क्लर्क परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है? (What is the age limit for Bank Clerk Exam?)

सामान्य वर्ग के लिए IBPS बैंक क्लर्क परीक्षा की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है।

अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 साल तथा एससी एसटी वर्ग को 5 साल की छूट दी गयी है।

फिजिकल रूप से डिसेबिलिटी पर्सन के लिए अधिकतम आयु सिमा 38 वर्ष है।

बैंक PO Recruitment परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है? (What is the age limit for Bank Clerk Exam?)

सामान्य वर्ग के लिए IBPS बैंकिंग परीक्षा की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है।

अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 साल तथा एससी एसटी वर्ग को 5 साल की छूट दी गयी है।

वहीँ फिजिकल रूप से डिसेबिलिटी पर्सन के लिए अधिकतम आयु सिमा 40 वर्ष है।

IBPS एग्जाम अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आयोजित की जाती है।

IBPS बैंकिंग परीक्षाओं के लिए पात्रता मानदंड अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों के समान हैं।

IBPS एग्जाम

बैंक परीक्षा के लिए  योग्यताएं क्या हैं?( What are the bank qualifications for IBPS exam?)

उम्मीदवार के लिए IBPS बैंकिंग परीक्षा पाठ्यक्रम और पैटर्न के बारे में जानना भी आवश्यक है।

भारत की नागरिकता होना आवश्यक है |

IBPS के एग्जाम के लिए स्नातक की डिग्री(bachelor’s degree) का होना जरुरी है । 

स्नातक की डिग्री(bachelor’s degree) में 50% से अधिक अंक होना चाहिए |

आमतौर पर IBPS बैंकिंग परीक्षा के विषयों में अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता और तर्क परीक्षण शामिल हैं।

IBPS बैंकिंग परीक्षा के प्रश्नों के प्रकारों का अंदाजा लगाने के लिए, आपको IBPS बैंकिंग परीक्षा पैटर्न की समीक्षा (review )करनी चाहिए।

IBPS बैंक परीक्षा में बैठने के लिए, आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।  

कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना भी जरुरी है।

बैंकों की नौकरी क्यों महत्वपूर्ण है? (Why is the job of banks important?)

IBPS परीक्षा भी नौकरी को सुरक्षित करने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है।

पिछले कुछ वर्षों में बैंकिंग क्षेत्र में रिक्तियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

जिससे इस क्षेत्र में प्रवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए यह IBPS बैंक परीक्षा अधिक स्वीकार्य हो गई है।

संक्षेप में IBPS बैंक परीक्षा उम्मीदवारों के लिए एक अत्यंत लाभकारी बैंकिंग परीक्षा है।

क्योंकि यह बैंकों में नौकरी पाने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है।

किसी भी अर्थव्यवस्था की नींव उसका बैंकिंग क्षेत्र होता है।

क्योंकि बैंकिंग उद्योग, पूरी दुनिया में सबसे तेजी से विस्तार करने वाले उद्योग में से एक है।

और वहां रोजगार भी उपलब्ध हैं।

खासकर जब भारत की बात आती है तो यहाँ बैंकिंग उद्योग का तेजी से विस्तार हो रहा है।

और जैसे-जैसे यह बढ़ रहा है, शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार के  अवसर प्राप्त हो रहे है।

बैंकिंग उद्योग के द्वारा कार्य कर रहे कर्मचारियों को वेतन भी अच्छा दिया जा रहा है।

ये एक ऐसा कार्य क्षेत्र है जहां आप पैसा कमा सकते हैं और अपना जीवन भी स्टैण्डर्ड तरीके से जी सकते है।

IBPS एग्जाम में बैंकों की सूची (ibps banks list)

IBPS सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सूची।

  1. केनरा बैंक
  2. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  4. पंजाब एंड सिंध बैंक
  5. यूको बैंक
  6. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया   
  7. पंजाब नेशनल बैंक
  8. इंडियन बैंक
  9. बैंक ऑफ इंडिया
  10. इंडियन ओवरसीज बैंक
  11. इंडियन ओवरसीज बैंक
  12. बैंक ऑफ बड़ौदा

विभिन्न लेवल में होने वाली IBPS एग्जाम(examinations to be held in various levels)

आईबीपीएस एसओ : आजकल बहुत से युवा इस परीक्षा में आगे बढ़ने में रुचि रखते हैं।

आईबीपीएस एसओ का एग्जाम बैंक में स्पेशलिस्ट अफसर की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है।

जो कि ज्यादातर विशेषज्ञ अधिकारियों के लिए आयोजित की जाती है।

जो विभिन्न व्यवसायों में काम करते हैं।

इस परीक्षा के लिए एमबीए या पीजीडीएम जैसी डिग्री वाले कुछ अनुभवी उम्मीदवारों की आवश्यकता होती है।

इसके तहत प्रीलिम्स और मेन मुख्य दो प्रकार की परीक्षा है।

प्रीलिम्स परीक्षा(prelims exam)

यह परीक्षा मुख्य रूप से तीन घटकों में विभाजित है, जिनमें से प्रत्येक में

अंग्रेजी और योग्यता तर्क (merit argument) जैसे विषय शामिल हैं।

यदि आप इन तीनों विषयों में कुशल हैं तो आप इस परीक्षा को पास कर सकते हैं।

इसमें मुख्य रूप से अंग्रेजी, न्यूमेरिकल और रीजनिंग श्रेणियों की 30-30 प्रश्न होते है।  

IBPS एग्जाम मुख्य परीक्षा(main exam)

यदि आपने प्रारंभिक परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है,

तो आप इस परीक्षा में बैठने के योग्य हैं।

इस परीक्षा को पूरा करने के लिए आपके पास तीन घंटे हैं।

 जिसमें फाइनेंशियल अवेयरनेस, कंप्यूटर, इंग्लिश और रीजनिंग एप्टीट्यूड के पेपर होते है।

इस पेपर में लगभग 50 प्रश्न होते हैं।

कौन -कौन से टेस्ट IBPS एग्जाम का हिस्सा हैं? (Which tests are part of IBPS?)

आईबीपीएस वर्तमान में वर्ष  में चार अलग अलग परीक्षा का आयोजन करता है।

जिनमें से प्रत्येक परीक्षा  तीन से चार महीने के दौरान आयोजित की जाती है।

  • आईबीपीएस एसओ(SO),
  • आईबीपीएस पीओ (PO),
  • आईबीपीएस क्लर्क (clerk)
  • आईबीपीएस आरआरबी (RRB)
  • आईबीपीएस एसओ: यह परीक्षा उन लोगों के लिए होती है जो “विशेषज्ञ अधिकारी” बनना चाहते हैं।

जूनियर स्तर पर, स्केल 1 SO मानव संसाधन, आईटी, विपणन, कानून,

आदि सहित विषयों में ग्रेड प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है।

Scale 2 SO में  MBA, PG, PGDBM, CFA, आदि जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता की  जरूरत होती है।

  • IBPS एग्जाम पीओ : प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद एक साक्षात्कार (interview) होता है।

इस पद के लिए आवेदक का graduate होना जरूरी है।

परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको एक परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary officer) के रूप में सहायक प्रबंधक (एएम) के पद पर नियुक्त किया जाता है।

  • IBPS एग्जाम क्लर्क: यह परीक्षा लेखन संबंधी (प्रशासनिक) पदों के लिए है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा होती है।
  • IBPS एग्जाम आरआरबी: इस परीक्षा का उपयोग ग्रुप ए कार्मिक 1, 2,

और 3 के साथ-साथ ग्रुप बी कार्मिक को नियुक्त करने के लिए किया जाता है।

इस परीक्षा के लिए आवश्यक शिक्षा और नौकरी का अनुभव होना महत्वपूर्ण है।

बैंकिंग लाइन की जॉब (What is the function of IBPS? )

बैंकों से रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त करना (Getting information about vacancies from banks) :

IBPS के संपर्क में जो बैंक आते है वे उन सभी बैंकों में जो रिक्त पद है उनकी जानकारी प्राप्त करते है।

जिससे यह पता लगाया जा सके कि किस बैंक को कितने कर्मचारियों  की आवश्यकता है।

रिक्त पदों भरने के लिए विज्ञापन जारी करना (Issue of Advertisement for filling up of vacant posts) :

पदों की जानकारी  प्राप्त करने के बाद  वह अपनी website के माध्यम से

रिक्त पदों को भरने के लिए advertisement जारी करती है।  

इसमें आवेदन करने की एक fixed date होती है, उसी में candidates को आवेदन करना होता है |

निर्धारित तिथि को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करना (Conducting Preliminary Examination on the scheduled date) :

IBPS के द्वारा तय की गई तिथि को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

यह  परीक्षा ऑनलाइन  होती है।

परीक्षा का परिणाम जारी करना (Release of result of examination) :

IBPS के द्वारा  कुछ दिनों के पश्चात परीक्षा का परिणाम जारी किया जाता है।

मुख्य परीक्षा का आयोजन करना (Conducting Main Examination):

प्री परीक्षा होने के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाता है |

जिन्होंने प्री परीक्षा उत्तीर्ण की होती है  केवल वही अभ्यर्थी  इस परीक्षा में  भाग ले सकते है।

साक्षात्कार का आयोजन करना (conducting interview):

जिन  candidates  ने मुख्य परीक्षा  पास की होती  है।  

उनको interview के लिए बुलाया जाता है।  

यह interview संस्था द्वारा गठित समिति के द्वारा लिया जाता है |

नियुक्ति पत्र जारी करना (issuance of appointment letter)

यदि candidate interview में पास हो जाता है, तो IBPS के द्वारा उसे नियुक्ति पत्र(appointment letter) प्रदान किया जाता है |

appointment letter के आधार पर candidate बैंक में अपना पद ग्रहण कर सकता है ।

IBPS एग्जाम के फायदे क्या है? (What are the advantages of IBPS? )

इसमें आपको काफी सारे फायदे मिलने वाले है।

जैसे –

IBPS exam पास करके आप देश के सबसे तेज़ी से बढ़ती sector में जॉब करके अपना career बना सकते है।

बैंकिंग लाइन में जॉब  करके आप अच्छी सैलरी कमा सकते है।

बैंकिंग लाइन की जॉब  को काफी अच्छा जॉब माना जाता है।

इस सेक्टर में आप काम करके अपने देश के Financial Growth में अपना  योगदान दे सकते है।

banking sector में जॉब करने वाले को society में काफी respect से देखा जाता है।

IBPS एग्जाम की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for IBPS Exam?)

समय का ध्यान रखें: IBPS की परीक्षा पास करने के लिए आपको Schedule बनाना बहुत जरुरी है।

IBPS की परीक्षा में पास होने के लिए आपको समय का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होगा।

छोटे-छोटे Target बनाये और उसे पूरा करें : आपको छोटे छोटे  Target बनाकर पढ़ाई शरू करनी है।

Target को achieve करना अपनी आदतों में शामिल  कर ले।

विषय वस्तु की सही जानकारी :   यदि आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है।

तो आपको सबसे पहले  इसके  Syllabus का पता  चाहिये ।

तभी आप सही तरीके से आगे बढ़ सकते है।

मन ही मन प्रश्न को दोहराएं : IBPS एग्जाम की तैयारी को लेकर आपके मन में कई तरीके के सवाल आते है।

इसलिए आप अपने सवालों के जवाब को ढूंढे और अपने मन में डाउट को क्लियर करे। 

यूट्यूब वीडियो देखें : की तैयारी के लिए यूट्यूब पर अच्छी वीडियो सामग्री

उपलब्ध है।

आप उस वीडियो के माध्यम से अपने नॉलेज को अपग्रेड कर सकते है।

स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें : बहुत सारे स्टूडेंट तैयारी के दौरान

अपने स्वास्थ्य का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखते है।

वे बस ज्यादा से ज्यादा समय पढाई करना चाहते है।

लेकिन पढाई का यह तरीका सही नहीं है।

आपको पढाई के दौरान समय-समय पर आराम की भी जरुरत होती है।

IBPS एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Process of Application for IBPS)

हर साल, हमारे देश में सैकड़ों हजारों युवा इस परीक्षा में बैठने और बैंकिंग में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं।

अगर आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं।

आपको सबसे पहले आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म अप्लाई करना होगा।

आपके सामने होम पेज दिखाई देने के बाद, पीओ और क्लर्क परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।

जब आप उस पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक  “New Registration Button” दिखाई देता है।

वहाँ आपको सभी आवश्यक विवरण प्रदान करने होंगे।

जिसमें शामिल हैं आपका नाम, पता, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल पता।

इसके अलावा आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर भी शामिल करना होगा।

अपने जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और ग्रेड प्रतिलेख सहित सभी

आवश्यक सर्टिफिकेट को अपलोड करने के बाद आपको “Submit”बटन पर click करना होगा।

उसके बाद, आप परीक्षा मूल्य का भुगतान करके आवेदन कर सकते हैं।

आपको कुछ दिनों के भीतर अपना परीक्षा केंद्र प्राप्त हो जाएगा।

कृपया इस आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल ले ।

अगर आपको हमारी दी गयी जानकारी सही लगी हो तो आप इसको अपने दोश्तों

और रिश्तेदारों के बीच शेयर कर सकते है।

आप इन्हें भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं

IBPS एग्जाम क्या होता है? IBPS एग्जाम की सम्पूर्ण जानकारी

आईएएस परीक्षा क्या होता है?आईएएस अधिकारी कैसे बनते है

अग्निपथ भर्ती योजना क्या है

गेट परीक्षा की तैयारी कैसे  करे ?

SEO क्या है और यह कैसे काम करता है ?

कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर के प्रकार

फाइनेंस एमबीए करियर के लिए कैसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है ?

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज किसे कहते है ?

कंप्यूटर वायरस के सामान्य लक्षण क्या है ? यह कैसे कंप्यूटर को नुकसान पहुँचता है ?

इंजीनियर बनने की तैयारी कब से शुरू कर देनी चाहिए? इंजीनियरिंग की तैयारी किस तरीके से करनी चाहिए?

कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया

नवाब पटौदी का बचपन और प्रारंभिक जीवन

श्रीमती इंदिरा गांधी की जीवनी

सुनील गावस्कर का जीवन परिचय

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी

आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को पढ़ सकते है।

By Vikas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *