Learn With Vikas https://learnwithvikas.com/ Hindi Blog Website Wed, 15 Feb 2023 17:17:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.2 https://i0.wp.com/learnwithvikas.com/wp-content/uploads/2022/09/cropped-android-chrome-512x512-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Learn With Vikas https://learnwithvikas.com/ 32 32 208426820 डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (What is Digital Marketing?) https://learnwithvikas.com/digital-marketing/ https://learnwithvikas.com/digital-marketing/#respond Mon, 09 Jan 2023 13:35:56 +0000 https://learnwithvikas.com/?p=2353 डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)  इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है। इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते है। सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) आदि डिजिटल मार्केटिंग के टूल है। डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तकनीक के द्वारा ग्राहकों तक पहुंचने का एक माध्यम है। पहले लोग अपनी वस्तुओं को बेचने के […]

The post डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (What is Digital Marketing?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)  इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है। इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते है। सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) आदि डिजिटल मार्केटिंग के टूल है। डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तकनीक के द्वारा ग्राहकों तक पहुंचने का एक माध्यम है।

पहले लोग अपनी वस्तुओं को बेचने के लिए पोस्टर,टेम्प्लेट, विज्ञापन, अखबारों का सहारा लेते थे लेकिन ये सब साधन की पहुँच बहुत लोग के पास ही होता था इसलिए आज कल लोग अपनी चीजों की मार्केटिंग का तरीका को बदल लिया है हर कोई आजकल ऑनलाइन खरीदारी, पैसे भेजने हो या लेने हो, पढ़ाई से जुड़े विभिन्न प्रकार के कोर्स आदि अपने फोन या लैपटॉप से आसानी से कर सकते हैं। जब से इंटरनेट में सर्च इंजन, सोशल मीडिया, ऐप्स आदि का विकास हुआ तब से डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) लोगो के लिए बहुत ही महत्व रखने लगा है।

Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग क्यो आवश्यक है ? (Why is Digital Marketing Necessary?)

इस आधुनिकता का दौर में हर कोई किसी न किसी तरह से इंटरनेट से जुड़ा है। लोगो के पास समय की कमी है और बाजार जाने से बचना चाहते है। लोग अपनी सुविधा के अनुसार इंटरनेट के माध्यम से अपनी आवश्यकता का सामान आसानी से प्राप्त कर सकते है। इसकी सहायता से कम समय में अच्छे उत्पाद और ज्यादा उत्पादों को ग्राहक के सामने पेश कर सकते है। उपभोकता को बाज़ार जाने आने में जो समय लगता है वह बच जाता है। साथ ही व्यापारी को भी शॉप लगाना नहीं पड़ता जिससे उसका शॉप का खर्चा, उसमे काम  करने वाले लोगो का खर्चा बचता है। साथ ही साथ वह कम समय में अधिक लोगो से जुड़ सकता है और अपने उत्पाद की खूबियाँ को उपभोक्ता तक पहुँचा सकता है। यह दौर टेक्नोलॉजी का है और इस आधुनिक समय में इंटरनेट लोगो के लिए बहुत आवश्यक की चीज बन गयी है। हर कोई आज समय की कमी का सामना कर रहा है इसलिए लोगो के लिए यह बहुत आवश्यक हो गया है की कम समय में लोग अपना काम कैसे कर सकते है इसके लिए डिजिटल मार्केटिंग एक आवश्यक अंग बन गया है। लोग इंटरनेट के द्वारा अपनी सुविधा अनुसार अपना मनपसंद व आवश्यक सामान आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस माध्यम से उपभोकता का बाज़ार जा कर वस्तु पसंद करने व आने-जाने में जो समय लगता है वो बच जाता है। इसकी की मांग वर्तमान समय में बहुत  बढ़ गया है। व्यापारी अपने सामान को कम खर्च में आसानी से ग्राहकों तक पहुंचा रहा है। इससे व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है।

डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य (Digital marketing’s future):

आज का युग इंटरनेट का युग है और आने वाले समय में इंटरनेट का और विकास होगा। हर लोगो नहीं चाहते हुए भी किसी न किसी तरीके से इंटरनेट से जुड़े है। जिसके कारण सभी लोगो को एक स्थान पर एकत्र कर पाना आसान हो गया है ताकि कम समय में  एक साथ बहुत लोगो के पास सुचना पहुँचा सकते है। इंटरनेट व्यवसायी और ग्राहक के बिच सम्बन्ध स्थापित करने का अच्छा जरिया बन चूका है। इसलिए आने वाले समय में भी डिजिटल मार्केटिंग की मांग बहुत प्रबल रुप में देखने को मिल सकता है। व्यापारी अपना सामान आसानी से  ग्राहक तक पहुंचा रहा है। पहले ग्राहक सामान देखता था, फिर पसंद करता था, फिर वह उसे खरीदता था। आज के समय सबकुछ इंटरनेट के माध्यम से हो जाता है जिससे लोगो का समय बचता है। सबकुछ गूगल, फेसबुक , यूट्यूब आदि के माध्यम से हो जाता है। आप अपनी वेबसाइट पर अपने उत्पाद का विज्ञापन लोगो को लेटर बॉक्स पर भी भेज सकते है। साथ ही कितने लोग ने आपके विज्ञापन को देखा है यह भी पता लगा सकते है साथ ही कौन से वेबसाइट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक है ये भी पता कर सकते है और जिस पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक है उस पर अपना विज्ञापन चला  सकते है जिससे की आपके उत्पाद का डिटेल्स ज्यादा लोगो तक पहुँच जायेगा। इसके द्वारा आप यह भी पता कर सकते है की आजकल लोग किस उत्पाद में ज्यादा रुचि ले रहे हैं या किन-किन विज्ञापनों को ज्यादा देख रहे हैं । इसे एट्रीब्यूशन मॉडलिंग कहते है। आप अपने उपभोक्ता से किस प्रकार से  सम्पर्क बना रहे हैं यह भी बहुत महत्वपूर्ण है। आप उनकी आवश्यक्ता के साथ उनका पसंद का भी ध्यान रख सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (Types of Digital Marketing):

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) के लिए  ‘इंटरनेट’  मुख्य रोल निभाता है क्यूँकि इंटरनेट के माध्यम से ही हम डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके कुछ प्रकार है जैसे –

 1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO):

Seo के माध्यम से हम अपने वेबसाइट को सर्च इंजिन में टॉप पर ला सकते है, जिससे लोग बड़ी संख्या में लोग  हमारे वेबसाइट तक पहुंच पाते है। इसमें हम अपनी वेबसाइट में Seo के अनुसार कीवर्ड लगाते है। जो हमारे वेबसाइट को सर्च इंजन में लाने में मदद करता है।

2. सोशल मीडिया (Social Media):

सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर इत्यादि,  इसके माध्यम से आप अपने विचार, भावना  को  लोगो कि सामने व्यक्त कर सकते हो। आज सोशल मीडिया के माध्यम से हर कोई अपने दोस्त या परिवार से कनेक्ट है लेकिन इसका उपयोग सिर्फ अपने दोस्तों या परिवार तक ही सिमित नहीं रह गया है बल्कि आज के समय इसका उपयोग व्यवासिक तौर पर भी होने लगा है। जैसे ही हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट को खोलते है, कुछ ही अंतराल पर ही हमें विज्ञापन देखने को मिल जाता है। इस तरह से सोशल मीडिया विज्ञापन के लिए सबसे अच्छा जरिया बन गया है।

3. ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing):

अपने उत्पादों या सर्विस को ई-मेल के द्वारा पहुंचाना ई-मेल मार्केटिंग कहलता है।  यह अपने ग्राहक तक पहुँचने का सबसे अच्छा जरिया है।  इसके माध्यम से जैसे ही कोई नया प्रोडक्ट लॉंच हुआ उसका नोटिफिकेशन और डिटेल्स ग्राहक तक पहुँच जाता है। ईमेल मार्केटिंग सभी कंपनी के लिये आवश्यक है क्यूँकि कोई भी कंपनी नये प्रोडक्ट का लॉच और छूट ग्राहको के लिये एक खास समय में ही देती है।

4. यूट्यूब चैनल (YouTube Channel):

 यूट्यूब चैनल सोशल मीडिया का ऐसा माध्यम है जिसमे उत्पादक अपने उत्पादों को लोगों के सामने वीडियो के माध्यम से दिखा सकता है। लोग आपके उत्पाद के बारे में अपनी प्रतिक्रया व्यक्त कर सकते हैं। यह गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। 

5. अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing):

वेबसाइट, ब्लॉग या लिंक के माध्यम से उत्पादों  का विज्ञापन से जो इनकम होता है उसे अफिलिएट मार्केटिंग कहते है।इसके अन्तर्गत आप अपना लिंक बनाते हैं और अपने उत्पादों का लिंक  सोशल मीडिया  पर शेयर करते हो। जब ग्राहक उस लिंक पर क्लिक करके  आपका उत्पाद खरीदता है तो आपको उस पर कुछ परसेंटेज इनकम होता है।

6. पे पर क्लिक मार्केटिंग (PPC Marketing):

जिस विज्ञापन को देखने के लिए आपको भुगतान करना पड़ता है उसे ही पे पर क्लिक ऐडवर्टीजमेंट या मार्केटिंग कहते है। इसमें लिंक पर क्लिक करके विज्ञापनो को देखने पर पैसा काटता है। यह हर प्रकार के विज्ञापन के लिये है और यह भी डिजिटल मार्केटिंग का ही एक रूप है।

7. एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing):

 ऐप्स बनाकर लोगो तक पहुंचना और अपने उत्पाद या सर्विस को लोगो तक पहुँचाना ही ऐप्स मार्केटिंग कहलाता है। यह डिजिटल मार्केटिंग  का सबसे अच्छा रास्ता है  क्यूँकि आजकल हर कोई स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करता है और स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करना  लैपटॉप और PC से अधिक सुगम होता है। लोग बहुत कम समय में अपना कम ऍप्स के माध्यम से कर सकते है।

8. इनबाउंड मार्केटिंग (Inbound Marketing):

Inbound marketing  में बिक्री पर कम ध्यान दिया जाता है बल्कि इसमें लोगो से कॉन्टेंट बनाने और कस्टमर को आपके प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाता है। लोग प्रोडक्ट की जानकारी सर्च करते है तो उन्हें प्रोडक्ट के बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान किया जाता है।

9. नेटिव एडवरटाइजिंग (Native Advertising):

Native Advertising  में आपके Content के हिसाब  से विज्ञापन को शामिल किया जाता है जिससे आपके रीडर्स को दिखाए गए advertisement बोरिंग न लगे।

डिजिटल मार्केटिंग का लाभ (Benefits of Digital Marketing):

व्यपारियो के लिए अपने उत्पादों को लोगो तक पहुँचाने का यह  एक सरल और सस्ता रास्ता है, इसे बहुत कम पैसो में आप शुरू कर सकते हो। इसमें हम लोगो की रूचि को ध्यान में रख कर अपने प्रोडक्ट्स या फिर सर्विसेज को हम सिर्फ और सिर्फ उन्हीं लोगों तक पहुँचा सकते हैं जिन्हें हमारे प्रोडक्ट्स या फिर सर्विसेज की जरूरत है। इसमें अपना कैंपेन चलाना बहुत आसान होता है और अपने कैंपेन में जरूरी बदलाव भी बहुत ही आसानी से कर सकते है। इसमें लोग जल्दी से ग्राहक बन जाते हैं। आपकी SEO टीम कैसे काम कर रही है, इसकी बेहतर निगरानी कर सकते हैं। इसमें जॉब के भी कई विकल्प है।

FAQ:

डिजिटल मार्केटिंग का मतलब क्या होता है? (What is meant by Digital Marketing?)

डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है और इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते है। इसमें सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल डिजिटल मार्केटिंग के टूल्स  है। यह डिजिटल तकनीक के द्वारा लोगो तक पहुंचने का एक जरिया है।

डिजिटल मार्केटिंग का जनक कौन है? (Who is the father of Digital Marketing?)

फिलिप कोटलर को डिजिटल मार्केटिंग का जनक कहा जाता है।

डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of Digital Marketing?)

डिजिटल मार्केटिंग को मुख्य रूप से 8 श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है जिनमें शामिल हैं –

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन

पे-पर-क्लिक

सोशल मीडिया मार्केटिंग

कंटेंट मार्केटिंग

ईमेल मार्केटिंग

मोबाइल मार्केटिंग

मार्केटिंग एनालिटिक्स

एफिलिएट मार्केटिंग

ऑनलाइन मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money from Online Marketing?)

Content Writing करके

SEO Services देकर

Affiliate Marketing करके

Email Marketing से

Social Media Marketing से

PPC Campaigns चलाकर

Digital Products बेचकर

Digital Course बेचकर

भारत का सबसे लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग कौन है? (Who is the most popular Hindi blog in India?)

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है? यह कैसे काम करता है ?

कंप्यूटर वायरस क्या है ? इसको रिमूव करने के क्या उपाय है ?

SEO क्या है ? वेबसाइट की रैंकिंग और ट्रैफिक बढ़ने में किस प्रकार हेल्प करता है ?

कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर कितने प्रकार का होता है।

2022 में Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?

 आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को पढ़ सकते है।

The post डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (What is Digital Marketing?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
https://learnwithvikas.com/digital-marketing/feed/ 0 2353
सर्दियों में घूमने के लिए भारत के 15 पर्यटक स्थल कौन सा है ? (Which are the top 15 tourist places in India to visit in winter?) https://learnwithvikas.com/winter-tourist-places/ https://learnwithvikas.com/winter-tourist-places/#respond Fri, 06 Jan 2023 13:55:28 +0000 https://learnwithvikas.com/?p=2325 Winter Tourist Places: यात्रा के लिहाज से भारत में बहुत ही खूबसूरत जगहें हैं। यहाँ हर मौसम के लिए आपको घूमने की जगह मिल जायेगा लेकिन घूमने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा होता है। सर्दियों में घूमने के लिए भी भारत में बहुत सारे खूबसूरत जगह है। आज के इस पोस्ट में वैसे […]

The post सर्दियों में घूमने के लिए भारत के 15 पर्यटक स्थल कौन सा है ? (Which are the top 15 tourist places in India to visit in winter?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
Winter Tourist Places: यात्रा के लिहाज से भारत में बहुत ही खूबसूरत जगहें हैं।

यहाँ हर मौसम के लिए आपको घूमने की जगह मिल जायेगा लेकिन घूमने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा होता है।

सर्दियों में घूमने के लिए भी भारत में बहुत सारे खूबसूरत जगह है।

आज के इस पोस्ट में वैसे ही कुछ जगह के बारे में बतायेगे।

अगर आप भी इस सर्दी में कहीं घूमने जाने की सोच रहे है तो आप मेरे बताये गए किसी एक जगह को चुन सकते है।

winter tourist places

1. गुलमर्ग (Gulmarg) – Winter Tourist Places

गुलमर्ग को “धरती का स्वर्ग” कहा जाता है। गुलमर्ग का मतलब होता है – “फूलों का वन”।

सर्दियों में यहाँ का पारा शुन्य से 15 डिग्री नीचे तक चल जाता है।

ऐसे मौसम में भारी संख्या में लोग यहाँ  बर्फ़बारी का आनंद लेते है।

स्कीईंग करने वालों के लिए भी यह पहली पसंद है, धरती पर चारो तरह फैली बर्फ की चादर लोगो को बहुत आकर्षित करता है।

यह वैसे तो बहुत खूबसूरत जगह है लेकिन सर्दियों में इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। 

यह भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित है और श्रीनगर से 57 कि.मी. की दुरी पर है।

गुलमर्ग में एक बहुत ही खूबसूरत गोल्फ कोर्स है जो 1500 यार्ड में फैला है।

साथ ही यहाँ पर आप अल्फा थर झील पर ट्रैकिंग कर सकते हैं। यह झील 6 महीने के लिए जमीं ही रहती है

और यह गुलमर्ग से 13 किमी दूर है। इसके अलाबे यहाँ पर सैलानियों के लिए ‘खिलन-मार्ग’ एक मुख्य आकर्षण का केंद्र है।

इसके साथ यहाँ गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व, बाबा रेशी मंदिर और अल्पादर की जमे हुए अल्पाइन झील भी प्रमुख जगह है।

यहाँ अपर्वथ चोटी स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी स्नो एक्टिविटीज, केबल राइड लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आता है।

यहाँ कई तरह के लक्जरी होटल के साथ कॉटेज और झोपड़ियों के अलाबा कई तरह के आवास  उपलब्ध है।

2. औली (Auli) – Winter Tourist Places

औली सर्दियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

यह उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमालय की पहाड़ियों पर स्थित है।

गढ़वाली में औली को औली बुग्याल अर्थात् “घास के मैदान” कहा जाता है।

यह समुद्रतल से 2500 मी० से 3050 मी० तक की ऊंचाई पर स्थित है।

सर्दियों में औली की ढलानों पर 3 मी० मोटी बर्फ की चादर बिछी होती है।

यहाँ आप जोशीमठ से सड़क या रोपवे के माध्यम से पहुँच सकते है।

यहाँ से नंदादेवी, नीलकंठ, दूनागिरी और माना पर्वत की  चोटियों का बड़ा मनोरम दृशय दिखाई देता है।

इसे भारत की स्कीइंग राजधानी भी कहा जाता है।

यहाँ पूरे साल  हरी-भरी घाटियां दिखती है लेकिन सर्दियों में इसका नजारा कुछ अलग ही होता है।

हालांकि औली में स्कीइंग मुख्य आकर्षण का केन्द्र है परन्तु इसके अलावा केबल कार सवारी तथा रोप लिफ्ट, या अन्य आउटडोर खेल जेसे स्नोमैन बनाना या स्नोबॉल लड़ाई भी सैलानियों को बहुत पसंद आता है।

3. कुल्लू और मनाली (Kullu And Manali):

कुल्लू और मनाली सर्दियों में घूमने की सबसे अच्छी जगह में से एक है।

यह हिमाचल प्रदेश के दो हिल स्टेशन हैं जो हिमालय की बर्फ से ढकी पर्वतमालाओं में बसे हैं। 

इसका नाम भारत की सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की सूची में सबसे ऊपर हैं।

कुल्लू घाटियों, सुरम्य स्थलों और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है और मनाली नदी, पहाड़ों और साहसिक

गतिविधियों के लिए जाना जाता है।

पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला के बर्फ से ढकी ढलानों के बीच बसा मनाली हिल स्टेशन

देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है।

यहाँ के हरे भरे जंगल, फूलों के साथ बिछी घास के मैदानों को फैलाते हुए, झरने और नदियाँ

सर्दियों के मौसम में पर्यटकों को एक खास अनुभव देते हैं।

सैलानियों को यहाँ बर्फबारी का आनंद लेने, पर्वतारोहण, ट्रेकिंग और स्कीइंग करने में बहुत मज़ा आता है।

मनाली में स्थित सोलंग घाटी सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक है, सोलंग घाटी न सिर्फ

आसपास के कुछ लुभावने दृश्य के लिए प्रशिद्ध है, बल्कि इसकी ढलाने भी एक बहुत

लोकप्रिय स्कीइंग पर्यटन स्थल है, खासकर सर्दियों के यहां लोग स्कीइंग का मजा लेने ही आते हैं।

4. धर्मशाला (Dharamshala) – Winter Tourist Places

धर्मशाला  सर्दियों में घूमे के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है।

यह हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा ज़िले में स्थित है और यह काँगड़ा से 16 किमी की दूरी पर स्थित है।

यह हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी है और इसे ‘छोटा ल्हासा’ भी कहा जाता है।

धौलाधार रेंज से घिरा, मोटी अल्पाइन वनस्पति, संकरी गलियां और औपनिवेशिक इमारतें,

इसे भारत का बेहतरीन हिल स्टेशन बनाती हैं। यहाँ तिब्बतियों के एक बड़े समुदाय की

उपस्थिति अक्सर देखने को मिलता है जिससे यहाँ का भोजन, संगीत और परिवेश में भी

इसका प्रभाव देखने को मिलता है।

5. मसूरी (Mussoorie) – Winter Tourist Places

मसूरी सर्दियों के मौसम में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है और यह उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है।

यह हिमालय पर्वतमाला की तलहटी के बीच स्थित है और इसे “क्वीन ऑफ हिल्स” के नाम से भी जाना जाता है।

यह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 35 किमी की दूरी पर है और इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 7000 फीट है।

मसूरी शिवालिक पर्वत और दून घाटी के अद्भुत दृश्य प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है और

इसके यमुनोत्री और गंगोत्री के धार्मिक केंद्रों के प्रवेश द्वार के रूप में भी जाना जाता है।

अगर  खूबसूरत पहाड़ियों के साथ प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं तो मसूरी आपके लिए एक आदर्श जगह है।

यहाँ  घूमने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इस दौरान

पूरा शहर बर्फ की चादर से ढंका होता है।

जिससे यहां रात में तापमान शून्य डिग्री तक गिर जाता है।

6. शिमला (Shimla) – Winter Tourist Places

शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी  है  और यह सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन  में एक है।

यह समुद्र तल से 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित देश के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है।

यहां की ऐतिहासिक मंदिरों और औपनिवेशिक शैली की इमारतें देश के अलावा दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ऒर आकर्षित करती है।

वैसे तो शिमला में सालो भर  मौसम सुहावना होता है लेकिन सर्दियों में घूमने के लिए शिमला का मौसम

सबसे अच्छा माना जाता है।

7. कसौली (Kasauli) – Winter Tourist Places

कसौली हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 60 किलोमीटर की दूरी पर है और यह शहर की भीड़ और शोर से दूर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।

अगर आप सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए कोई शांतिपूर्ण जगह की तलाश कर रहे है तो कसौली

आपके लिए सबसे अच्छी जगह होगा।

यहां पर राइडिंग, रोप-वे, पहाड़ो पर ट्रैकिंग, लॉन्ग ड्राइव आदि का मजा ले सकते हैं।

देवदार के सुंदर जंगलों के बीच स्थित कसौली में ब्रिटिशों द्वारा निर्मित भव्य विक्टोरियन इमारतों काफी प्रसिद्ध है,

जिसका रहस्यमय इतिहास और निर्मल वातावरण पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

कसौली एक हिल स्टेशन है और इस क्षेत्र के घने जंगलों में कई तरह के जीवों की लुप्तप्राय प्रजातियाँ भी पाई जाती है।

भले ही कसौली हिमाचल प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह लोकप्रिय नहीं है लेकिन यहाँ का शांत वातावरण

और आकर्षक शांति हर किसी को यहां आने के लिए मजबूर करती है।

कसौली अपने प्राकृतिक दृश्यों और शांत वातावरण से आपके मन को एक अदभुद शांति प्रदान करेगा।

अपने सुहावने मौसम के लिए मशहूर कसौली में आप बदलते मौसम का रोमांचक एहसास कर सकते हैं।

यहां पर कुछ ही समय में बादल छा जाते हैं तो कुछ ही समय में सूरज की किरणें निकल आती हैं।

इसके अलावा कसौली में बान, चीड़, देवदार के पेड़ों आदि के साथ जीवों की लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए भी जाना जाता है।

8. लेह लद्दाख (Leh Ladakh) – Winter Tourist Places

लेह, लद्दाख़ केन्द्र शासित प्रदेश की राजधानी है। यह पूरे लद्दाख़ प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है।

यह समुद्र तल से 3,524 मीटर की ऊँचाई पर, श्रीनगर से 160 मील पूर्व तथा यारकंद से लगभग 300 मील दक्षिण में स्थित है।

यह भारत के प्रनुख पर्यटन स्थलों में से एक है।

लद्दाख काराकोरम रेंज में सियाचिन ग्लेशियर से लेकर दक्षिण में मुख्य महान हिमालय तक फैला हुआ है।

अपने कठिन रास्तों, खूबसूरत बर्फबारी और कई साहसिक गतिविधियों की वजह से लेह लद्दाख सर्दियों में

घूमने के लिए उत्तर भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक मानी जाती है।

लेह लद्दाख अपने आकर्षक मठों,खुबसूरत झीलों, पर्यटन स्थलों और शानदार बाजारों के बजह से

देश-विदेश के पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह बनी हुई है।

लेह लद्दाख का सबसे प्रमुख आकर्षण बर्फ से जमे हुए अविश्वसनीय ट्रेक है।

यदि आप ट्रेकिंग के शौक़ीन है तो सर्दियों के मौसम में लद्दाख घूमने अवश्य जाये।

जहाँ आप चादर ट्रेक सहित अन्य बर्फ से ढके ट्रेको पर ट्रेकिंग कर सकते है।

यह आकर्षक मठों,खुबसूरत झीलों, पर्यटन स्थलों और शानदार बाजारों के लिए लोकप्रिय है।

9. ऋषिकेश (Rishikesh) – Winter Tourist Places

ऋषिकेश उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 43 कि.मी दूर और हरिद्वार  से 25 कि.मी. दूर है।

यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जिसे ‘गढ़वाल हिमालय के प्रवेश द्वार’ और ‘योग कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’

के रूप में जाना जाता है।

यह वाइटवाटर राफ्टिंग, कैंपिंग और कैफे स्पॉट के बहुत लोकप्रिय है।

इसे तीर्थ नगरी और हिंदुओं के सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है।

प्राचीन समय में ऋषियों-मुनियों ने यहां पर ध्यान, योग और प्रार्थना की थी।

वर्ष 2015 में तत्कालीन पर्यटन मंत्री ने ऋषिकेश और हरिद्वार को भारत के ‘जुड़वां राष्ट्रीय विरासत शहरों’ की उपाधि दी थी।

यदि आप ऋषिकेश घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको यहां देखने वाली जगहों के बारे में बताते हैं।

हिमालय की तलहटी में स्थित ऋषिकेश कई प्राचीन मंदिरों, लोकप्रिय कैफे, योग आश्रम

और साहसिक खेलों जैसे आकर्षणों की वजह से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। 

ऋषिकेश गंगा नदी के पवित्र तट पर स्थित है, यहाँ पर आध्यात्मिकता, योग, ध्यान और आयुर्वेद सिखाने वाले कई आश्रम हैं।

पिछले कुछ सालों में ऋषिकेश को भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स के केंद्र के रूप में भी विकसित किया गया है,

क्योंकि यहाँ व्हाइट वाटर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स, माउंटेन बाइकिंग आदि साहसिक खेल किये जाते हैं।

ऋषिकेश सर्दियों के मौसम में यात्रा करने के लिए एक आदर्श पर्यटन स्थल है

क्योंकि 20 डिग्री और 6 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान के साथ ऋषिकेश की

प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी साहसिक गतिविधियों में

भाग लेने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा समय है।

यह चार धाम तीर्थ यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है और न केवल तीर्थयात्रियों के लिए

बल्कि उन लोगों के लिए आदर्श स्थान है, जो औषधि, योग और हिंदू धर्म के अन्य पहलुओं में रुचि रखते हैं।

10. लैंसडाउन (Lansdowne) – Winter Tourist Places

लैंसडाउन उत्तराखंड में गढ़वाल पहाड़ियों के बीच स्थित है और सर्दियों में घूमने की सबसे अच्छी जगह में से एक है।

यह समुद्र तल से 5670 फीट की ऊंचाई पर स्थित  है और शहरी दुनिया से बिलकुल अलग एक प्रचीन शहर है।

लैंसडाउन अपने चारों ओर से बर्फ से ढके पहाड़ों और हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ।

सर्दियों के मौसम में यहां का नजारा सचमुच देखने लायक होता है और पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है।

11. कुर्ग (Coorg) – Winter Tourist Places

कूर्ग हिल्स स्टेशन या कोडगु पर्यटन स्थल भारत के कर्नाटक राज्य में मौजूद है, जो कि अपने खूबसूरत पर्यटन स्थल और वादियों के लिए जाना जाता है।

मशहूर कूर्ग प्रकृति प्रेमियों को यकीनन बेहद पसंद आने वाला है।

कूर्ग समुद्री तल से 1525 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

यह  हरी वादियों, चाय के बागान, कॉफ़ी के पेड़ और घने जंगलो के लिए भी जाना जाता है।

इसकी  प्राकृतिक खूबसूरती के कारण इसे दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है।

यह सर्दी के मौसम में यह स्थान अन्य जगहों से गर्म रहता है, इसीलिए यहां देश और विदेश से भी सैलानी आते रहते हैं।

12. श्रीनगर (Srinagar)

श्रीनगर कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है और इसे ‘हेवन ऑन अर्थ’ के नाम से जाना जाता है। 

यह झेलम नदी के तट पर स्थित है जो प्राकृतिक स्थलों का अनूठा दृश्य पेश करता है

और सर्दियों में घूमने के लिए पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जाता है।

यह प्राकृतिक उद्यानों, खूबसूरत झीलों और क्षेत्रीय हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है।

यह बर्फ से ढकी चोटियों और भारी बर्फबारी के दौरान अद्भुत दिखता है।

13. डलहौजी (Dalhousie) – Winter Tourist Places

डलहौजी हिमालय की गौद में बसा एक सुरम्य हिल स्टेशन है जो सर्दियों में घूमने के लिए

सबसे अधिक देखने योग्य स्थानों में से एक है।

यह अपने उच्चे पहाड़ो, स्पार्कलिंग नदी, शानदार घाटियों और औपनिवेशिक घरों के लिए काफी लोकप्रिय है।

यहां स्कॉटिश और विक्टोरियन वास्तुकला की हवा की महक और परिवेश देखने को मिलता है।

यहाँ का रमणीय खाज्जिअर को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है।

14. दार्जिलिंग (Darjeeling)

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के पूर्वी क्षेत्र में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत जगह है जिसे “हिमालय की रानी” कहा जाता है।

सर्दियों में यहाँ का तापमान शुन्य से 2 डिग्री निचे तक चला जाता है। 

 यहाँ हरी चाय के बागान, शांत बौद्ध मठ मुख्य आकर्षण का केंद्र है।

इसके अलाबे कंचनजंगा पर्वत, जापानी शांति शिवालय, पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क,

टाइगर हिल भी सैलानियों को खूब भाता है। 

सर्दियों का आनंद लेने के लिए यह भारत का एक अच्छा जगह है।

15. तवांग (Tawang)

तवांग अरुणाचल प्रदेश में स्थित सर्दियों में घूमने के लिए सबसे अच्छा जगह में एक है।

सर्दियों में यहां बर्फ से ढके पहाड़ और हिमालय की वादियों का शानदार नजारा दिखता है।

यहां का तोर्ग्या महोत्सव और लोसार की यात्रा बहुत ही लोकप्रिय है।

आप इन्हें भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं : You may also like to read these.

आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को hindi में पढ़ सकते है।

The post सर्दियों में घूमने के लिए भारत के 15 पर्यटक स्थल कौन सा है ? (Which are the top 15 tourist places in India to visit in winter?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
https://learnwithvikas.com/winter-tourist-places/feed/ 0 2325
सर्दियों में कौन से फलो का सेवन करना चाहिए? (Which fruits should be consumed in winter?) https://learnwithvikas.com/winter-fruits/ https://learnwithvikas.com/winter-fruits/#respond Thu, 05 Jan 2023 13:42:08 +0000 https://learnwithvikas.com/?p=2302 सर्दी का मौसम (Winter Fruits) जितना खुशनुमा होता है, वही इसमें बीमारियों का होने का खतरा भी उतना ही ज्यादा होता है। यह अपने साथ कई तरह के इंफेक्शन, और बीमारियों को लेकर आता है। इसमें सर्दी जुकाम होना तो आम बात है इसलिए सर्दियों में ऐसे आहार का सेवन किया जाता है जिससे हमारा […]

The post सर्दियों में कौन से फलो का सेवन करना चाहिए? (Which fruits should be consumed in winter?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
सर्दी का मौसम (Winter Fruits) जितना खुशनुमा होता है, वही इसमें बीमारियों का होने का

खतरा भी उतना ही ज्यादा होता है।

यह अपने साथ कई तरह के इंफेक्शन, और बीमारियों को लेकर आता है।

इसमें सर्दी जुकाम होना तो आम बात है इसलिए सर्दियों में ऐसे आहार का सेवन किया जाता है

जिससे हमारा शरीर गर्म रहे।

साथ ही सर्दियों में कुछ ऐसे फल भी पाए जाते है जो हमारे इम्युनिटी सिस्टम को बूस्ट करता है

और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है।

तो आज के पोस्ट में हम बतायेगे की सर्दियों में किन किन फलो (Winter Fruits) का सेवन करना चाहिए।

1. अमरूद (Guava) – Winter Fruits

अमरूद  सर्दियों में मिलने वाला एक बहुत ही लाभकारी फल (Winter Fruits) है।

यह विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो शरीर में इंफेक्शन से लड़ता है।

इसमें फाइबर की मात्रा भी होती है जो दिल और ब्लड शुगर के लिए अच्छा मन जाता है।

फाइबर होने के कारन यह हाजमा और पाचन शक्ति को भी दुरुस्त रखता है. 

इसके अलाबे इसमें कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन और मैग्नीशियम भी होता है जो हमारी

इम्युनिटी सिस्टम को बूस्ट करता है।

100 ग्राम अमरूद में सिर्फ 8.92 ग्राम चीनी होता है इसलिए इसे मधुमेह के रोगी के लिए अच्छा फल माना जाता है।

2. नाशपाती (Pear) – Winter Fruits

सर्दियों के मौसम (Winter Fruits) में नाशपाती का सेवन करना अच्छा माना जाता है।

क्यूँकि इसमें विटामिन E और C जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते है जो हमारे शरीर को इन्फेक्शन से बचाता है।

साथ ही इसका इसके एंटी इंफ्लेमेटरी गुण जो हमारे शरीर में होने वाले सूजन में रहत देता है।

यह आंत को स्वस्थ रखने के साथ-साथ वजन को भी संतुलित रखता है।

3. संतरा (Orange) – Winter Fruits

सर्दियों में संतरा (Winter Fruits) का सेवन स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है।

इसमें विटामिन सी और कैल्शियम भरपुर मात्रा में होता है। जो हमारे इम्युनिटी सिस्टम को बूस्ट करता है

और संक्रमण को कम करता है।

ये हमारे हाई कोलेस्ट्रोल लेवल को भी कम करने में भी सहायक होता है।

इसमें फाइटोकेमिकल्सं भी पाया जाता है जिनमें कैंसर रोधी गुण होते हैं।

इसके अलावा यह किड़नी संबंधी बीमारियों के लिए भी अच्छा होता है।

Winter Fruits

4. सेब (Apple) – Winter Fruits

सेब सबसे लोकप्रिय और पोषण से भरपूर फलों (Winter Fruits) में से एक है।

कहा जाता है की रोजाना एक सेब आपको डॉक्टर से हमेशा दूर रखता है

क्यूँकि रोजाना सुबह एक सेब खाने से सभी तरह बीमारियों से दूर रहते है।

इसमें भरपूर  मात्रा में फाइबर, विटामिन C, पोटेशियम, विटामिन K और विटामिन B होते हैं.

इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट दिल को सेहतमंद रखता है

और टाइप 2 डायबिटीज, कैंसर और अल्जाइमर के खतरे को कम करता है।

इसके अलावा, सेब हड्डियों को भी मजबूत बनाता है।

इसमें पाया जाने वाला पेक्टिन आंत में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है और पाचन और मेटॉबॉलिज्म को बेहतर बनाता है।

सेब में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो न्यूरोलॉजीकल स्वास्थ्य में सुधार करते हैं

और अल्जाइमर रोग के जोखिम को कम करते हैं।

यह  मधुमेह और थ्रोम्बोटिक स्ट्रोक के खतरे को भी कम करता है।

5. मौसम्बी (Sweet Lemon) – Winter Fruits

सर्दियों में मौसम्बी (Winter Fruits) का सेवन अच्छा माना गया है।

इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो हमारे इम्यूनिटी सिस्टम को  बूस्ट  करता है।

इसमें पाया जाने वाला फाइबर आपके हाजमे और पेट सम्बन्धी बीमारियों में कारगर होता है।

इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जो कई बीमारियों को दूर करने में सहायक होती है।

6. अनार (Pomegranate) – Winter Fruits

अनार को भी सर्दियों के मौसम में सेहतमंद फलों (Winter Fruits) में से एक माना जाता है।

यह खून को पतला करता है जो ब्लड प्रेशर, दिल, वेट लॉस और स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।

इसमें ग्रीन टी और रेड वाइन की तुलना में  तीन गुना ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है।

इसमें पाया जाने वाला एंटी इंफ्लेमेटरी कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है।

यह शरीर को सर्दी, फ्लू आदि जैसे ढेर सारे संक्रमणों से बचाता है।

इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट होते हैं मानसून में संक्रमण से शरीर को बचाने का काम करते हैं।

यह  पाचन तंत्र और पेट के कैंसर कोशिकाओं की सूजन को कम करता है। .

इसमें सूजन-रोधी गुण होते हैं जो शरीर में सूजन और जलन को कम करने में मदद करते हैं।

यह शरीर के तनाव को भी कम करता है और क्षति को रोकता है।

इसके साथ ही यह फल ब्लड थिनर के रूप में भी जाना जाता है।

यह रक्तचाप के रोगियों के लिए भी बड़ा उपयोगी होता है।

यह शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाता है।

सर्दियों में ब्लड से जुड़ी परेशानियां होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

ऐसे में आप अनार का सेवन कर सकते हैं।

इसके अलावा स्किन पर निखार लाने और वजन को घटाने के लिए आप अनार का सेवन कर सकते हैँ।

इससे शरीर में खून की कमी भी दूर हो सकती है। साथ ही सर्दियों में होने वाली परेशानी कम होगी।

इसमें  एलैजिक एसिड, एलैजिटानिंस, प्यूनिसिक एसिड, फ्लेनॉयड, एंथोसायनिन जैसे बायोएक्टिव यौगिक पाये जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है। 

अनार का उपयोग परजीवी और माइक्रोबियल संक्रमण, डायरिया, अल्सर, रक्तस्राव और श्वसन संबंधी समस्याओं के इलाज में किया जाता है।

यह प्रोबायोटिक बैक्टीरिया को उत्तेजित करता है जिससे यह संक्रमण से लड़ने में सक्षम होता है और बीमारियों से हमें छुटकारा दिलाता है।

7. पपीता (Papaya) – Winter Fruits

पपीता (Winter Fruits) में  विटामिन C, विटामिन A, पोटेशियम और फोलेट भरपूर मात्रा में होता है।

साथ ही इसमें  लाइकोपेन जैसे एंटी कैंसर एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं।

अन्य फलों और सब्जियों की तुलना में पपीता में लाइकोपेन की मात्रा ज्यादा होता है।

यह पाचन में भी सुधार करता है. इसके अलासाथ ही वजन को सतुलित करता है।

इसमें उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है। 

यह कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल रखता है.

यह शरीर के लिए आवश्यक विटामिन सी की मांग को पूरा करता है.

ऐसे में अगर आप हर रोज कुछ मात्रा में पपीता खाते हैं तो आपके बीमार होने संभावना कम हो जाती है।

यह शरीर की गर्मी बढ़ाता है और ठंड से निपटने का एक प्राकृतिक और पौष्टिक तरीका है।

पपीता ताकत से भरपूर होता है और कफ को भी प्रभावी ढंग से संतुलित करता है।

यह हृदय और पाचन संबंधी समस्या्ओं में भी कारगर होता है।

8. अनानास

अनानास पोषण से भरपूर होता है इसलिए इसे पोषण का सुपरस्टार (Winter Fruits) भी कहा जाता है। 

एक कप अनानास डेली इनटेक में 131 फीसदी विटामिन C और  76 फीसदी मैगनीज देता है। 

इसमें ब्रोमेलैन पाया जाता है जो एंटी इंफ्लेमेटरी एंजाइमों का मिश्रण होता है और जिसमे प्रोटीन को पचाने की क्षमता होता है।

साथ ही इसमें पाया जाने वाला ब्रोमेलैन कैंसर और ट्यूमर को बढ़ने से रोकता है।

9. क्रैनबेरीज

क्रैनबेरीज के सेवन से शरीर में विटामिन सी की कमी पूरा होती है।

यह हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल और कोरोनरी आर्टरी डिजीज होने के रिस्क को कम करता है।

10. कीवी फल (Kiwi Fruit):

कीवी फल (Winter Fruits) में विटामिन सी, एंटीऑक्सीआडेंट और अन्या बहुत से पोषक तत्वर भरपूर मात्रा में होते हैं।

जिसके कारण सर्दीयों में कीवी फल खाने से कई तरह के बीमारियों से दूर रहते है।

इसमें विटामिन C और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जो हृदय रोग , पाचन सम्बन्धी रोग में कारगर होता है।

इसके अलाबे इसमें आयरन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ मैग्नीशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, कॉपर, जिंक और आयरन भी होता है। जिसके वजह से यह हृदय स्वास्थ्य, पाचन क्रिया और अस्थमा के इलाज में भी कारगर होता है।

यह एक विदेशी फल है लेकिन डेंगू की बीमारी में इसका मांग बढ़ जाता है

क्यूँकि यह इम्यून सिस्टम को बहुत मजबूत बनाता है और संक्रमण को कम करता है।

इसके अलावा ये फल ब्लड क्लॉटिंग, हाई ब्लड प्रेशर में भी कारगर होता है।

यह आंखों की रोशनी को भी सुधारता है।

इसमें एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं, जो शरीर से फ्री रैडिकल्स को भी हटाता है।

11. शरीफा (Custard Apple):

शरीफा व्यापक रूप से सर्दियों के मौसम में ही मिलता है।

इसमें विटामिन सी, बी6 प्रचुर मात्रा में होता है।

साथ ही इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे महत्वपूर्ण मिनरल्स भी में होते हैं.

इसमें  एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं, जो शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ता है और सक्रमण को कम करता है। 

नियमित रूप से सीताफल का सेवन आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाने में मदद करता है। 

12. आलूबुखारा (Plum):

आलूबुखारा  विटामिन A, C और K, तांबा, मैंगनीज, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट जैसे विभिन्न पोषक तत्वों से भरा होता है।

यह भूख को बढ़ावा देता है और पाचन, रक्त परिसंचरण और हृदय स्वास्थ्य में सुधार करता है।

यह कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स स्कोर वाले कम कैलोरी वाले फल होते हैं।

इनमें विटामिन C की मात्रा प्रचुर होती है ,

जो संक्रमण के खिलाफ शरीर की सुरक्षा को मजबूत करता है और ऊर्जा देने वाले आयरन की मात्रा को बढ़ाता है।

आलूबुखारा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में असरदार हो सकता है।

इसके अलावा आलूबुखारा में कैंसररोधी गुण मौजूद होता है।

सर्दियों में आलूबुखारा का सेवन करने से शरीर को मजबूती मिलती है।

ठंड में आलूबुखारा आपको बहुत ही आसानी से मिल सकता है।

आलूबुखारा में कैंसर से लड़ने की भी क्षमता होती है और यह सर्दियों के मौसम में शरीर को मजबूती प्रदान करता है।

13. केला (Bananas):

अकसर लोग सर्दियों में केला (Winter Fruits) खाने से परहेज करते है क्यूँकि इससे सर्दी-जुकाम की समस्या बढ़ जाती है।

लेकिन  सर्दियों में केला खाना भी आपके लिए लाभकारी हो सकता है।

रोजाना एक केला खाने से आपके शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है।

अगर पहले से ही सर्दी-जुकाम है, तो केला का सेवन न करे।  यह आपके लिए नुकसान कर सकता है।

इसमें ऐसे पोषक तत्वड और खनिज पदार्थ होते हैं जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है और पाचन को भी ठीक रखती है।

14. स्टार फ्रूट (Star fruit)

स्टार फ्रूट को कैरम्बोला के नाम से भी जाना जाता है।

इसमें आमतौर पर पाँच खंड होते हैं, जो इसे एक तारे का आकार देते हैं।

इसलिए इसे स्टार फ्रूट के नाम से जाना जाता है।

यह मधुमेह और स्तनपान बढ़ाने में कारगर होती है।

और मुख्य रूप से फिलीपींस, इंडोनेशिया, मलेशिया और भारत जैसे उष्णकटिबंधीय देशों में पाया जाता है।

यह  शरीर में विषाक्तता के स्तर को कम करता है।

इसके साथ ही यह पाचन, रक्तचाप में कमी और गर्भावस्था के दौरान कई लाभों के साथ आता है।

एक मध्यसम आकार के स्टार फल में विटामिन सी की उतनी मात्रा होती है जो हमारे दैनिक आवश्यकता का 50 प्रतिशत  होता है।

विटामिन सी प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाने का कम करता है।

इसके अलावा इसका नि‍यमित सेवन शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या को भी बढाती है। जो की प्रतिरक्षा शक्ति का प्रमुख अंग होता है।

15. पैशन फ्रूट (Paission Fruit):

पैशन फ्रूट (Winter Fruits) गर्म प्रदेशो में पाया जाता है।

यह एक बैंगनी और पीले रंग का फल होता है जिसके गूदे और बीज एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिजों से भरपूर होते हैं।

यह आपके शरीर में रक्त वाहिकाओं, मांसपेशियों और कोलेजन को स्वस्थ बनाने का काम करता है।

इसके गूदे और कुरकुरे बीजों में 8% विटामिन A होता है जो विटामिन A की दैनिक आवश्यकता को पूरा करता है।

यह स्वस्थ आंखो, कोशिकाओं, प्रजनन और प्रतिरक्षा प्रणाली में कारगर है।

इसमें  विटामिन सी, कैरोटीन और क्रिप्टोसक्सैंषथिन होता है। जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में मदद करता है।

इसमें मौजूद विटामिन सी सफेद रक्ता कोशिकाओं के उत्पादन को भी बढ़ाता है।

इसलिए सर्दियों के मौसम में इस फल का सेवन करना फायदेमंद होता है।

FAQ :

1. सर्दी में कौन से फल (Winter Fruits) खाने चाहिए? (Which fruits should be eaten in winter?)

अनार, संतरा, मौसम्बी, किवी, सेब, अनानास

कौन सा फल सबसे गर्म होता है?

चीकू,आड़ू, लोंगान, लीची और चेरी

 तटस्थ फलों में अनानास, अंगूर, नागफनी और प्लम

2. कौन से फल की तासीर गर्म होती है? (Which fruit has a warming effect?)

खजूर

यह फल और ड्राई फ्रूट दोनों ही कैटेगरी में आता है। 

इसकी तासीर बेहद गर्म होती है।

इसमें भारी मात्रा में पोटैशियम, कैल्शियम आदि जैसे पोषक तत्व पाएं जाते हैं तो हड्डियों को मजबूत करने में मदद करता है।

इसके साथ ही यह बॉडी में गर्माहट लाने में भी बहुत मददगार है।

3. सुबह खाली पेट कौन कौन से फल खा सकते हैं? (Which fruits can be eaten empty stomach in the morning?)

खाली पेट खाए जाने वाले टॉप बेस्ट फ्रूट

तरबूज (Watermelon)

पपीता (Papaya)

कीवी (Kiwi)

ब्लूबेरी (Blueberry)

4. पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए? (Which fruit should be eaten to strengthen the digestive system?)

पाचन तंत्र को मजबूत करने के लिए खाएं ये फल (Winter Fruits)

अमरूद

सेब

पपीता

केला

संतरा

आप इन्हें भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं : You may also like to read these.

आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को hindi में पढ़ सकते है।

The post सर्दियों में कौन से फलो का सेवन करना चाहिए? (Which fruits should be consumed in winter?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
https://learnwithvikas.com/winter-fruits/feed/ 0 2302
ऋषभ पंत 2022 में कैसे बने भारत के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज ? (How did Rishabh Pant become India’s best Test batsman in 2022?) https://learnwithvikas.com/rishabh-pant-net-worth/ https://learnwithvikas.com/rishabh-pant-net-worth/#respond Tue, 03 Jan 2023 13:46:56 +0000 https://learnwithvikas.com/?p=2276 Rishabh Pant (ऋषभ पंत) भारतीय क्रिकेट टीम के एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। वह बायें हाथ के बैट्समैन होने के साथ विकेटकीपर भी है। उनके आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेटकीपरिंग  की वजह से  उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से भी की जाती है और इन्हे भारत का ‘गिलक्रीस्ट’भी कहा जाता है। उनका […]

The post ऋषभ पंत 2022 में कैसे बने भारत के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज ? (How did Rishabh Pant become India’s best Test batsman in 2022?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
Rishabh Pant (ऋषभ पंत) भारतीय क्रिकेट टीम के एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

वह बायें हाथ के बैट्समैन होने के साथ विकेटकीपर भी है।

उनके आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेटकीपरिंग  की वजह से 

उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से भी की जाती है और इन्हे भारत का ‘गिलक्रीस्ट’भी कहा जाता है।

उनका पूरा नाम ऋषभ राजेंद्र पंत है और वह मूल रूप से ये हरिद्वार उत्तराखंड से सम्बन्ध रखते है

लेकिन ये दिल्ली के लिए खेलते हैं।

ये सिर्फ 25 साल के है, और इन्होंने क्रिकेट के सभी रूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) एक आक्रामक बल्लेबाज है जो अपने खेलने का अंदाज़ कभी नहीं बदलते

चाहे परिस्थिति कैसी भी हो शायद यही वजह है की वह आज भारतीय टीम के एक प्रमुख

खिलाडी बन गए है और इस साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे अच्छा परफॉरमेंस किया है।

पंत ने अपने कैरियर की शुरुआत की 22 अक्टूबर सन 2015 को  2015 -16 की रणजी ट्रॉफी से की।

लेकिन वो लोकप्रिय तब हुए जब वह 2016 के अंडर 19  वर्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए

और उन्होंने केवल 18 बॉल्स में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था।

वह सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी है।

30 दिसंबर 2022 को सुबह दिल्ली से रुड़की अपने घर लौटते समय ऋषभ पंत एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। 

इस सड़क दुर्घटना में उनकी कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई और उनके कार में आग लग गयी लेकिन वह अपनी सूझबूझ के कारण किसी तरह बच गए।

आप हम इस पोस्ट के माध्यम से ऋषभ पंत के जीवन से जुड़े कुछ रोचक बाते शेयर करूँगा तो चलिए शुरू करते है  –

Rishabh Pant

ऋषभ पंत का परिवार (Rishabh Pant Family):

ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हरिद्वार, उत्तराखंड में हुआ था।

उनके पिता का नाम राजेंद्र पंत  और माता का नाम सरोज पंत है।

2017 में उनके पिता का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह हो गया था।

उनके परिवार में उनकी मां के अलावा उनकी एक बड़ी बहन है जिसका नाम साक्षी पंत है।

उनकी वैवाहिक स्थिति अभी भी अविवाहित है।

वह कई मौको पर अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ दिखते है। 

इससे पहले उनका मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ अफेयर था।

दोनों कई बार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं।

ऋषभ पंत की शिक्षा (Rishabh Pant Education):

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी स्कूली पढाई द इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून से की।  उसके बाद की पढाई  द इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून से की।

उनकी इच्छा हमेशा से एक क्रिकेटर बनने की रही। एडम गिलक्रिस्ट उनके पसंदीदा खिलाडी थे। 12 वर्ष की उम्र में वह क्रिकेट की कोचिंग के लिए रूड़की से दिल्ली चले आये।

ऋषभ पंत का प्रारंभिक कैरियर (Rishabh Pant Early Career):

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खुद का नाम बनाने के लिए किशोरावस्था में एक शहर से दूसरे शहर जाते रहे.

मूल रूप से वे उत्तराखंड में पैदा हुए, इन्होंने यहाँ अपने शुरूआती स्कूल की पढ़ाई पूरी की.

इसके बाद इनके पिता राजेन्द्र पंत सन 2005 में दिल्ली आ गये, उनके साथ ऋषभ भी दिल्ली आ गये.

यहाँ उन्होंने अपनी बाकी की स्कूल की पढ़ाई पूरी की.

यह उनका क्रिकेट ही था, जिस वजह से इसके पिता को मजबूर होकर दिल्ली में स्थानांतरित होना पड़ा.

दरअसल, जब ऋषभ राजस्थान क्रिकेट दौरे के लिए गये, तब उन्होंने भारत के सबसे महान कोचों

में से एक “मिस्टर तारक सिन्हा” के बारे में सुना.

ऋषभ ने सिर्फ अपने कैरियर की खातिर ही अपने परिवार को दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए आश्वस्त किया.

इनके पिता को पहले से ही अपने बेटे ऋषभ की क्रिकेट की क्षमता के बारे में पता था,

और इसलिए वे दिल्ली आने को तैयार हो गए.

ऋषभ जब दिल्ली आये तो उन्होंने मिस्टर तारक सिन्हा को उनका कोच बनने के लिए आश्वस्त किया.

तारक ने उनके विकेटकीपिंग की क्षमता को देखा, और वे उससे बहुत प्रभावित हुए.

इसलिए वे उसे विकेटकीपर के साथ – साथ एक विस्फोटक बल्लेबाज में भी बदलना चाहते थे.

असल में, आधुनिक काल में क्रिकेट की दुनिया का समय बदल गया है और वर्तमान में

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन करने के लिए केवल विकेटकीपर उसे माना जाता है

जोकि बल्लेबाजी भी कर सकता है.

तारक ने ऋषभ को प्रशिक्षित करने के लिए एडम गिलक्रिस्ट के सैकड़ों वीडियों दिखाए.

ऋषभ पंत गिलक्रिस्ट से बहुत प्रेरित हुए, जिससे उन्होंने गिलक्रिस्ट की तरह ही खेलना शुरू किया

धीरे – धीरे वे उन्हीं की तरह लेफ्ट – हैंडेड विकेटकीपर बल्लेबाजी करने लगे, इससे वे गिलक्रिस्ट की तरह

ही विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये.

उनके कोच तारक सिन्हा ने ऋषभ को एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज बनाने के लिए

सावधानी से और अच्छी तरह प्रशिक्षित किया.

ऋषभ ने कई क्लब के लिए खेला और इसके बाद वे लाइम लाइट में आकर्षित हो गए,

और इसकी वजह थी इनके विस्फोटक बल्लेबाजी का तरीका.

कुछ समय बाद उन्हें दिल्ली रणजी ट्रॉफी के लिए चयनित किया गया और यहाँ उन्होंने अपनी क्रिकेट

की क्षमता दिखाई.

राहुल द्रविड़ उन्हें अनदेखा न कर सके और ईशान किशन द्वारा अंडर – 19 भारतीय विश्वकप में

टीम के नेतृत्व के लिए ऋषभ की सिफ़ारिश की.

इस तरह इनका शुरूआती कैरियर रहा.

ऋषभ पंत का डोमेस्टिक कैरियर (Rishabh Pant Domestic Career):

एक बल्लेबाज के रूप में उनके बेहतर प्रदर्शन के कारण उन्हें बहुत ही कम समय में प्रथम श्रेणी क्रिकेट

खेलने का मौका मिलता है।

उन्होंने 22 अक्टूबर 2015 को रणजी ट्रॉफी 2015-16 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया

और एक महीने बाद उन्होंने 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में भी डेब्यू किया।

उन्होंने रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी में कई रन बनाए।

2016-17 की रणजी ट्रॉफी में, उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए 308 रन बनाए

और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ऐसा करने वाले वे तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए।

उन्होंने 8 नवंबर 2016 को 48 गेंदों में 100 रन भी बनाए और रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक

लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

इसके बाद साल 2017 में उन्हें 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम का कप्तान बनाया गया।

उन्होंने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी की काबिलियत से सभी को प्रभावित किया।

2018 में, 14 जनवरी को, उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 2017-18 जोनल टी-20 लीग में

केवल 32 गेंदों में 100 रन बनाए और ट्वेंटी-20 मैच में दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने।

ऋषभ पंत का आईपीएल कैरियर (Rishabh Pant IPL Career):

घरेलू क्रिकेट में अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण वह बहुत लोकप्रिय हुए

और इसी के चलते 2016 के इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा

और यहीं से उनका आईपीएल का सफर शुरू हुआ;

वह इस मौके को गंवाना नहीं चाहता क्योंकि वह जानता है कि अगर उसने आईपीएल में

अच्छा प्रदर्शन किया तो उसे अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए खेलने का मौका मिला।

उन्होंने आईपीएल में कई रन बनाए और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दुनिया भर में कई प्रशंसक बनाए।

2021 में उन्हें दिल्ली की राजधानियों का कप्तान बनाया गया और 2022 के आईपीएल सत्र में

दिल्ली कैपिटल द्वारा भी बनाए रखा गया, और उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया।

ऋषभ पंत का अंतराष्ट्रीय कैरियर (Rishabh Pant International Career):

आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें तुरंत ही भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिल गया।

उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत ट्वेंटी-20 मैच से की थी।

ऋषभ का नाम साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था

और इसी के चलते साल 2017 में पहली बार ऋषभ ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

1 फरवरी, 2017 को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ

तीसरे टी20ई मैच में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।

जब ऋषभ केवल 19 साल और 120 दिन के थे, तब उन्होंने भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था

और इस वजह से वह ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।

अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (International Debut):

एकदिवसीय (वनडे)– 21 अक्टूबर 2018 को, वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में

टेस्ट- 18 अगस्त 2018 को, इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में

टी-20– 1 फरवरी 2017 को, इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में

ऋषभ पंत नेट वर्थ (Rishabh Pant Net Worth):

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कुल नेटवर्थ 70 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

उन्हें बीसीसीआई के खिलाड़ियों की ग्रेड ए सूची में शामिल किया गया है,

जिसके लिए उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये का वेतन मिलता है।

उनकी अधिकांश नेटवर्थ आईपीएल वेतन और ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है।

उन्हें 2016 में दिल्ली कैपिटल्स ने ₹1.9 करोड़ में खरीदा था।

उसके बाद दिल्ली ने उन्हें 2018 की आईपीएल नीलामी में ₹8 करोड़ में रिटेन किया।

आईपीएल नीलामी 2022 में एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन करते हुए ₹16 करोड़ का भुगतान किया।

वह JSW Steel, Nike, Syska, Boost और Boat सहित कई ब्रांडों का समर्थन करता है।

उनके पास ऑडी ए8, मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास, मर्सिडीज-बेंज जीएलई और फोर्ड मस्टैंग जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है।

ऋषभ पंत के बारे में तथ्य (Facts About Rishabh):

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को रुड़की, उत्तराखंड में हुआ था।

उनका पूरा नाम ऋषभ राजेंद्र पंत है।

वह एक पशु प्रेमी भी है और उसका एक पालतू कुत्ता भी है जिसका नाम कुची है।

पंत के पिता का 2017 में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था।

वर्ष 2015 में, ऋषभ ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से की।

वर्ष 2016 में, दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 10 लाख की मूल कीमत से अधिक 1.9 करोड़ में खरीदा था।

उन्होंने U-19 विश्वकप के इतिहास (18 गेंदों) में सबसे तेज़ अर्ध-शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

क्रिकेट कोच और अकादमी की तलाश के दौरान, उन्हें एक अकादमी से बाहर निकाल दिया गया था।

ऋषभ पंत गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानते हैं, जिसके चलते उन्होंने गिलक्रिस्ट की तरह ही खेलना शुरू किया।

ऋषभ पंत रिकॉर्ड्स (Pant Records):

2016 में, बांग्लादेश अंडर -19 विश्वकप में, वह 267 रन बनाकर भारत के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

2016 अंडर -19 विश्व कप में, उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक (18 गेंद) बनाया था।

2016-17 रणजी ट्रॉफी में, पंत (Rishabh Pant) ने महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन बनाए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बने।

नवंबर 2016 में, पंत ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक (48 गेंदों में) लगाया था।

2018 में, टेस्ट में डेब्यू करते हुए, विकेटकीपर के रूप में 7 कैच लेने वाले पहले भारतीय और 6 वें विश्व खिलाड़ी बने।

2018 में, वह डेब्यू टेस्ट मैच में पहले स्कोरिंग शॉट के रूप में छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और 12 वें विश्व खिलाड़ी बने।

वह इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के  लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं।

उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 54 परियों में किया है।

वह एशिया के बाहर वनडे में शतक लगाने वाले तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

इससे पहले राहुल द्रविड़ 1999 में और केएल राहुल 2020 में शतक लगा चुके है।

वह तीनों फॉर्मेट में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा विदेशी सरजमीं पर सर्वाधिक स्कोर बनाने  बाले खिलाडी है।

पंत का विदेश में सर्वाधिक स्कोर, टेस्ट में 159 रन नाबाद, वनडे में 125 रन नाबाद और  टी-20 में 65 रन नाबाद  है। इसके अलावा अवे टी-20 में पंत ने नाबाद 65 रन बनाए हैं।

जो कि विदेशी जमीन पर किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।

FAQ:

ऋषभ पंत का जन्म कहाँ हुआ है? : Where is Rishabh Pant born?

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को रुड़की, उत्तराखंड में हुआ था।

रुड़की उत्तराखंड  के  हरिद्वार जिले में आता है यह हरिद्वार शहर से 31 किमी दूर है।

यह हिमालय की शिवालिक पहाड़ियों के नीचे एक समतल भूभाग में फैला हुआ है।

ऋषभ पंत के पिता क्या करते थे? : What did Rishabh Pant’s father do?

उनके पिता राजेंद्र पंत का अपना स्कूल था, जहां शहर के अलग-अलग हिस्सों से बच्चे पढ़ने आते थे। 

चूंकि राजेंद्र पंत ने अपने क्षेत्र में शिक्षाविदों को बढ़ावा दिया था, इसलिए कई शुभचिंतक उन्हें

अपने बेटे ऋषभ को क्रिकेटर बनते देख हैरान थे।

राजेंद्र ने अपने बेटे की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ऋषभ पंत की कुल संपत्ति कितनी है? : What is the net worth of Rishabh Pant?

वह दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक

ऋषभ पंत की नेट वर्थ 8.5 मिलियन डॉलर (67 करोड़ रुपये) से ज्यादा आंकी जा सकती है।

एडिडास जैसी विभिन्न कंपनियों के साथ उनके कई प्रायोजन हैं।

JSW, Himalaya Men, Dream11, RealMe, Boat, SG, Noise, Boost, और Cadbury

ऋषभ पंत की GF कौन है? : Who is Rishabh Pant’s GF?

उनकी गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है। ईशा नेगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

और इंस्टाग्राम पर उनके 2.4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दोनों एक दूसरे को 2018 से डेट कर रहे हैं।

ऋषभ पंत पर किस अभिनेत्री का क्रश है? : Which actress has a crush on Rishabh Pant?

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ तब जुड़ा

जब उन्होंने कहा कि ‘आरपी’ नाम का एक शख्स होटल की लॉबी में घंटों तक उनका इंतजार करता रहा।

ऋषभ और उर्वशी के बीच क्या हुआ? : What happened between Rishabh and Urvashi?

बाद में, उन्होंने कथित तौर पर ब्रेकअप कर लिया। ऋषभ ने डेटिंग की अफवाहों का खंडन किया है

और अपनी प्रेमिका ईशा नेगी के साथ अपने रिश्ते की भी घोषणा की है।

दोनों के बीच जुबानी जंग इस साल की शुरुआत में शुरू हुई जब उर्वशी ने परोक्ष रूप से कहा

कि ऋषभ ने एक बार होटल हॉबी में करीब 10 घंटे तक उनका इंतजार किया।

क्या उर्वशी IIT से है? : Is Urvashi from IIT?

उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया हैंडल गर्व से उन्हें आईआईटीयन होने का दावा करता है।

लेकिन उर्वशी ने कहा है कि वह एक विज्ञान की छात्रा थी और उसने भारतीय प्रौद्योगिकी

संस्थान को पास किया जो भारत में सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान है

जिसमें अच्छे अंक आए हैं।

ऋषभ पंत की कमजोरी क्या है? : What is the weakness of Rishabh Pant?

पंत (Rishabh Pant) ने अपने एक प्रशंसक का उतर देते हुए कहा की – बहुत अधिक शॉट उनकी ताकत है

और “बहुत सारे शॉट, एक ही बार में” यही तो उसे खास बनाती है और यही उसके पतन का कारण भी है।

ऋषभ पंत की हाईट कितनी है फुट मे? : What is the height of Rishabh Pant in feet?

उत्तर-5 फुट 7 इंच

ऋषभ पंत नेट वर्थ : Rishabh pant net worth

According to some reports, Rishabh Pant Net Worth can be estimated at over $ 8.5 million (INR 67 crore).

आप इन्हें भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं : You may also like to read these.

आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को hindi में पढ़ सकते है।

The post ऋषभ पंत 2022 में कैसे बने भारत के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज ? (How did Rishabh Pant become India’s best Test batsman in 2022?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
https://learnwithvikas.com/rishabh-pant-net-worth/feed/ 0 2276
क्रिस्टियानो रोनाल्डो कैसे बने दुनिया के बेस्ट फुटबॉल प्लेयर ? (How did Cristiano Ronaldo become the best football player in the world?) https://learnwithvikas.com/cristiano-ronaldo-net-worth/ https://learnwithvikas.com/cristiano-ronaldo-net-worth/#respond Mon, 02 Jan 2023 14:04:38 +0000 https://learnwithvikas.com/?p=2245 क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) पुर्तगाल  के फूटबाल खिलाडी है। वह पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम  और  मैन्चेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब  के लिए खेलते है। वह अभी तक 1.24 बिलियन डॉलर (9376 करोड़ रुपए) से ज्यादा  की कमाई कर चुके है और अभी दुनिया के सबसे आमिर खिलाड़ियों में एक है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यादा […]

The post क्रिस्टियानो रोनाल्डो कैसे बने दुनिया के बेस्ट फुटबॉल प्लेयर ? (How did Cristiano Ronaldo become the best football player in the world?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) पुर्तगाल  के फूटबाल खिलाडी है।

वह पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम  और  मैन्चेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब  के लिए खेलते है।

वह अभी तक 1.24 बिलियन डॉलर (9376 करोड़ रुपए) से ज्यादा  की कमाई कर चुके है

और अभी दुनिया के सबसे आमिर खिलाड़ियों में एक है।

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स ( 507 मिलियन ) है।

रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) बहुत छोटी उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। 

उसने अपनी शानदार खेल के माध्यम से,लोगों के दिलों में जल्दी ही अपनी जगह बना ली। 

उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के कारण 18 साल की छोटी उम्र में उन्हें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों में खेलने का मौका मिला।

जीवन के शुरुआती दिनों में रोनाल्डो को परिवार की गरीबी के कारण आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था

लेकिन उनकी लगातार कड़ी मेहनत, लगन ने उन्हें आज दुनिया के बेस्ट फुटबॉल प्लेयर बना दिया।

आज के इस आर्टिकल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे सम्पूर्ण जानकारी साझा करेंगे तो चलिए शुरू करते है। – 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म और परिवार (Cristiano Ronaldo Birth and Family):

इनके पिता का नाम जोस डिनिस अवीयरो है, जो कि नगर पालिका में बतौर एक माली के रूप में कार्य किया करते थे। 

इनकी माता का नाम मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस अवीयरो है और वो घरों में जाकर खाना बनाने का काम करती थी।

रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के परिवार में इनके माता पिता के अलावा इनका एक भाई

और दो बहनें भी हैं और ये अपने भाई बहनों में से सबसे छोटे हैं।

रोनाल्डो के कुल चार बच्चे हैं जिनमें से इनके सबसे बड़े बेटे का नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर है।

इनके इस बेटे का जन्म 17 जून, 2010 में हुआ था।

हालांकि इनके बेटे की मां कौन हैं इसके बारे में रोनाल्डो ने कभी भी खुलासा नहीं किया है।

रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के अन्य बच्चों के नाम मातेओ (Mateo), ईवा मारिया (Eva Maria)

और अलाना मार्टिनेज (Alana Martinez) है।

मातेओ (Mateo) और ईवा मारिया (Eva Maria) रोनाल्डो के जुड़वा बच्चे हैं,

जिनका जन्म 8 जून, 2017 को सरोगेसी के जरिए हुए था। 

जबकि इनकी बेटी अलाना मार्टिनेज का जन्म 12 नवंबर 2017 को हुआ था

और इनकी बेटी की मां इनकी वर्तमान की गर्लफ्रेंड है।

Cristiano Ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का क्लब कैरियर (Cristiano Ronaldo Club Career):

2007-08  के सीजन में  इंग्लिश पावरहाउस मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ गोल्डन शू पुरस्कार  का ख़िताब अपने नाम किया।

2008 में युनाइटेड को चैंपियंस लीग का ख़िताब  दिलाया और 2007-08  के सीजन के लिए  वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का ख़िताब जीता।

2009  में भी युनाइटेड को चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुँचाया लेकिन फाइनल में बार्सिलोना से हर गया।

इसके बाद रोनाल्डो स्पेन के रियल मैड्रिड के साथ 131 मिलियन डॉलर के साथ शामिल हो गया।

वह 2010-11 सीज़न के दौरान ला लीगा के इतिहास में सबसे अधिक गोल (40) किये : He scored the most goals (40) in the history of La Liga during the 2010–11 season.

2011-12 में रोनाल्डो ने मैड्रिड के साथ ला लीगा चैंपियनशिप का ख़िताब जीता

और 46 गोल के साथ व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गोल किया।

2013  में  मैड्रिड और पुर्तगाली राष्ट्रीय टीम के साथ कुल 66  गोल किये और  अपना दूसरा फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का ख़िताब जीता।

2014 में 52 गोल के साथ  मैड्रिड को चैंपियंस लीग का खिताब दिलाया

और एक बार फिर बैलन डी’ओर पुरस्कार का ख़िताब जीता।

2010 से फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर ख़िताब को  बैलन डी’ओर पुरस्कार कहा जाने लगा।

2015-16 में 35 गोल के साथ रियल को चैम्पियन बनाया और 2016 में अपना चौथा बैलन डी’ओर ख़िताब जीता।

2016-17 में भी 42 गोल के साथ रोनाल्डो ने  रियल को चैम्पियन बनाया और अपना पांचवां बैलन डी’ओर ख़िताब जीता।

2017-18 में 44 गोल के साथ वह  रियल को लगातार तीसरी बार चैम्पियन बनाया।

जुलाई 2018 में  वह इतालवी बिजलीघर जुवेंटस के साथ 132 मिलियन डॉलर के साथ 4 साल का अनुबंध किया।

बाद में वह जुवेंटस को छोड़ मैनचेस्टर यूनाइटेड  में लौट आये लेकिन यूनाइटेड के साथ दूसरा कार्यकाल उतना अच्छा नहीं रहा।

नवंबर 2022 में वह अनुबंध समाप्त कर दिसंबर 2022  में सऊदी अरब के क्लब अल नास्र में शामिल हो गए।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर (Cristiano Ronaldo International Career):

अगस्त 2003 में रोनाल्डो को पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम में जगह मिला।

2006 के फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल के चौथे स्थान पर रहने वाले प्रमुख खिलाड़ी बने और उन्हें 2008 में पुर्तगाल राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनने का अवसर मिला।

2014 के फीफा वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उनकी टीम ग्रुप-स्टेज के मुकाबले में ही संघर्ष करती रही।

2016 में  वह पुर्तगाल को यूरोपीय चैंपियनशिप का ख़िताब दिलाया जो की देश का पहला प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खिताब था।

2018 के फीफा वर्ल्ड कप में वह शानदार प्रदर्शन किया 4 मैचों में 4 गोल किये और पुर्तगाल को नॉकआउट दौर में पहुँचाया।

4  साल बाद रोनाल्डो पांच अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले पहले खिलाडी बने।

2022 के फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ उनका 2022 के फीफा वर्ल्ड कप(2022 FIFA World Cup) जितने का सपना खत्म हो गया।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कैरियर (Cristiano Ronaldo Career):

रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)  8 साल की उम्र में Andorinha Sport Club में शामिल हो गए

और अपने खेल को बेहतर करने में लग गए।  उसके बाद 1995 में वह पुर्तगाल का नेशनल क्लब में शामिल हो गए।

12 साल की उम्र में Sporting CP  से जुड़े और अपने होम टाउन से  लिस्बन से Alcochete  में शिफ्ट हो गए।

वहां और भी बेहतर खिलाड़ी बन गए थे।

14 वर्ष की उम्र में वह सोच लिया था की उनको एक फुटबॉलर ही बनना है।

फिर वह अपनी माँ की सलाह पर पढ़ाई छोड़ दी और फुटबॉल को ही अपना करियर बनाया।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड (Cristiano Ronaldo Record):

बैलन डी’आर (Ballon d’Or) अवार्ड फुटबॉल खेल जगत का सबसे उच्च अवार्ड है।

इस अवार्ड को क्रिस्टियानो (Cristiano Ronaldo) ने कुल पांच बार जीता हुआ है

और इसी के साथ वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच बार ये अवार्ड जीत रखा है।

पांच बार वर्ल्ड सॉकर प्लेयर ऑफ द इयर पुरस्कार जीतने का भी रिकॉर्ड क्रिस्टियानो के नाम है।

वह पहले ऐसे फुटबॉलर भी हैं जिन्होंने प्रोफेशनल लीग के लगातार दो सत्रों में 40 गोल किए हुए हैं।

वह लगातार शीर्ष -5 लीग में 50 गोल किए हुए हैं और इनका ये रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड (Cristiano Ronaldo Girlfriends):

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का नाम कई लड़कियों के साथ जोड़ा गया है

और वह कई अभिनेत्रियों और मॉडल्स को डेट भी किया हुआ है।

उनकी कई सारी गर्लफ्रेंड रहे चुकी हैं और इनकी गर्लफ्रेंड के नाम इस प्रकार हैं,

करीना फेरो (पुर्तगाली मॉडल), जॉर्डन जाडेल (ब्राजील मॉडल), मेर्चे रोमेरो (पुर्तगाली मॉडल),

सोराया चाव्स (पुर्तगाली मॉडल), मिया जुडेकन, जेम्मा स्टोरे, टाइस, जेम्मा एटकिन्सन (ब्रिटिश सुपरमॉडल),

बिपाशा बसु, नेरेडा गैलार्डो, पेरिस हिल्टन, किम कर्दाशियन, इरीना और जॉर्जिना रोड्रिगेज।

इस वक्त क्रिस्टियानो, जॉर्जिना रोड्रिगेज को डेट कर रहे हैं और इन दोनों को सबसे पहले

एक साथ साल 2016 में देखा गया था।

जॉर्जिना रोड्रिगेज का रिलेशनशिप क्रिस्टियानो के साथ साथ उनके बच्चों के साथ भी काफी अच्छा है

और अक्सर इन्हें क्रिस्टियानो के बच्चों के साथ देखा गया है।

इसके अलावा ये क्रिस्टियानो के एक बच्चे की मां भी हैं।

माना ये भी जा रहा है कि वह जल्द ही जॉर्जिना रोड्रिगेज से विवाह भी करने वाले हैं

और हाल ही में क्रिस्टियानो की मां ने भी एक इंटरव्यू में क्रिस्टियानो के जल्द ही शादी करने की हिंट दी थी।

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की संपत्ति (assets of cristiano ronaldo) :

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की कुल संपत्ति तकरीबन 800 मिलियन डालर है

जिन की भारतीय रुपयों में कीमत तकरीबन 6087 करोड़ रुपए होगी।

अगर बात करें क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की सैलरी की तो उन्हें हर साल तकरीबन 820 करोड रुपए सैलरी के रूप में मिलते हैं।

यानी कि अगर महीने की कमाई की बात करें तो वह हर महीने तकरीबन 68 करोड रुपए की कमाई करते है।

और इसी आधार पर अगर एक दिन की बात करें तो वह रोज लगभग 3.15 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं

या फिर यूं कह लीजिए के वह हर महीने 3 करोड़ से अधिक पैसा कमाते हैं।

हालांकि विश्लेषकों की अलग-अलग रिपोर्ट में रोनाल्डो की नेटवर्थ और कुल संपत्ति को लेकर काफी अंतर भी है।

फोर्ब्स के अनुसार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की नेटवर्थ 490 मिलियन US डालर है।

हालांकि चेक नॉलेज नाम की एक वेबसाइट के अनुसार साल 2022 में रोनाल्डो की नेटवर्थ से तकरीबन 690 मिलियन यूएस डॉलर के करीब है।

अगर दिसंबर 2022 की बात करें तो वेल्थीगोरिल्ला वेबसाइट रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो की नेटवर्थ तकरीबन 500 मिलियन डॉलर है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो से जुड़े फैक्ट (facts about cristiano ronaldo):

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)  का नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्डो रीगन के नाम से लिया गया है.

वह आज तक शराब का सेवन नही किया क्योंकि उनके पिताजी शराब का अधिक सेवन करते थे जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी.

वह रक्त दान करने में सबसे आगे है इसलिए वो हमेशा गलत चीजों से दूर रहते है.

रोनाल्डो जब छलांग लगते है तो उस समय टाइगर से कई ज्यादा ताकत लगते है।

वह दुनिया के सबसे महंगे खिलाडियों में से एक है।

FAQ

रोनाल्डो कौन है? – Who is Ronaldo?

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी है जो पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम से खेलते हैं।

रोनाल्डो का पूरा नाम क्या है? – What is Ronaldo’s full name?

उनका पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोस सैंटोस अवेइरो(cristiano ronaldo dos santos aveiro) है।

दुनिया के नंबर वन फुटबॉलर कौन है? – Who is the number one footballer in the world?

पुर्तगाल के क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने 196 मैचों में 118 गोल कर पुरुषों के फुटबॉल में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल किए हैं। 2003 में पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण करने के बाद से क्रिस्टियानो रोनाल्डो नियमित रूप से गोल कर रहे हैं और उनके नाम 10 हैट्रिक भी दर्ज हैं, जो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भी सबसे अधिक है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कुल संपत्ति 2022 में कितनी है? (How much is Cristiano Ronaldo’s net worth in 2022?)

उनकी कुल कमाई 800 मिलियन डॉलर (करीब 6087 करोड़ रुपए) है।

रोनाल्डो कैसे फेमस हुआ? (How did Ronaldo become famous?)

महज आठ साल की उम्र में वह लोकल टीम के लिए फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था।

उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उनका चयन वर्ल्ड अंडर-17 टीम में हो गया।

उनकी प्रतिभा कम उम्र में ही दिखने लगी थी।

CR7 का मतलब क्या है? : What does CR7 mean?

CR7 का मतलब फुटबॉल खिलाड़ी Cristiano Ronaldo से है जो 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं, इसीलिए यह उनका उपनाम भी है।

इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के कितने फॉलोवर्स हैं? -cristiano ronaldo instagram followers

इस समय Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 507 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कितने बच्चे हैं? – How many children does Cristiano Ronaldo have?

Cristiano Ronaldo 2 बेटे और 2 बेटियों के पिता हैं।

2010 में वो पहली बार क्रिस्टियानो जूनियर(cristiano ronaldo jr.) के पिता बने थे। 

हालांकि वो अपने पहले बच्‍चे की मां का नाम उजागर नहीं किया है।

रोनाल्डो अपनी पत्नी से कैसे मिले? – How did Ronaldo meet his wife?

वह अपनी पत्नी से 2019 में ITV के साथ एक स्पष्ट साक्षात्कार में मिले.

आप इन्हें भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं

आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को hindi में पढ़ सकते है।

The post क्रिस्टियानो रोनाल्डो कैसे बने दुनिया के बेस्ट फुटबॉल प्लेयर ? (How did Cristiano Ronaldo become the best football player in the world?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
https://learnwithvikas.com/cristiano-ronaldo-net-worth/feed/ 0 2245
तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनने वाले पुष्प कमल दहल कौन है ? (Who is Pushpa Kamal Dahal, who became the Prime Minister of Nepal for the third time?) https://learnwithvikas.com/pushpa-kamal-dahal/ https://learnwithvikas.com/pushpa-kamal-dahal/#respond Sat, 31 Dec 2022 10:50:49 +0000 https://learnwithvikas.com/?p=2204 पुष्प कमल दहल कौन है? (Pushpa Kamal Dahal): Pushpa Kamal Dahal (पुष्प कमल दहल) तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए। उन्हें “प्रचंड” के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने  माओवादी विद्रोह का नेतृत्व था और नेपाल में राजशाही शासन को समाप्त कर लोकतांत्रिक गणराज्य की व्यवस्था शुरू करने का श्रेय इन्ही को […]

The post तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनने वाले पुष्प कमल दहल कौन है ? (Who is Pushpa Kamal Dahal, who became the Prime Minister of Nepal for the third time?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
पुष्प कमल दहल कौन है? (Pushpa Kamal Dahal):

Pushpa Kamal Dahal (पुष्प कमल दहल) तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए।

उन्हें “प्रचंड” के नाम से भी जाना जाता है।

उन्होंने  माओवादी विद्रोह का नेतृत्व था और नेपाल में राजशाही शासन को समाप्त कर

लोकतांत्रिक गणराज्य की व्यवस्था शुरू करने का श्रेय इन्ही को जाता है।

लोकतांत्रिक देश नेपाल के पहले प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य भी पुष्प कमल दहल को ही मिला।

वह इससे पहले 2008-09 और फिर 2016-17 तक दो बार नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

Pushpa Kamal Dahal

पुष्प कमल दहल का जन्म स्थान (Pushpa Kamal Dahal Birth Place):

पुष्प कमल दहल का जन्म 11 दिसंबर 1954 को मध्य नेपाल के कास्की जिले  के धिकुरपोखरी में हुआ था।

उनके परिवार एक गरीब किसान थे। उनके पिता का नाम मुक्तिराम दहल और माता का नाम भवानी दहल है।

पुष्प कमल दहल का शिक्षा (Pushpa Kamal Dahal Education):

11 साल की उम्र में उनके परिवार चितवन चले आये जहाँ उनकी पढ़ाई हुई।

चितवन में ही वह एक स्कूली शिक्षक के संपर्क में आये और उनका कम्यूनिज्म की तरफ रूचि बढ़ा।

इसके बाद 1975 में चितवन के रामपुर के के इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर ऐंड एनीमल साइंस से

कृषि विज्ञान में स्नातक किया।

पुष्प कमल दहल का राजनितिक कैरियर (Pushpa Kamal Dahal Political Career):

वह 1975 में यूएसएआईडी में शामिल हुए, फिर 1981 में दहल  नेपाल की

अंडरग्राउंड कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए।

इसके बाद उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा बढ़ी और 1989 में उन्हें नेपाल की

कम्युनिस्ट पार्टी (मशाल) का महासचिव चुना गया।

बाद में यही पार्टी  नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) बन गयी।

1990 में लोकतंत्र की बहाली तक वह गुप्त रूप से काम  कर रहे थे।

1996 में जब नेपाल में राजशाही शासन का विद्रोह  शुरू हुआ तो शुरू के 10 वर्षो तक

वह अंडरग्राउंड रहे। जिसमे वह 8 साल भारत में ही  बिताए थे।

उन्होंने 1996 से 2006 तक दस वर्षों तक सशस्त्र संघर्ष नेतृत्व किया।

जो ही 2006 में एक व्यापक शांति समझौते पर हस्ताक्षर के साथ समाप्त हुआ।

वह नेपाल में गृह युद्ध के बाद शांति प्रक्रिया और नेपाली संविधान सभा में नेपाल की

कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का नेतृत्व किया।

2008 के चुनाव में उनकी पार्टी ने सबसे अधिक वोट प्राप्त किया और वह प्रधानमंत्री बने।

2009 में उन्होंने  सेना प्रमुख के पद से जनरल रूकमंगुड कटवाल को बर्खास्त करने का प्रयास किया,

लेकिन राष्ट्रपति राम बरन यादव ने उनका विरोध किया

जिसके वजह से उन्होंने अपने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।

प्रचंड के पीएम बनने के बाद भारत के साथ रिश्तों पर क्या पड़ सकता है असर (What can be the impact on relations with India after Prachanda becomes PM?):

पुष्प कमल दहल(Pushpa Kamal Dahal) ने अपने विद्रोह के आठ साल भारत में ही बिताये थे।

लेकिन वह कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा से जुड़े है। 

इसके साथ ही उनकी सहयोगी पार्टी के नेता केपी शर्मा ओली भी कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए है।

दूसरी ओर, भारत का वर्तमान सरकार दक्षिणपंथी विचारधारा से ज्यादा प्रभावित है।

ऐसे में यह दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रभावित कर सकता है।

इसके अलावा, दो साल पहले जब केपी शर्मा ओली नेपाल के प्रभारी थे,

तब वे चीन के साथ बीआरआई समझौते पर हस्ताक्षर करने के इच्छुक थे।

इस वजह से भी नेपाल की नयी सरकार भारत के लिए परेशानी की वजह बन सकती है।

इस नयी में सरकार सबसे अधिक हिस्सेदारी केपी शर्मा ओली की पार्टी की है।

ऐसे में इस नयी सरकार में उनका भी दखलंदाजी देखने को मिल सकता है।

नतीजतन, कालापानी और लिपुलेख को लेकर पहले जो विवाद शुरू  हुआ था,

वह अब फिर से सामने आ सकता है।

पुष्प कमल दहल की पत्नी (Pushpa Kamal Dahal Wife):

पुष्पा कमल दहल की पत्नी का नाम सीता पौडेल (Sita Poudel) है।

उनकी शादी 15 वर्ष की उम्र में ही हो गया था।

उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। गंगा दहल, प्रकाश दहल, ज्ञानू के.सी।

सीता दहल या सीता पौडेल पार्किसन जैसे लक्षण वाली दिमागी बीमारी से पीड़ित हैं।

उनका इलाज मुंबई के न्यूरोजेन ब्रेन एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट  से चल रहा है।

इससे पहले वह अपना इलाज अमरीका और सिंगापुर में भी करा चुकी है। 

पुष्प कमल दहल का नेट वर्थ (Pushpa Kamal Dahal Net Worth):

पुष्प कमल दहल(Pushpa Kamal Dahal) सबसे धनी और सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक हैं।

उनकी कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है।

पुष्प कमल दहल 13 साल  तक अंडरग्राउंड रहे।

दहल अपने बचपन में गरीबी को देखा था, उनके माता पिता एक गरीब किसान थे।

वामपंथी दलों के लिए उनकी प्राथमिकता बाद में बदल गई।

1981 में, वह नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने।

उन्होंने 1989 में पार्टी के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला।

1990 में नेपाल में लोकतंत्र की वापसी के बावजूद, प्रचंड ने 13 साल अंडरग्राउंड होकर जीवन बिताया।

पुष्प कमल दहल तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने।

पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) को तीसरी बार नेपाल का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है।

राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उन्हें नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।

शेर बहादुर देउबा के साथ सहमति न बनने के बाद दोनों का गठबंधन टूट गया। 

पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दहल का समर्थन किया है।

दोनों पार्टियों ने बारी-बारी से सरकार चलाने का फैसला किया है।

वह  2008-2009 और 2016-2017 के बीच भी  प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया।

राजनीति में प्रवेश करने से पहले दहल नेपाल में माओवादी विद्रोह का नेतृत्व किया था।

उनके ट्विटर अकाउंट का नाम भी कामरेड प्रचंड है।

यह ऐसा समय था उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी, तब उन्होंने पार्टी के गुप्त विंग का नेतृत्व किया।

जबकि बाबूराम भट्टाराई ने विधायिका में यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट के नेता के रूप में कार्य किया।

बाबूराम भट्टाराई ने 4 फरवरी, 1996 को नेपाल के प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा को 40 मांगों की एक सूची भेजी।

और मांग पूरी न होने पर उन्होंने गृहयुद्ध की धमकी दी।

इसमें राष्ट्रवाद, लोकतंत्र और आजीविका से संबंधित मांग थी।

बाद में इन मांगों को 40 से घटा कर 24 कर दिया गया।

भारत से पुष्प कमल दहल का रिश्ता कैसा है ?

नेपाल के प्रधान मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, दहल (Pushpa Kamal Dahal) ने गृहयुद्ध के दौरान भारत  आ चुके है।

उन्होंने साल 2022 में तीन दिवसीय भारत यात्रा की।

दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

उन्होंने इस दौरान दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का मुद्दा उठाया।

इसके अलावा उन्होंने यहां 1950 के भारत-नेपाल मैत्री समझौते में संशोधन का अनुरोध किया।

उन्होंने दावा किया था कि कुछ ऐतिहासिक समस्याओं की खोज की गई थी

और उन्हें दूर करने की आवश्यकता थी।

यह संभव है कि प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद वह इस विषय को फिर से उठाएंगे।

पीएम मोदी ने पुष्प कमल दहल  को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के नवनिर्वाचित पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) को बधाई दी।

मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों की दोस्ती को और मजबूत करने के लिए प्रचंड के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर दहल को हार्दिक बधाई।

भारत और नेपाल के अद्वितीय संबंध गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव और जनता से जनता के बीच

गर्मजोशी भरे संबंधों पर आधारित हैं।

मैं इस दोस्ती को और आगे बढ़ाने लिए आपके साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हूं।

पुष्प कमल दहल पहले एक शिक्षक थे

राजनीति में आने से पहले पुष्प कमल दहल एक शिक्षक थे।

साल 1972 में, उन्होंने चितवन के शिव नगर के एक स्कूल में पढ़ाया

और फिर 1976 से 1978 तक नवलपरासी के डंडा हायर सेकेंडरी स्कूल

और गोरखा के भीमोडाया हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाया।

पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) लोकतांत्रिक देश नेपाल के पहले प्रधानमंत्री  बने थे।

उनके नेतृत्व में, सीपीएन (माओवादी) ने 10 अप्रैल, 2008 को हुए चुनावों में 220 सीटें जीतीं,

जिससे यह 601 सदस्यीय संविधान सभा में बहुमत वाली पार्टी बन गई।

अगले महीने नई विधानसभा ने नेपाल को एक लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने के लिए मतदान किया,

जिससे राजशाही समाप्त हो गई और 15 अगस्त को प्रचंड  को प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया।

हालांकि वह इस पद पर अधिक समय तक रह नहीं सके।

2009 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद, 2016 में उन्हें एक बार फिर प्रधान मंत्री चुना गया।

उनकी पार्टी और नेपाली कांग्रेस पार्टी एक सत्ता-साझाकरण समझौता किया था।

समझौते की शर्तों के अनुसार, प्रचंड ने मई 2017 में इस्तीफा दे दिया

और नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा ने उनकी जगह ली।

पुष्प कमल दहल(Pushpa Kamal Dahal) ने 237 साल पुरानी राजशाही शासन को समाप्त किया

सीपीएन (माओवादी) ने 13 फरवरी, 1996 को कई पुलिस स्टेशनों पर हमले के साथ

राजशाही को खत्म करने के लिए अपना विद्रोही अभियान शुरू किया।

विद्रोह के 10 वर्षों के दौरान, प्रचंड अंडरग्राउंड रहे और तब 8 साल उन्होंने भारत में बिताए। 

उनके अभियान ने नेपाल की 237 साल पुरानी राजशाही को समाप्त कर दिया। 

जून 2006 में प्रधान मंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला और विपक्षी नेताओं के साथ देश की

नई सरकार के निर्माण पर बातचीत करने के लिए एक बैठक में प्रचंड ने अपनी सार्वजनिक उपस्थिति दी

और उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी.।

नवंबर 2006 में व्यापक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने से, सीपीएन (माओवादी) ने प्रचंड को

नई सरकार के प्रमुख के रूप में स्थापित करने के लिए काम किया।

पूरी तरह से राजनीति में आने से पहले कमल दहल नें 13 सालों तक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम किया।

वे नेपाल के कुछ गिने-चुने नेताओं में शुमार हैं, जो लगातार 32 सालों से पार्टी के उच्च पद को संभाल रहे हैं।

नेपाल में 10 सालों तक कमल दहल प्रचंड ने हिंदू राजशाही का विरोध किया था।

उन्होंने साल 1996 से लेकर 2006 तक सशस्त्र संघर्ष को लीड किया।

इस दौरान वो 10 सालों के लिए अंडरग्राउंड रहे, जिसमें 8 साल भारत में बिताए।

हालांकि प्रचंड के नेतृत्व वाले अभियान को आखिरकार सफलता मिली और अंततः नेपाल की

237 साल पुरानी राजशाही को समाप्त करने के अपने लक्ष्य में वो सफल रह्.

ये सारी चीजें नवंबर 2006 में एक व्यापक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद खत्म हुआ.

नेपाल की नयी सरकार गठबंधन की सरकार है

नेपाल में पुष्प कमल दहल के नेतृत्व  में जो सरकार बनने जा रही है वह कई मानने में ‘जुगाड़ु’ सरकार है।

इस बार 6 दलों के आपसी गठबंधन के बाद ही पुष्प कमल ‘प्रचंड’ को पीएम बनने का मौका मिला है।

नेपाल के 6 दलों के आपसी गठबंधन वाली सरकार में पुष्प कमल दहल को

169 सदस्यों का समर्थन मिला हुआ है।

अगर इसमें शामिल पार्टियों के बारे में बात किया जाए तो सीपीएन-यूएमएल के 78,

माओवादी केंद्र के 32, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 20, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के 14,

जनता समाजवादी पार्टी के 12, जनमत पार्टी के 6, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के 4 सांसद

और 3 निर्दलीय विधायक उनके समर्थन में हैं।

पुष्प कमल दहल 1980 में अखिल नेपाल राष्ट्रीय मुक्त छात्र संघ का नेतृत्व किया

कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal) को साल 1980 में अखिल नेपाल राष्ट्रीय मुक्त छात्र संघ का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया।

फिर साल 1983 में सीपीएन की केंद्रीय समिति के लिए चुने गए, जो जल्द ही विभाजित हो गई।

1989 में महासचिव के पद पर भी आसीन हुए।

प्रचंड ने 1995 में माओवादी झुकाव को दिखाने के लिए अपनी पार्टी का नाम

बदलकर नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी कर दिया।

पुष्प  कमल दहल का पीएम के रूप में कार्यकाल:

उनके नेतृत्व में, सीपीएन ने 10 अप्रैल, 2008 के चुनावों में 220 सीटें जीतीं

और 601 सदस्यीय संविधान सभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई

और राजशाही समाप्त होने के बाद 15 अगस्त को पहली बार पीएम चुने गए.।

लेकिन अगले सिर्फ एक साल 2009 तक ही पीएम रहे।

पहली बार पीएम बनने के ठीक 8 साल बाद 2016 अगस्त में  संविधान सभा की ओर से फिर उन्हें पीएम चुना गया।

इस बार भी वो मात्र 1 साल तक के लिए पीएम रहे और मई 2017 में पीएम पद छोड़ना पड़ा,

जिसके बाद नेपाली कांग्रेस के नेता शेर बहादुर देउबा ने उनकी जगह ली।

2022  में पुष्प कमल दहल को तीसरी बार नेपाल का नेतृत्व करने के लिए चुना गया,

राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उन्हें नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।

शेर बहादुर देउबा के साथ सहमति न बनने के बाद दोनों का गठबंधन टूट गया।

इसके बाद  पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दहल का समर्थन किया है।

दोनों पार्टियों ने बारी-बारी से सरकार चलाने का फैसला किया है।

FAQ :

1. पुष्प कमल दहल कौन है? (Who is Pushpa Kamal Dahal?)

दहल एक खास मूल का एक नेपाली उपनाम है, और भारत के कुछ क्षेत्रों में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर में भी प्रचलित है।

2. पुष्प कमल दहल की उम्र क्या है? (What is the age of Pushpa Kamal Dahal?)

उनका उम्र 68 साल है।  ( जन्म  – 11 दिसंबर, 1954)

3. पुष्प कमल दहल का जन्म कहाँ हुआ था? (Where was Pushpa Kamal Dahal born?)

उनका  जन्म 11 दिसंबर 1954 को मध्य नेपाल के कास्की जिले  के धिकुर पोखरी में हुआ था।

4. पुष्प कमल दहल कितनी बार प्रधानमंत्री बने? (How many Times Pushpa Kamal Dahal became prime minister?)

2022 के नेपाली आम चुनाव के बाद पुष्प कमल दहल को 25 दिसंबर 2022 को तीसरी बार प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया।

आप इन्हें भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं

आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को पढ़ सकते है।

The post तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनने वाले पुष्प कमल दहल कौन है ? (Who is Pushpa Kamal Dahal, who became the Prime Minister of Nepal for the third time?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
https://learnwithvikas.com/pushpa-kamal-dahal/feed/ 0 2204
जीएसटी में कैसे लॉगिन करें? जीएसटी पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें? (How to login in GST ? How to Register on GST Portal?) https://learnwithvikas.com/gst-login/ https://learnwithvikas.com/gst-login/#respond Fri, 30 Dec 2022 13:39:00 +0000 https://learnwithvikas.com/?p=2185 GST login कैसे करे ? GST portal login क्या है ? जीएसटी से जुड़ी साड़ी जानकारी hindi में इस ब्लॉग के माध्यम से दी गयी है ? GST का full form Goods and Service Tax होता है । आप चाहे जॉब करते हो या व्यापार ,हर किसी की GST के बारे में पता होना चाहिए। […]

The post जीएसटी में कैसे लॉगिन करें? जीएसटी पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें? (How to login in GST ? How to Register on GST Portal?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
GST login कैसे करे ? GST portal login क्या है ?

जीएसटी से जुड़ी साड़ी जानकारी hindi में इस ब्लॉग के माध्यम से दी गयी है ?

GST का full form Goods and Service Tax होता है ।

आप चाहे जॉब करते हो या व्यापार ,हर किसी की GST के बारे में पता होना चाहिए।

GST उत्पादों या सेवाओं की खरीदारी करते समय इस्तेमाल करने पर चुकाना पड़ता है।

GST के रूप में जाना जाने वाला एक एकल कर, कई पिछले कर प्रकारों (जैसे उत्पाद शुल्क, वैट, प्रवेश कर और सेवा कर) को बदल दिया है।

भारत में जीएसटी कैसे काम करता है?( How GST Works in India?)

निर्माता: निर्माता (Producer) उत्पाद बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल और उत्पादन (Production) के दौरान जोड़े गए मूल्य पर जीएसटी का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार है।

सेवा प्रदाता: इस मामले में, सेवा प्रदाता उत्पाद के खरीद मूल्य और जोड़े गए मूल्य दोनों पर जीएसटी का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार है।

हालांकि, भुगतान की जाने वाली जीएसटी की कुल राशि को निर्माता के कर भुगतान से कम किया जा सकता है।

रिटेलर: रिटेलर (Retailer) वितरक से प्राप्त माल और उनके द्वारा जोड़े गए मार्जिन दोनों पर GST का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार है।

हालांकि, खुदरा विक्रेता (Retail Salesperson) का कर भुगतान कुल जीएसटी से काटा जा सकता है।

उपभोक्ता: खरीदी गई वस्तु पर GST का भुगतान करना होगा।

जीएसटी का इतिहास (History of GST)

भारत में वस्तु एवं सेवा कर(goods and services Tax) 1 जुलाई, 2017 से लागू हो गया।

लेकिन नई कर प्रणाली (System) को लागू करने की प्रक्रिया काफी पहले शुरू हो गई थी।

जीएसटी कानून(GST Law) को विकसित करने के लिए 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी,

जो उस समय भारत के प्रधान मंत्री थे, द्वारा एक समिति (Committee) का गठन किया गया था।

2004 में एक टास्क फोर्स ने निर्धारित किया कि वर्तमान कर प्रणाली(Current Tax System) में सुधार के लिए नई कर संरचना (Structure) को लागू किया जाना चाहिए।

2006 में, वित्त मंत्री ने 1 अप्रैल 2010 को जीएसटी लागू करने की सिफारिश की और इसे संभव बनाने के लिए 2011 में संविधान संशोधन विधेयक पारित किया गया।

स्थायी समिति ने 2012 में जीएसटी पर चर्चा शुरू की और एक साल बाद जीएसटी पर अपनी रिपोर्ट पेश की।

देश के तत्कालीन नए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2014 में जीएसटी बिल को फिर से पेश किया

और लोकसभा ने 2015 में इसे मंजूरी दे दी। हालांकि, क्योंकि कानून राज्यसभा में पारित (Passed) नहीं हुआ,

इसलिए इसका कार्यान्वयन (Execution) स्थगित कर दिया गया था।

2016 में, जीएसटी लागू किया गया था, और कांग्रेस के दोनों सदनों ने संशोधित मॉडल जीएसटी क़ानून को मंजूरी दी थी। इसके अलावा, भारतीय राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी।

चार अतिरिक्त जीएसटी विधेयक (Additional GST Bill) 2017 में लोकसभा द्वारा पारित किए गए थे

और बाद में कैबिनेट द्वारा उस  की मंजूरी दी गयी ।

नई कर प्रणाली 1 जुलाई, 2017 को राज्यसभा द्वारा चार अतिरिक्त जीएसटी विधेयकों को मंजूरी देने के बाद लागू हुई।

जीएसटी के लागू होने से पहले कर कानून (Tax Laws before the Implementation of GST)

केंद्र और राज्य द्वारा अलग-अलग कर एकत्र (collect) किया जाता था।

राज्य के अनुसार कर कानून अलग-अलग थे।

इस तथ्य के बावजूद कि एक व्यक्ति पर आयात कर लगाया गया था,

दूसरे व्यक्ति को कठिनाई का सामना करना पड़ा।

प्रत्यक्ष कर मामलों में, करदाता कर का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार होता है।

जीएसटी लागू होने से पहले भारत में प्रत्यक्ष (Direct) और अप्रत्यक्ष (Indirect) कर मौजूद थे।

भारत में जीएसटी के क़िस्म (Variety of GST in India)

वस्तुओं और सेवाओं की अंतर्राज्यीय (Interstate) आपूर्ति केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) (CGST) के अधीन है।

राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी)(SGST): सीजीएसटी (CGST) की तरह, घरेलू खरीद पर एसजीएसटी (SGST) का आकलन किया जाता है।

एकीकृत माल और सेवा कर माल और सेवाओं (IGST) की अंतरराज्यीय बिक्री पर लागू होता है।

केंद्र शासित प्रदेश माल और सेवा कर (UTGST): अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, लक्षद्वीप और चंडीगढ़ सहित देश के किसी भी केंद्र शासित प्रदेश में, वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर UTGST लगाया जाता है।

CGST के अलावा यूटीजीएसटी का आकलन किया जाता है।

जीएसटी के लिए किसे पंजीकरण करना चाहिए? (Who Should Register for GST?)

निम्नलिखित संगठनों (Organizations) और लोगों को माल और सेवा कर के लिए जीएसटी लॉगिन(GST login) करना आवश्यक है:

ऑनलाइन स्टोर एग्रीगेटर

प्रदाता जो ई-कॉमर्स एग्रीगेटर्स में भाग लेते हैं

जो रिवर्स चेंज मेथड के जरिए अपने टैक्स का भुगतान करते हैं

वितरकों और इनपुट सेवा प्रदाताओं के लिए एजेंट

वे लोग जो निवासी नहीं हैं लेकिन करों का भुगतान करते हैं

वार्षिक राजस्व वाली कंपनियाँ जो कैप (LIMIT) को पार करती हैं

जिन व्यक्तियों ने जीएसटी कानून से पहले पंजीकरण कराया था, वे प्रभावी हो गए

जीएसटी का पंजीकरण (Registration of GST)

कोई भी व्यवसाय जो GST के लिए अर्हता प्राप्त करता है,

उसे भारत सरकार द्वारा स्थापित जीएसटी पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए।

प्रत्येक पंजीकृत इकाई को जीएसटीआईएन (GSTIN) नामक एक विशेष पंजीकरण संख्या दी जाएगी।

सभी सेवा प्रदाताओं, खरीदारों और विक्रेताओं के लिए पंजीकरण आवश्यक है।

एक कंपनी को जीएसटी के लिए gst login करना होगा यदि वह एक वित्तीय वर्ष (FINANCIAL YEAR)  में कुल 40 लाख रुपये या उससे अधिक की आय करता है,

उसे जीएसटी लॉगिन(GST login) करना आवश्यक है।

प्रसंस्करण (processing) में 2 से 6 कार्य दिवस (WORKING DAYS)  लगते हैं।

अपने GSTIN, या GST पहचान संख्या को समझें। (Understand your GSTIN, or GST Identification Number)

GSTIN प्रत्येक करदाता को आवंटित (allotted) एक अद्वितीय (Unique) 15-अंकीय संख्या है।

आपका जीएसटीआईएन निर्धारित करने के लिए पैन और जिस राज्य में आप रहते हैं

उसका उपयोग किया जाएगा।

GSTIN के कुछ प्राथमिक अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं:

आप ऋण के लिए आवेदन करने के लिए संख्या का उपयोग कर सकते हैं।

GSTIN का उपयोग रिफंड प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।

GSTIN सत्यापन (Verification) प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाता है और इसे सरल बनाता है।

सुधार संभव हैं।

ऑनलाइन जीएसटी नंबर देखने के लिए https://services.gst.gov.in/services/searchtp पर जाएं।

विवरण देखने के लिए, खोज बॉक्स (Search box) में चालान पर सूचीबद्ध GSTIN दर्ज करें, फिर कैप्चा (Captcha) पूरा करें विवरण अंत में, देखने के लिए “एंटर” दबाएं ।

gst login

जीएसटी प्रमाणपत्र (GST Certificate)

जीएसटी प्रमाणपत्र एक कानूनी दस्तावेज (Document) है

जो संबंधित अधिकारी उस कंपनी को जारी करते हैं जिसने जीएसटी प्रणाली के लिए पंजीकरण किया है।

इस प्रणाली के तहत, कम से कम 40 लाख रुपये या उससे अधिक के वार्षिक राजस्व (Revenue) वाले उद्यम (Enterprise) और कुछ विशेष व्यवसायों को पंजीकरण करना होगा।

फॉर्म GST REG-06 का उपयोग GST login प्रमाणपत्र जारी करने के लिए किया जाता है।

यदि आप इस प्रणाली के तहत पंजीकृत करदाता हैं, तो आप आधिकारिक जीएसटी पोर्टल से जीएसटी प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रमाण पत्र भौतिक (Physical) रूप से जारी नहीं किया जाता है।

यह केवल डिजिटल रूप से सुलभ (accessible) है।

GSTIN, कानूनी नाम, व्यापार का नाम, व्यवसाय का संविधान, पता, दायित्व की तिथि, वैधता की अवधि, पंजीकरण के प्रकार, अनुमोदन प्राधिकारी के विवरण, हस्ताक्षर, अनुमोदन करने वाले GST अधिकारी के विनिर्देश (Specification), और प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि शामिल है।

जीएसटी रिटर्न (GST Returns)

जीएसटी रिटर्न एक ऐसा फॉर्म (Form) है जिसे करदाता को अपनी आय के विवरण के साथ सरकार को जमा करना होगा।

इस डेटा का उपयोग करके करदाता की कर देयता (liability) निर्धारित की जाती है।

माल और सेवा कर द्वारा पंजीकृत डीलरों को उनकी खरीद, बिक्री, इनपुट टैक्स क्रेडिट और आउटपुट जीएसटी की जानकारी के साथ अपना जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की आवश्यकता होती है।

व्यवसायों को अपने वार्षिक रिटर्न के अलावा दो मासिक (Monthly) रिटर्न जमा करना होगा।

जीएसटी दरें (GST Rates)

जीएसटी परिषद (Council) ने विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं को अलग-अलग जीएसटी दरों को निर्धारित की हैं।  

जबकि कुछ सामान बिना जीएसटी के खरीद के लिए उपलब्ध हैं,

अन्य सामानों में 5%, 12%, 18% और 28% की GST दरें हैं।

जुलाई 2017 में नई कर प्रणाली लागू होने के बाद से उत्पादों और सेवाओं के लिए जीएसटी दरों में कई बार बदलाव किया गया है।

Name of ItemApplicable GST Rate
Cheese12%
Sanitizer18%
Gold Jewellery5%
Two wheeler28%
Car28%

मैं जीएसटी की गणना कैसे करूं? (How do I Calculate GST?)

अपना रिटर्न जमा  करते समय जीएसटी के रूप में भुगतान की जाने वाली राशि की गणना (Calculate) करना काफी कठिन हो सकता है। रिवर्स चार्ज, छूट वाली आपूर्ति, आईटीसी, और अन्य पहलुओं और विचारों को ध्यान में रखा जाना चाहिए।

यह सुनिश्चित करना कि आप जीएसटी के लिए सही राशि का भुगतान करते हैं,

महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसा करने में विफल रहने पर आपसे कमी पर 18% ब्याज जुर्माना लगाया जा सकता है।

जीएसटी कैलकुलेटर करदाताओं के लिए यह निर्धारित करना आसान बनाता है कि जीएसटी का कितना भुगतान किया जाना चाहिए। जिस महीने के लिए आप जीएसटी की गणना (Calculate) कर रहे हैं, उस महीने के लिए रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा, वास्तविक दिन जिस पर रिटर्न दाखिल किया गया है, और कर राशि सहित सभी आवश्यक जानकारी दर्ज की जानी चाहिए।

जीएसटी भुगतान (GST Payments)

जीएसटी का भुगतान फिलहाल हर महीने करना होगा। आपको GSTR-1 और GSTR-3B दाखिल करना होगा।

रिफंड के मामले में उपयुक्त फॉर्म भी जमा करने होंगे। जीएसटी का भुगतान करने के लिए

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके उपलब्ध हैं। पैसा मिलने के बाद चालान जनरेट करना होगा।

जीएसटी के लाभ (Benefits of GST)

असंगठित क्षेत्र को नियमित (Regulte) करना

ऑनलाइन संचालन करने वाले व्यवसायों को अब विशेष उपचार नहीं दिया जाता है

कम मुश्किलें

संरचना योजना

पंजीकरण प्रक्रिया और रिटर्न दाखिल करना सरल (Simple) है।

बढ़ी हुई सीमा

कैस्केडिंग करों के प्रभाव में कमी

जीएसटी परिषद (GST Council)

जीएसटी परिषद राज्य और केंद्र सरकारों को जीएसटी से संबंधित मामलों पर कोई भी सिफारिश करने के लिए जिम्मेदार है। भारत के केंद्रीय वित्त मंत्री जीएसटी परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं।

जीएसटी परिषद के अन्य सदस्य सभी राज्यों के केंद्रीय राजस्व या वित्त मंत्री हैं।

जीएसटीएन की विशेषताएं (Features of GSTN)

निम्नलिखित GST नेटवर्क की प्रमुख विशेषताओं की एक सूची है::

सभी करदाताओं की व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता और सुरक्षा बनाए रखना।

करदाताओं के डेटा की गोपनीयता बनाए रखना।

एक विश्वसनीय राष्ट्रीय सूचना उपयोगिता (एनआईयू)।

जीएसटीएन के कार्य (Functions of GSTN)

जीएसटी नेटवर्क या जीएसटीएन के मुख्य कार्यों को निम्नानुसार संक्षेपित किया जा सकता है:

यह बिलों के प्रबंधन का प्रभारी (In Charge) है।

यह पंजीकरण के प्रबंधन के प्रभारी (In Charge)   है।

यह भुगतान और धनवापसी के प्रबंधन का प्रभारी (In Charge)   है (यदि कोई हो)

यह विभिन्न रिफंड से निपटने का प्रभारी (In Charge)   है।

जीएसटी हेल्पलाइन (GST Helpline)

जीएसटी हेल्पलाइन के माध्यम से, करदाता संबंधित प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं यदि उनके पास जीएसटी फाइलिंग के बारे में कोई प्रश्न या चिंता है। पहले, करदाता helpdesk@gst.gov.in पर ईमेल द्वारा सहायता डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इस ईमेल आईडी को बंद कर दिया गया है।

जीएसटी हेल्पलाइन विवरण इस प्रकार हैं:

टोल फ्री फोन नंबर1800 1200 232
स्वयं सहायता पोर्टलhttps://selfservice.gstsystem.in/

माल और सेवा कर (जीएसटी) पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs on Goods and Services Tax (GST)

क्या जीएसटी लॉगिन(GST login) सभी व्यापार मालिकों के लिए एक आवश्यक है?

एक वित्तीय वर्ष में 40 लाख रुपये से अधिक का कारोबार करने वाले सभी व्यापारियों को माल और सेवा कर के तहत पंजीकरण कराना होगा।

भारत ने जीएसटी कब पेश किया?

संसद द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद, वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 1 जुलाई, 2017 की आधी रात से लागू हो गया।

आधिकारिक जीएसटी लॉगिन(GST login) वेबसाइट क्या है?

भारत सरकार की आधिकारिक जीएसटी वेबसाइट www.gst.gov.in पर स्थित है।

वस्तु एवं सेवा कर किस तरह का कर है?

भारत में, जीएसटी, एक अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax), ने ज्यादातर अन्य अप्रत्यक्ष करों को हटा दिया है।

जीएसटी पर ताजा खबर (Latest News on GST)

केंद्र सरकार जल्द ही वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था के तहत ईंधन लाएगी (15 November 2022)

केंद्र सरकार जल्द ही पेट्रोल और ईंधन पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) वसूल करेगी।

ऊर्जा (energy) और शराब राज्य सरकारों के राजस्व के दो मुख्य स्रोत हैं,

इस प्रकार संघीय सरकार इस बदलाव को करने से पहले उनकी मंजूरी की प्रतीक्षा कर रही है।

राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण का विस्तारित कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो रहा है(15 November 2022)

पंजीकृत दुकानों की अनुचित मुनाफाखोरी प्रथाओं की निगरानी के लिए, नवंबर 2017 में राष्ट्रीय मुनाफाखोरी विरोधी प्राधिकरण (NAA) की स्थापना की गई थी। NAA का विस्तारित कार्यकाल नवंबर 2022 में समाप्त होता है, और उसी वर्ष 1 दिसंबर से शुरू होता है, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) सभी GST एंटी-प्रॉफिटियरिंग मामलों को हैंडल करेगी।

अगर आप GST or Gst login से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहते है तो आप हमें comment box में लिख कर बता सकते है।

आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को पढ़ सकते है।

The post जीएसटी में कैसे लॉगिन करें? जीएसटी पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें? (How to login in GST ? How to Register on GST Portal?) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
https://learnwithvikas.com/gst-login/feed/ 0 2185
ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social Networking Sites to Increase Blog Traffic): https://learnwithvikas.com/social-networking-sites/ https://learnwithvikas.com/social-networking-sites/#respond Thu, 29 Dec 2022 05:58:05 +0000 https://learnwithvikas.com/?p=2139 Social Networking Sites पर किसी ब्लॉग को शेयर करने का मुख्य मकसद यह होता की अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुचना और एक अच्छा ट्रैफिक प्राप्त करना। किसी ब्लॉग का प्रचार करने के लिए आपके ब्लॉग को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करना आवश्यक है। आप निश्चित रूप से एक अच्छा ब्लॉग […]

The post ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social Networking Sites to Increase Blog Traffic): appeared first on Learn With Vikas.

]]>
Social Networking Sites पर किसी ब्लॉग को शेयर करने का मुख्य मकसद यह होता की अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुचना और एक अच्छा ट्रैफिक प्राप्त करना।

किसी ब्लॉग का प्रचार करने के लिए आपके ब्लॉग को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करना आवश्यक है।

आप निश्चित रूप से एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट बना सकते हैं, लेकिन बिना प्रचार के,

आपका पोस्ट ज्यादा लोगो तक नहीं पहुंच पायेगा और ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पायेगा।

नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लगातार उभरने के बावजूद, कुछ ऐसे हैं जो विशेष रूप से

लाइफस्टाइल ब्लॉग के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Social Networking Sites पर ब्लॉग को प्रमोट क्यों करे ?

Social Media ब्लॉग पर Instant ट्रैफिक लाने के लिए सबसे बढ़िया जरिया है, 

जब आप नया ब्लॉग बनाते हैं तो अपने ब्लॉग के नाम से अलग – अलग सोशल मीडिया में

अकाउंट या पेज भी जरुर बनाएं, और जब भी आप अपने ब्लॉग में कोई नया आर्टिकल पब्लिश करेंगे तो

उसे सोशल मीडिया में भी शेयर करें.

आज कल social networking sites (सोशल नेटवर्किंग साइट्स) का ही युग है

लोग किसी न किसी तरह से इन साइट से एक दूसरे से जुड़े है।

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कुछ ऐसे social networking sites बारे में बतायेगे

जिसका यूज़ कर आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ा सकते है।

1. Facebook (Social Networking Sites)

फेसबुक पर आप अपने ब्लॉग को तीन तरह से प्रमोट कर सकते है।

1. फेसबुक पर पेज बनाकर

2. अपनी timeline  पर

3. फेसबुक ग्रुप बनाकर

Facebook

फेसबुक ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए सबसे अच्छी Social Networking Sites (सोशल नेटवर्किंग साइटों) में से एक है

और ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करता है।

ब्लॉग लेख को प्रकाशित करने के लिए, यदि आपके पास अपना Facebook खाता है

तो उसे यहाँ साझा करें।

फेसबुक ग्रुप और फैन पेज सेट करके आप सोशल नेटवर्क पर ब्लॉग सामग्री प्रकाशित कर सकते हैं।

यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं तो अपने ब्लॉग के नाम से  फेसबुक ग्रुप और पेज बनाएं क्योंकि

अधिकांश ब्लॉगर ऐसा ही करते हैं। अपने प्रत्येक ब्लॉग पोस्ट को भी यहाँ शेयर करे। 

आप अपने फेसबुक पोस्ट को अपने दोस्तों के दोस्तों और उनके दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

जिससे आपके दोस्त के दोस्त भी  जानकारी देखेंगे जब वह आपकी पोस्ट को लाइक या कमेंट करेगा।

फेसबुक ग्रुप में ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे।

अपने ब्लॉग के नाम से एक फेसबुक ग्रुप बनाये और अपने सभी फेसबुक फ्रेंड्स को ग्रुप में शामिल करें।

इसके अतिरिक्त, समूह बनाने के लिए मित्रों के मित्रों को आमंत्रित करें।

आपके फेसबुक ग्रुप की सदस्यता यह निर्धारित करेगी कि आपकी पोस्ट कितनी अच्छी तरह से पसंद की जाती हैं और

ज्यादा से ज्यादा लोग को अपने ग्रुप में शामिल करे।

उसके बाद आपके द्वारा बनाए गए फेसबुक ग्रुप में अपने सभी ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे।

फेसबुक पेज  में ब्लॉग को प्रोमाट करे।

अपने ब्लॉग के नाम से सम्बंधित एक फेसबुक पेज बनाये और

अपने ब्लॉग पोस्ट को प्रकाशित होने के बाद फेसबुक पेज पर शेयर करे।

2. Instagram (Social Networking Sites)

वेबसाइटों को बढ़ावा देने के लिए Instagram एक शानदार सोशल नेटवर्क साइट्स (Social Networking Sites) है।

अपने ब्लॉग पर सोशल शेयर विजेट लगाएं, इंस्टाग्राम पर अपनी वेबसाइट की भविष्य

की छवि साझा करें और प्रभावी विज्ञापन के लिए ब्लॉग पोस्ट का लिंक शामिल करें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स हासिल करना शुरू करने के लिए अभी एक इंस्टाग्राम अकाउंट खोलें।

आपके हाइलाइट्स में प्रदर्शित सक्रिय पोस्ट को प्रचारित किया जा सकता है।

यद्यपि आप केवल सीमित संख्या में टैप करने योग्य सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं,

जिसमें हैशटैग, उल्लेख, चुनाव और स्थान टैग शामिल हैं।

Instagram उन कहानियों का प्रचार नहीं करता है जिनमें GIFs, इमोजी, संगीत या अन्य तुलनीय घटक शामिल हैं।

चरण 1

इंस्टाग्राम ऐप खोलें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

अपने विवरण तक पहुँचने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें।

फिर निचले दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर टैप करके “प्रचार करें” चुनें।

किसी भी पुरानी या आर्काइव्ड इंस्टाग्राम स्टोरीज को प्रमोट करने के लिए अपनी प्रोफाइल पर जाएं और

टॉप राइट में तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

ड्रॉप-डाउन बॉक्स में, अपनी पसंदीदा कहानियों तक पहुँचने के लिए “संग्रह” चुनें।

चरण 2

संभावनाओं की सूची में से अपना लक्ष्य चुनें।

आप यह तय कर सकते हैं कि क्या आप अधिक प्रोफ़ाइल विज़िट को प्रोत्साहित

करने के लिए संदेशों का उपयोग करना चाहते हैं, अपनी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफ़िक लाना चाहते हैं, या

संभावित ग्राहकों से प्रश्नों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं।

अगले चरण पर जाने के लिए, ऊपरी दाएं कोने में आइकन या “अगला” पर क्लिक करें।

चरण 3

इसके बाद, तय करें कि आप प्रचारित कहानी किसे पढ़ना चाहते हैं। यदि आप “स्वचालित” चुनते हैं तो

आपकी पोस्ट उन लोगों की ओर निर्देशित की जाएंगी जिनके खाते आपके वर्तमान अनुयायियों के प्रोफाइल से जुड़े हैं।

चरण 4

यह तय करने के लिए स्लाइडर को समायोजित करें कि आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज (बजट) को

बढ़ावा देने के लिए कितना पैसा खर्च करना चाहते हैं

और यह कितने दिनों तक चलना चाहिए (अवधि)।

फिर, ऊपरी दाएं कोने में प्रतीक पर क्लिक करके “अगला” चुनें।

चरण 5

आप इस अंतिम चरण में अपने Instagram स्टोरी प्रचार की समीक्षा कर सकते हैं।

यदि आपका व्यवसाय खाता किसी Facebook व्यवसाय से कनेक्ट नहीं है,

तो आपको पहले “भुगतान” अनुभाग में भुगतान राशि जोड़नी होगी.

उसके बाद, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “प्रोत्साहन बनाएँ” पर क्लिक करें।

एक बार जब Instagram ने समीक्षा कर ली और उसे स्वीकृति दे दी,

तो आपके Instagram स्टोरी विज्ञापन चलना शुरू हो जाएँगे।

24 घंटों के बाद, आपकी प्रोफ़ाइल से कहानी गायब हो जाएगी।

फिर भी, यह आपके द्वारा निर्दिष्ट समय सीमा के लिए प्रचारित कहानी के रूप में चलती रहेगी।

3. Twitter (Social Networking Sites)

Facebook की तुलना में, Twitter की करैक्टर लिमिट के कारण ब्लॉग का ट्विटर पर

प्रमोट करना थोड़ा कठिन होता है।

ट्विटर आपके लिए उपयोगी हो सकता है

यदि आप कम से कम संभव शब्दों का उपयोग करके एक आकर्षक विवरण बना सकते हैं।

अपने ट्विटर खाते के निर्माण के बाद, आपको अपना फोल्लोवेर बढ़ाने  के लिए काम करना चाहिए

और ब्लॉगिंग में रुचि रखने वाले अन्य ट्विटर उपयोगकर्ताओं का फॉलो करना चाहिए।

4. LinkedIn (Social Networking Sites)

यह एक ऐसा मंच है जहां मुख्य रूप से ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स मिल सकते हैं।

इसलिए, आपको पहले लिंक्डइन डाउनलोड करना होगा, वहां अपना प्रोफाइल बनाना होगा

और फिर अपना लिंक हमारे पास सबमिट करना होगा।

आपको शुरू में केवल थोड़ी मात्रा में ट्रैफ़िक प्राप्त होगा,

लेकिन कुछ दिनों तक इस प्लेटफ़ॉर्म पर लगातार अपना लिंक साझा करने के बाद,

आपको बड़ी मात्रा में ट्रैफ़िक प्राप्त होने लगेगा।

5. Myspace :

2005 से 2008 तक, दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Sites)

माइस्पेस, एक अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट थी।

इसे न्यूज कॉर्पोरेशन ने जुलाई 2005 में, 580 मिलियन डॉलर में हासिल किए गए थे।

जून 2006 में अधिकांश आगंतुक Yahoo और Google से आए।

यह बहुत सी चीजों को एक साथ जोड़ने का मेरा प्रयास था।

6. Forum:

फ़ोरम ब्लॉग चलने की गतिविधियों से भिन्न होते हैं क्योंकि आप वहां लेख लिख सकते हैं।

आप फ़ोरम में एक नया सूत्र शुरू करके और अपने ब्लॉग से जुड़े हुए को जोड़कर अपना संदेश लिख सकते हैं।

बैकलिंक्स प्राप्त करने के लिए आप अपने फोरम सिग्नेचर के स्थान पर अपने ब्लॉग का पता शामिल कर सकते हैं।

फ़ोरम में एक लेख पोस्ट करते समय अपनी किसी अन्य पोस्ट का लिंक शामिल करके,

आप अपने ब्लॉग पर अधिक पाठकों को आकर्षित कर सकते हैं।

आप प्रश्न-उत्तर अनुभाग में दूसरों की सहायता करने के अलावा अपने ब्लॉग से जुड़ सकते हैं।

7. Pinterest (Social Networking Sites)

ट्विटर के समान, यह सबसे अच्छा मुफ्त सोशल मीडिया टूल (Social Networking Sites) है।

Pinterest सभी निःशुल्क सोशल मीडिया टूल से ट्रैफ़िक निकालने की आपकी क्षमता के लिए एक शानदार प्लेटफ़ॉर्म है।

आप पोस्ट url के नीचे एक आकर्षक छवि या इन्फोग्राफिक डालकर इस पर ट्रैफ़िक बढ़ा सकते हैं।

8. Quora:

Quora पर ब्लॉग का मुफ्त में प्रचार करने के लिए हमें एक मंच या समूह स्थापित करना होगा।

हमारे Quora समूह के निर्माण के बाद, हम इसे बढ़ावा देते हैं और वहां गुणवत्तापूर्ण जानकारी पोस्ट करना शुरू करते हैं।

नतीजतन, Quora पर हमारे समूह में तेजी से सैकड़ों या हजारों सदस्य हैं।

लेकिन ध्यान रखें कि जब आप Quora अकाउंट के लिए शुरुआत में साइन अप करेंगे तो

आपके पास कोई समूह या फोरम शुरू करने का अवसर नहीं होगा।

आपको यह विकल्प दिए जाने से पहले आपको पहले अपनी प्रोफ़ाइल पूरी करनी होगी

और कुछ दिनों के लिए साइट का उपयोग करना होगा।

9. YouTube:

अपने ब्लॉग पोस्ट का एक YouTube वीडियो बनाएं और अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में

अपने ब्लॉग के लिंक डाले।

चूंकि, Google के बाद, YouTube सबसे लोकप्रिय वेबसाइट (Social Networking Sites) है।

चूंकि बहुत से लोग वीडियो देखने का आनंद लेते हैं। इस वजह से, आप सामग्री प्रकाशित होने के बाद

उसका वीडियो बनाकर YouTube पर साझा या प्रचारित कर सकते हैं।

10. Telegram:

टेलीग्राम भी व्हाट्सएप की तरह एक मैसेजिंग ऐप है।

आप अपने ब्लॉग पोस्ट को इस प्लेटफॉर्म (Social Networking Sites) पर शेयर भी कर सकते हैं।

क्योंकि अगर कोई टेलीग्राम का इस्तेमाल करता है तो यह विकल्प आपके लिए सबसे अच्छा है।

इसके लिए आपको एक टेलीग्राम चैनल बनाना होगा और उसे अपने ब्लॉगर विजिटर से जोड़ना होगा।

ताकि जब भी आप टेलीग्राम पर पोस्ट का लिंक शेयर/प्रमोट करें तो आप वहां से सीधे पोस्ट पढ़ने आ सकें।

11. Slideshare:

स्लाइडशेयर एक शानदार और थोड़ी अनूठी सामग्री साझा करने वाली वेबसाइट है।

Google भी SlideShare को बहुत अच्छी रैंकिंग देता है।

स्लाइडशेयर पर साझा करने के लिए आपको अपनी नई पोस्ट को PowerPoint में बदलना होगा।

आपको अपने आर्टिकल को पावरपॉइंट में कनवर्ट करने के बाद स्लाइडशेयर पर अपलोड करना चाहिए।

यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके ब्लॉग पर बहुत सारे विज़िटर आएंगे।

और आपके नए ब्लॉग पोस्ट का बहुत अच्छा प्रचार हो जाएगा।

12. Digg:

अपने नए ब्लॉग पोस्ट को फ्री में प्रमोट करने के लिए यह एक बेहतरीन नेटवर्क (Social Networking Sites) भी है।

डिग की वेबसाइट पर जाएं और एक नया अकाउंट बनाएं

और वहां अपने नए ब्लॉग पोस्ट का लिंक सबमिट करें।

Digg को अपना नया पोस्ट सबमिट करना बहुत आसान है।

अधिक से अधिक ब्लॉगर Digg पर अपना ब्लॉग पोस्ट लिंक सबमिट करते हैं।

आप भी डिग करने से न चूकें, बल्कि अपनी हर पोस्ट का लिंक यहां सबमिट करें,

इससे ट्रैफिक बढ़ाने में मदद मिलेगी।

ऐसा करने से आपके ब्लॉग का बड़े पैमाने पर प्रचार होगा

और आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक भी आएगा।

13. Delicious:

Delicious पर  पहले आपको एक अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके बाद अपने ब्लॉग पोस्ट को यहाँ शेयर कर सकते हो 

और  इस पर अपनी नई blog post को शेयर करना भी बहुत आसान है।

14. Scoop it:

इसके द्वारा आप अपने नए ब्लॉग पोस्ट को एक ऐसी वेबसाइट पर प्रमोट कर सकते हैं

जो बिलकुल मुफ्त है। आपको पहले इस साइट पर एक प्रोफ़ाइल बनाना होगा। 

फिर आप अपने Scoop.it प्रोफाइल के साथ अपने रीसेंट ब्लॉग पोस्ट को  साझा कर सकते है।

यह आपके सबसे ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करने का एक बहुत ही सरल और कुशल तरीका है।

Scoop.it पर अपने नए ब्लॉग पोस्ट का प्रचार करने से आपको अच्छा ट्रैफिक मिलता है।

15. Tumblr:

Tumblr एक अलग सोशल शेयरिंग प्लेटफॉर्म (Social Networking Sites) है जिसका हम उपयोग करते हैं।

इसमें भी हर महीने लाखों आगंतुक मिलते हैं।

इस पर अपनी पोस्ट का विज्ञापन करने के दो तरीके हैं।

डायरेक्ट लिंक शेयर करना पहला तरीका है। ऐसा करने के लिए आपको पहले Tumblr खोलना होगा।

लिंक का विकल्प होम पेज पर उपलब्ध है।

पोस्ट का URL साझा करने के लिए आपको उस पर क्लिक करना होगा।

अब आपको टैग भरना होगा और अपने URL के लिए एक विवरण बनाना होगा।

पोस्ट के शीर्ष पर अंतिम क्लिक किया जाना चाहिए।

दूसरी विधि के लिए आपको टेक्स्ट का उपयोग करना होगा, एक संक्षिप्त लेख लिखना होगा,

और टुकड़े के भीतर अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक प्रदान करना होगा।

अंतिम चरण पोस्ट पर क्लिक करना है।

वर्डप्रेस और ब्लॉगर के समान, Tumblr भी  एक लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है।

ब्लॉगर के समान, Tumblr एक मुफ़्त वेबसाइट है

जिसका उपयोग आप वहाँ एक ब्लॉग शुरू करके कर सकते हैं।

आपके अपने ब्लॉग पर आर्टिकल प्रकाशित होने के बाद आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Tumblr पर शेयर कर सकते हैं।

इसके अलाबे, आप इसका उपयोग अपने ब्लॉग पर उच्च-गुणवत्ता वाला ट्रैफ़िक लाने के लिए कर सकते हैं।

16. Medium:

आप अपने ब्लॉग का प्रचार माध्यम पर भी कर सकते हैं।

माध्यम पर ब्लॉग का प्रचार करने से आपको अच्छा खासा ट्रैफिक मिलेगा।

माध्यम पर ब्लॉग का प्रचार करने के लिए आपको माध्यम पर एक प्रोफ़ाइल बनानी होगी,

फिर माध्यम पर नियमित रूप से अपना लेख प्रकाशित करते रहें

और बीच-बीच में अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं।

आप इन्हें भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं

भारत का सबसे लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग कौन है? (Who is the most popular Hindi blog in India?)

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है? यह कैसे काम करता है ?

कंप्यूटर वायरस क्या है ? इसको रिमूव करने के क्या उपाय है ?

SEO क्या है ? वेबसाइट की रैंकिंग और ट्रैफिक बढ़ने में किस प्रकार हेल्प करता है ?

कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर कितने प्रकार का होता है।

2022 में Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?

 आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को पढ़ सकते है।

The post ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social Networking Sites to Increase Blog Traffic): appeared first on Learn With Vikas.

]]>
https://learnwithvikas.com/social-networking-sites/feed/ 0 2139
भारत में शीर्ष हिंदी ब्लॉग (top hindi blog in india) https://learnwithvikas.com/hindi-blog/ https://learnwithvikas.com/hindi-blog/#respond Wed, 28 Dec 2022 11:13:32 +0000 https://learnwithvikas.com/?p=2108 Hindi Blog (हिंदी ब्लॉग): आज कल एक से एक हिंदी ब्लॉग उपलब्ध है लेकिन बहुत से लोग को ये पता नहीं होता है जिनकी वजह से वह नयी चीजों को नहीं सिख पाते। अगर आप कुछ नया सिखने में रूचि रखते है तो आपको ये सब ब्लॉग के बारे में पता होना चाहिए। मैंने ऐसे […]

The post भारत में शीर्ष हिंदी ब्लॉग (top hindi blog in india) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
Hindi Blog (हिंदी ब्लॉग): आज कल एक से एक हिंदी ब्लॉग उपलब्ध है

लेकिन बहुत से लोग को ये पता नहीं होता है जिनकी वजह से वह नयी चीजों को नहीं सिख पाते।

अगर आप कुछ नया सिखने में रूचि रखते है तो आपको ये सब ब्लॉग के बारे में पता होना चाहिए।

मैंने ऐसे ही कुछ लोकप्रिय ब्लॉग की लिस्ट तैयार की जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। 

 भारत में बहुत सारे ब्लॉग है और एक खास केटेगरी में भी बहुत सारे ब्लॉग है जो बहुत लोकप्रिय है।

ऐसे में ये बता पाना की कौन का ब्लॉग सबसे अच्छा है ये बहुत ही मुश्किल काम है।

फिर भी मैंने अपने इस पोस्ट के माध्यम से कुछ लोकप्रिय ब्लॉग के बारे में बताने का प्रयास किया हूँ

और ब्लॉग को मैंने कुछ लोकप्रिय केटेगरी के अनुसार डिवाइड कर दिया हूँ 

जैसे Tech, Blogging & SEO, Motivational ,Health, News, Travel, Education

साथ ही मै ब्लॉग का वर्तमान Alexa Rank भी मेंशन कर रहा हूँ जो समय के साथ चेंज होता रहता है।

Hindi blog

1. Best Hindi Blog Tech (बेस्ट हिंदी ब्लॉग टेक):

Hindime:

आज इस ब्लॉग से हर कोई वाकिफ है। यहाँ आपको टॉप हिंदी टेक ब्लॉग को पढ़ने के अलावा ब्लॉगिंग

और एसईओ के बारे में भी काफी जानकारी मिलती है।

इस साइट के निर्माता (चंदन जी) और सह-संस्थापक (प्रभंजन जी) ने लोगो को सरल शब्दों में समझाया है।

इसके अतिरिक्त, इस ब्लॉग में कंप्यूटर के बारे में भी बहुत सारी जानकारियाँ  उपलबध है।

जो आपके अध्ययन के दौरान आपकी सहायता करेगा।

Hindimehelp:

HMH हिंदी की एक लोकप्रिय ब्लॉग है। यह ब्लॉग 2014 में रोहित मेवाड़ा द्वारा लॉन्च किया गया था।

आप इस ब्लॉग पर हिंदी में ब्लॉगिंग, मोबाइल टिप्स, कंप्यूटर टिप्स और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में

अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Techshole:

Techshole हिंदी के टॉप टेक्नोलॉजी ब्लॉग्स में से एक है और इसे रणजीत सिंह ने 2019 में बनाया था।

यहाँ आपको  ब्लॉगिंग, एसईओ, पैसा कमाने, एप्लिकेशन, टेक टिप्स, कंप्यूटर और कोडिंग सहित

अन्य चीजों से संबंधित जानकारियां मिलेगी।

Catchhow:

भारत के एक प्रसिद्ध ब्लॉगर मनोज सरू ने 2016 में इस हिंदी ब्लॉग को बनाया था।

 इस ब्लॉग के माध्यम से उन्होंने लोगो को तकनीक, शैक्षिक सामग्री, और स्वस्थ संबंधी जानकारियां प्रदान करते है।

Techyukti:

यह हिंदी का सबसे अच्छा टेक्नोलॉजी ब्लॉग है। और इस हिंदी ब्लॉग के निर्माणकर्ता सतीश कुशवाहा हैं।

आप इस हिंदी ब्लॉग पर नवीनतम तकनीक के साथ ही साथ फोन की समीक्षा, बेस्ट मोबाइल ऐप्स,

सॉफ्टवेयर, एंड्रॉइड टिप्स, यूट्यूब ट्रिक्स और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं  के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते

MyBigGuide:

यह हिंदी ब्लॉग, जून 2014 में स्थापित किया गया था, जो आपको तकनीक के बारे में बहुत कुछ सिखाएगा।

इसके अतिरिक्त, आप यहाँ अपनी भाषा में कंप्यूटर, ई-टूल्स और कई अन्य टिप्स और ट्रिक्स के बारे में सिख सकते है।

Computerhindinotes:

आशीष विश्वकर्मा जी ने इस हिंदी ब्लॉग वेबसाइट को जून 2017 में लॉन्च किया था।

हिंदी में तकनीक के बारे में इस ब्लॉग पर आप कंप्यूटर के बारे में जान सकते हैं।

इस हिंदी ब्लॉग पर आप डीसीए और पीजीडीसीए जैसे कंप्यूटर कोर्स की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Myhindi:

निलेश वर्मा ने इस हिंदी वेबसाइट को अगस्त 2013 में लॉन्च किया था।

यहाँ पर आप ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, इंटरनेट और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Vikashplus:

आप इस हिंदी ब्लॉग साइट पर ब्लॉगिंग, डिजाइनिंग, वर्डप्रेस, मोबाइल टिप्स और ट्रिक्स, Google AdSense,

और कई नए नए व्यावसायिक विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं,

इसका निर्माण निखिल अरोड़ा ने 2015 में किया था।

Hindi Techy:

इस हिंदी वेबसाइट अमित सक्सेना ने नवंबर 2015 में  की स्थापना की।

यहाँ आप आईटी, कंप्यूटर, सामान्य जानकारी, जॉब, एमएस एक्सेल, विंडोज 10, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

और कई अन्य तकनीकी इंटरनेट ज्ञान की जानकारी प्प्राप्त कर  करते हैं।

Techyatri:

इसका  निर्माण राहुल राजपूत ने की थी। इस ब्लॉग का  एकमात्र उद्देश्य लोगों को उनकी तकनीकी के बारे में

समाधान प्रदान करना है। उनकी टीम हमेशा जनता को सटीक और व्यापक जानकारी देने का प्रयास करती है।

वह वास्तव में हिंदी टेक ब्लॉगिंग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह ब्लॉग राहुल राजपूत ने अगस्त 2020 में शुरू किया था।

इस ब्लॉग पर वह प्रौद्योगिकी, ब्लॉगिंग, इंटरनेट, पैसा बनाने वाले स्रोत जैसे एडसेंस के बारे में जानकारी प्रदान करते है।

2. Best Hindi Blogging & SEO Blogs (सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगिंग और एसईओ ब्लॉग):

Myhindinotes:

यह ब्लॉग सबसे अच्छी हिंदी ब्लॉगिंग साइटों में से एक है। इसके निर्माणकर्ता निर्मल घिमिरे है जो,

अपने  इस हिंदी ब्लॉग साइट पर ब्लॉग, वर्डप्रेस ब्लॉगिंग और SEO का उपयोग करके

ऑनलाइन पैसे कमाने  के बारे में जानकारी प्रदान करते है।

उन्होंने यह ब्लॉग दिसंबर 2015 में बनाया था। उनका इस वेबसाइट को बनाने का मुख्य मकसद था की

हर भारतीय को ब्लॉगिंग पर सटीक और व्यापक जानकारी प्रदान किया जा सके।

HindiBlogger:

इस  वेबसाइट के संस्थापक राहुल यादव हैं। उन्होंने 2015 में एक ब्लॉगर के रूप में अपना करियर शुरू किया

और कई उतार-चढ़ाव का अनुभव करने के बाद आखिरकार उन्हें सफलता मिली।

वह अपने ब्लॉग पर ब्लॉगिंग, तकनीक और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बताते हैं।

ShoutMeHindi:

इस हिंदी ब्लॉग के संस्थापक हर्ष अग्रवाल ने लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

सिखाने के एकमात्र इरादे से इसे शुरू किया।

इसके अतिरिक्त, वह ऑनलाइन दुनिया में हो रहे परिवर्तनों के संबंध में उत्कृष्ट जानकारी प्रदान करता है।

इसके अलावा, उन्होंने ब्लॉगिंग और SEO पर कई ब्लॉग लिखे हैं।

उन्होंने हिंदी ब्लॉगिंग समुदाय पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

Supportmeindia:

इस ब्लॉग के निर्माता, जुमेदीन खान है जो  ब्लॉगिंग, ऑनलाइन आय के अवसरों

और अन्य विषयों के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए काम कर रहे हैं,

जिससे लोगो के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

उन्होंने हिंदी ब्लॉगिंग कम्युनिटी पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

Blogging Hindi:

इस हिंदी ब्लॉग का निर्माण मई 2016 में अरसद नूर ने की थी।

वह अपने ब्लॉग पर वे ब्लॉगिंग और एसईओ के बारे में हिंदी में सामग्री भी पोस्ट करते हैं।

Hindi Me Help:

इस ब्लॉग के निर्माता रोहित मेवड़ा हैं। यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप इंटरनेट के बारे में

कई तरह की चीजें सीख सकते हैं।

रोहित जी ने बहुत लंबे समय तक एक ब्लॉग बनाए रखा है।

भारतीयों को हिंदी में जानकारी देने के लिए वह लगातार तैयार रहते हैं।

Mytechnicalhindi :

इस ब्लॉग के निर्माता, अमरेश मिश्रा ने अपने दर्शकों को हिंदी में बेहतर ज्ञान प्रदान

करने के एकमात्र इरादे से इसे शुरू किया था क्योंकि हिंदी भाषा में ब्लॉगिंग के बारे में

ऑनलाइन ज्यादा उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने हिंदी ब्लॉगिंग कम्युनिटी पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

Wtechni:

वसीम अकरम द्वारा स्थापित Wtechni का मिशन राष्ट्रीय विकास को आगे बढ़ाने के लिए

जनता को प्रौद्योगिकी, करियर और इंटरनेट के बारे में शिक्षित करना है।

इस ब्लॉग को विशेष रूप से वैसे लोगो के लिए बनाया गया है,

जिनके पास  अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी की कमी है। 

इस ब्लॉग की सहायता से वह किसी भी समस्या को ऑनलाइन हल कर सकते हैं।

3. Top Motivational Hindi Blog (शीर्ष प्रेरक हिंदी ब्लॉग):

Achi khabar:

यह ब्लॉग भारत के लोकप्रिय हिंदी ब्लॉगर गोपाल मिश्रा जी का  हैं।

उन्होंने इस ब्लॉग को अक्टूबर 2010 में हिंदी में लिखना शुरू किया था।

और यह सबसे लोकप्रिय हिंदी मोटिवेशनल वेबसाइट है।

इसमें हिंदी कोट्स, हिंदी कहानियां और सेल्फ इंप्रूवमेंट के साथ-साथ गोपाल जी सेहत से जुड़ी काफी जानकारी देते हैं।

HindiSoch:

पवन कुमार की हिंदी वेबसाइट पर आप हिंदी कहानी, उद्धरण, प्रेरणा, दोहे और स्वास्थ्य के बारे में

जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

Gyani Pandit:
आपको इस हिंदी ब्लॉग साइट पर हिंदी उद्धरण, प्रेरणा, व्यक्तित्व विकास, इतिहास

और बहुत कुछ मिल सकता है।

आप इस पेज पर और भी कई विषयों पर हिंदी में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Happy Hindi:

इस हिंदी वेबसाइट पर आप अपनी हिंदी में बहुत कुछ सीख सकते हैं। 

जैसे हिंदी कहानियों, प्रेरक कोट्स , कंपनी की नई अवधारणाओं

Aapki Safalata:

यह हिंदी की शीर्ष प्रेरक वेबसाइटों में से एक  है। आप इस साइट पर जीवन, प्रेरणा,

सफलता की सलाह, आत्म-सुधार, हिंदी मुहावरों और ढेरों अन्य प्रेरणादायक सफलता

की कहानियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Achhisoch:

यह हिंदी ब्लॉग अक्टूबर 2015 में अब्दुल कादर खान द्वारा शुरू किया गया था।

इसके अतिरिक्त, वह इस ब्लॉग पर विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करता है,

जिसमें हिंदी कहानियां, हिंदी उद्धरण और आत्म सुधार शामिल हैं।

4. Top Health Hindi Blogs (शीर्ष स्वास्थ्य हिंदी ब्लॉग):

Only My Health:

इस हेल्थ ब्लॉग पर स्वास्थ्य संबंधित विषयों के बारे जानकारी प्रदान किया जाता है।

हिन्दी स्वास्थ्य ब्लॉगों की सूची में इस ब्लॉग को अत्यधिक पसंद किया जाता है।

यह ब्लॉग 2008 में शुरू किया गया था।

इस ब्लॉग पर पर हेल्थ, हेयर एंड ब्यूटी, प्रेग्नेंसी, सेक्स और रिलेशनशिप के बारे में जानकारी प्रदान करता  है।

Myupchar:

यह एक स्वास्थ्य संबंधित वेबसाइट है जो लोगो को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करती है।

इस ब्लॉग का मुख्य उदेशय यह है की स्थ्य संबंधी जानकारी होने से लोग होने वाले बीमारी से बच सकते है।

यह ब्लॉग वाकई में एक कमाल की वेबसाइट है। इसकी शुरुआत 2016 में हुआ था।

इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य, योग, फिटनेस, बीमारियों और उनके उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।

Kya Kyu Kaise:

हिंदी में यह वेबसाइट सबसे बेहतरीन घरेलू उपचार प्रदान करती है।

इस पर आयुर्वेद, गर्भावस्था, बाल और सौंदर्य, गर्भावस्था और ब्यूटी टिप्स जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान की जाती है।

5. Best Hindi News Blogs (सर्वश्रेष्ठ हिंदी समाचार ब्लॉग):

NewsTrend:

इस बेहतरीन हिंदी समाचार ब्लॉग पर आपको केवल ज्ञानवर्धक सामग्री मिलेगी।

यहाँ राजनीति, खेल, फैक्ट्स, इतिहास, लाइफस्टाइल के साथ-साथ और भी कई विषयों पर जानकारी शेयर की जाती है।

khabar.ndtv:

इस वेबसाइट पर आपको कई तरह की खबरें मिल जाएंगी।

जैसे बिजनेस, बॉलीवुड, क्रिकेट, स्पोर्ट्स, बड़ी खबरें और भी कई खबरें आप अपनी भाषा में जान सकते हैं।

Jagran:

शीर्ष हिंदी ब्लॉगों की सूची में जागरण भी सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगों में से एक है।

इस साइट पर आपको भारत की सभी जगहों की खबर मिल जाती है।

ऐसे ही कुछ लोकप्रिय कैटेगरी जैसे पॉलिटिक्स, वर्ल्ड, टेक्निकल नॉलेज, बिजनेस,

लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट के साथ-साथ और भी बहुत कुछ आपको

इस लोकप्रिय हिंदी न्यूज वेबसाइट पर मिल जाएगा।

Aajtak.intoday:

आजतक न्यूज चैनल की लोकप्रियता को देखते हुए आप इससे परिचित तो होंगे ही।

शीर्ष हिंदी समाचार ब्लॉग इस वेबसाइट को भी शीर्ष हिंदी समाचार वेबसाइट के रूप में सूचीबद्ध करता है।

Bhaskar:

यह डीपी क्रॉप लिमिटेड की वेबसाइट है, जिसके कॉर्पोरेट कार्यालय क्रमशः भोपाल, मध्य प्रदेश और गुजरात में हैं।

इस हिंदी ब्लॉग पर आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी।

आप इस पर भारत के अलावा अन्य देशों की खबरों के बारे में जान सकते हैं।

6. Top Hindi Travel Blogs (शीर्ष हिंदी यात्रा ब्लॉग):

TarunGoel:

तरुण जी का ब्लॉग भारतीय हिंदी यात्रा साइट के पाठकों को बहुत पसंद है।

आप इस पर भारत के सभी प्रसिद्ध स्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही तरुण जी इससे जुड़ी कई जीवन गाथाओं का विवरण देते हैं।

Inditales:

इस ब्लॉग पर अनुराधा गोयल भारत यात्रा, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा, यात्रा शायरी आदि सहित यात्रा संबंधी

विभिन्न विषयों पर हिंदी में जानकारी प्रदान करती हैं।

7. Best Hindi Education Blogs (सर्वश्रेष्ठ हिंदी शिक्षा ब्लॉग):

Sarkarihelp:

हिंदी शिक्षा ब्लॉगों की सूची में, यह एक बहुत अच्छा ब्लॉग है।

आप इस ब्लॉग पर परीक्षा की तैयारी, जीके/जीएस, गणित, अंग्रेजी, एसएससी

और रेलमार्ग जैसे विषयों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Taiyarihelp:

एसएससी, यूपीपीसीएस, यूपीएससी, रेलवे, वायु सेना, सीडीएस, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी व्याकरण

और ट्रिकी गणित के साथ-साथ यह हिंदी शैक्षिक वेबसाइट भूगोल के बारे में व्यापक जानकारी भी प्रदान करती है।

8. Top Mixed Content Hindi Blogs (शीर्ष मिश्रित सामग्री हिंदी ब्लॉग):

AjabGajab:

आप इस प्रसिद्ध हिंदी ब्लॉग साइट पर कोट्स, गजल, ज्योतिष, आत्म सुधार, स्वास्थ्य,

और कई अन्य विषयों सहित कई श्रेणियों पर सामग्री पा सकते हैं।

Guide2india:

यह एक बेहतरीन हिंदी ब्लॉग है। आप इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, सामान्य ज्ञान

और लघु कथाओं सहित कई अलग-अलग विषयो के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Deepawali:

इस ब्लॉग पर कई केटेगरी के बारे जानकारी प्रदान की जाती है। जैसे जीवन परिचय, पर्व, हिंदी उद्धरण,

हिंदी लेख, प्रेरणादायक हिंदी कहानियाँ, हिंदी सुविचार, स्वास्थ्य।

इस ब्लॉग का  प्राथमिक लक्ष्य है जनता तक सूचना पहुंचाना।  

Top hindi blog in india के बारे में आधीक जानने के लिए आप कमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते है।

आप इन्हें भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है? यह कैसे काम करता है ?

कंप्यूटर वायरस क्या है ? इसको रिमूव करने के क्या उपाय है ?

SEO क्या है ? वेबसाइट की रैंकिंग और ट्रैफिक बढ़ने में किस प्रकार हेल्प करता है ?

कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर कितने प्रकार का होता है।

2022 में Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?

 आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को पढ़ सकते है।

The post भारत में शीर्ष हिंदी ब्लॉग (top hindi blog in india) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
https://learnwithvikas.com/hindi-blog/feed/ 0 2108
भारत के जाने माने बॉलर जसप्रीत बुमराह की कहानी (Story of India’s famous bowler Jasprit Bumrah) https://learnwithvikas.com/jasprit-bumrah/ https://learnwithvikas.com/jasprit-bumrah/#respond Mon, 26 Dec 2022 14:01:54 +0000 https://learnwithvikas.com/?p=2058 Jasprit Bumrah एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेल के सभी प्रारूपों में खेलते हैं। उनका पूरा नाम जसप्रीत जसबीरसिंह बुमराह है उनका जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। वह भारत का सबसे तेज गेंदबाज है और वह लगातार 140 से 145 किमी प्रति घंटे के […]

The post भारत के जाने माने बॉलर जसप्रीत बुमराह की कहानी (Story of India’s famous bowler Jasprit Bumrah) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
Jasprit Bumrah एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेल के सभी प्रारूपों में खेलते हैं।

उनका पूरा नाम जसप्रीत जसबीरसिंह बुमराह है उनका जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था।

वह भारत का सबसे तेज गेंदबाज है और वह लगातार 140 से 145 किमी प्रति घंटे के बीच गेंदबाजी करता है।

वह इन-स्विंगिंग यॉर्कर डिलीवरी में भी माहिर हैं।

बुमराह भारत के दाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज हैं जो घरेलू स्तर पर गुजरात के लिए

और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है।

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए बुमराह ने 4 अप्रैल 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 3/32 लेकर,

एक सफल इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत की।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए जनवरी 2016 में

भारत की ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में घायल मोहम्मद शमी की जगह ली। 

बुमराह ने 2018-19 में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान

एक टेस्ट में अपना तीसरा पांच विकेट लेने का कारनामा किया,

जिसमें 6/33 के करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए गए।

उसी वर्ष, वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने।

बुमराह के नाम घरेलू घर में टेस्ट डेब्यू करने से पहले विदेश सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का भारतीय रिकॉर्ड भी है।

 टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज  हैं।

यह रिकॉर्ड उन्होंने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में बनाया था।

जसप्रीत बुमराह  का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life of Jasprit Bumrah)

बुमराह का जन्म अहमदाबाद, गुजरात स्थित सिख पंजाबी परिवार में हुआ था।

जब बुमराह 5 साल के थे, तब उनके पिता जसबीर सिंह का निधन हो गया।

उनकी मां दलजीत बुमराह ने उनका पालन-पोषण किया, जो अहमदाबाद, गुजरात में एक स्कूली शिक्षिका है। 

उन्होंने 15 मार्च, 2021 को गोवा में मॉडल संजना गणेशन से शादी की।

संजना गणेशन पुणे, महाराष्ट्र की रहने वाली है और वो पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं

साथ ही वो 2014 में एमटीवी के स्प्लिट्सविला की प्रतिभागी भी रह चुकी है।

उन्होंने 15 मार्च, 2021 को स्टार स्पोर्ट्स टीवी होस्ट संजना गणेशन से शादी की

और अपने पारिवारिक जीवन की शुरुआत की।

जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट कैरियर (Cricket Career of Jasprit Bumrah)

बुमराह का पहला आईपीएल विकेट विराट कोहली का था, पहला टी 20 आई विकेट डेविड वार्नर था,

पहला वनडे विकेट स्टीव स्मिथ था, और  पहला टेस्ट विकेट एबी डिविलर्स था।

जसप्रीत बुमराह का घरेलू क्रिकेट कैरियर (Indian Premier League career of Jasprit Bumrah):

2013-14 सीज़न में, बुमराह ने गुजरात के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला

और अक्टूबर 2013 में विदर्भ के खिलाफ अपनी शुरुआत की।

2012-13 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में, गुजरात के दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज

बुमराह ने महाराष्ट्र के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया और मैन ऑफ द मैच जीतकर अपनी टीम को टूर्नामेंट जीतने में मदद की।

फाइनल मैच में पंजाब पर गुजरात की जीत के लिए उनका 3/14 का प्रदर्शन महत्वपूर्ण था।

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान, 11 दिसंबर, 2020 को, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ

अपना पहला प्रथम श्रेणी अर्धशतक लगाया।

जसप्रीत बुमराह का इंडियन प्रीमियर लीग कैरियर (Indian Premier League career of Jasprit Bumrah)

जब बुमराह ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत की

और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 3/32 का प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए पेप्सी आईपीएल 2013 2 मैच खेले,

फिर भी टीम ने उन्हें 2014 सीजन के लिए रखने का फैसला किया।

आईपीएल 2019 में बुमराह ने मुंबई इंडियन से खेलते हुए 19 विकेट चटकाए और विनर टीम का हिस्सा रहे।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट लिये।

यह उनका  का टी-20 क्रिकेट में यह बेस्ट फिगर गेंदबाजी है।  

उन्होंने 9 बॉल के अंतर में ही पांच विकेट लिए।

अपने चार ओवरों में, जसप्रीत बुमराह( (Jasprit Bumrah)) ने केवल 10 रन दिए, जिनमें से एक मेडन था।

इसके अलाबे, उन्होंने अपने पूरे स्पेल में केवल एक चौका दिया और 18 डॉट बॉल फेंकी।

आईपीएल 2022  के दौरान जसप्रीत बुमराह 17 मई 2022 को

टी20 क्रिकेट में 250 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह का अंतरराष्ट्रीय कैरियर (International Career of Jasprit Bumrah)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अगस्त 2016 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20ई श्रृंखला के दौरान

एक कैलेंडर वर्ष में ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक विकेट (28) लेने वाले गेंदबाज बन गये

और उन्होंने नीदरलैंड के डिर्क नानेस के रिकॉर्ड को तोड़ा।

बुमराह ने जनवरी 2017 में इंग्लैंड के 2016-17 के भारत दौरे के दूसरे टी20ई मैच में दो विकेट लिए

और 20 रन दिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बुमराह ने 2017 की श्रीलंका यात्रा के दौरान पांच या उससे कम मैचों की

द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में किसी भी तेज गेंदबाज के सर्वाधिक विकेट (15) अपने नाम किया।

उन्हें नवंबर 2017 में  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।

5 जनवरी, 2018 को केप टाउन के न्यूलैंड्स में, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।

बुमराह ने जोहान्सबर्ग में खेले गए 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के तीसरे टेस्ट के दौरान

18.5 ओवरों में 5/54 के आंकड़ों के साथ एक टेस्ट में अपना पहला पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

2018 के भारत दौरे के बॉक्सिंग डे पर 6/33 के करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के साथ,

बुमराह ने एक ही वर्ष में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में पांच विकेट लेने वाले

पहले एशियाई गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया।

उन्होंने कुल 21 विकेट लिये और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

टेस्ट क्रिकेट के अपने पहले वर्ष में Bumrah ने 48 विकेट लिये(Bumrah took 48 wickets in his first year of Test cricket)

टेस्ट क्रिकेट के पदार्पण वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने भारतीय गेंदबाज बन गये Jasprit Bumrah

2018 में उनके प्रदर्शन की वजह से ICC द्वारा उन्हें विश्व टेस्ट XI और ODI XI दोनों के लिए चुना गया था।

उन्हें अप्रैल 2019 में 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

बुमराह ने  5 जून, 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 50वां एकदिवसीय मैच खेला।

और  6 जुलाई, 2019 को श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां एकदिवसीय विकेट लिया,

और मोहम्मद शमी के बाद सबसे तेज 100 एकदिवसीय विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गये।

अगस्त 2019 में बुमराह ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे के शुरुआती टेस्ट के दौरान दूसरी पारी में

7 रन देकर 5 विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार पाँच विकेट लिया।

उन्होंने दूसरे टेस्ट में हैट्रिक बनाई, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने।

विदेश में 17 टेस्ट खेलने के बाद,  फरवरी 2021 में बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ

एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेला।

बुमराह 2022 के विजडन फाइव क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर में से शामिल होने वाले में से एक थे।

बुमराह ने 1 जुलाई, 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में

रोहित शर्मा के स्थान पर पदभार संभाला, जो COVID-19 के कारण खेलने में असमर्थ थे।

वह टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन (35) बनाने वाले खिलाडी है(He is the player who scored the most runs (35) in an over of Test cricket.)।

2 जुलाई, 2022 को, जसप्रीत बुमराह ने  स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा फेंके गए टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में

35 रन बनाये और ब्रायन लारा के 28 रन  के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो की पिछले 18 साल से लारा के नाम था। 

उन्होंने 12 जुलाई, 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में 6/19 रन बनाए,

जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और कुल मिलाकर वनडे में भारत का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

17 जुलाई, 2022 को ICC द्वारा बुमराह को ODI में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।

अगस्त 2022 में चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गये लेकिन बाद में  सितंबर में  उन्हें टी20 विश्व कप टीम में चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन में से दो टी-20 में भाग लिया लेकिन फिर से चोट की वजह से टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गये।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गति वाले गेंदबाज हैं ये रिकॉर्ड उन्होंने 2021 इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान बनाया था।

बुमराह भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा 64 विकेट लेने वाले बॉलर हैं(Bumrah is the highest wicket-taker for India in T20 with 64 wickets)

उन्होंने ये कारनामा 2021 में T20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 विकेट लेकर हासिल किया था।

नियमित उप-कप्तान केएल राहुल की अनुपस्थिति के कारण, बुमराह को फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टी20ई और टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत का उप-कप्तान चुना गया था।

मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बुमराह का पहला टेस्ट पांच विकेट  भारत में दूसरे डे-नाइट टेस्ट में  आया।

वह टेस्ट मैच में कपिल देव के बाद कप्तान के रूप में काम करने वाले देश के दूसरे तेज गेंदबाज है(He is the second fast bowler from the country after Kapil Dev to serve as captain in a Test match.)

जसप्रीत बुमराह को 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है।

रोहित शर्मा के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव हो जाने के कारण उन्हें यह मौका दिया गया।

बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के 36वें कप्तान थे।

वह 1983 के विश्व कप चैंपियन कपिल देव के बाद कप्तान के रूप में काम करने वाले देश के पहले तेज गेंदबाज भी है।

उन्होंने 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाकर टेस्ट इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी शैली (Bowling style of Jasprit Bumrah)

बुमराह अपने अजीबोगरीब  एक्शन के लिए प्रसिद्ध  है उनका रन-अप छोटा होता है, जिसमें पहले भाग में छोटे, हकलाने वाले कदम होते हैं चरण छोटे, स्थिर कदम हैं।

इस तरह के एक्शन के वावजूद वो बहुत तेज गेंदबाजी करते है जिससे की बल्लेबाजों को उसकी गेंदबाजी को पढ़ने में कठिनाई होती है क्योंकि उनकी गेंद अजीबोगरीब जगह रिलीज भी  होती है।

वह अक्सर अंतिम ओवर में भारत के लिए गेंदबाजी करते है।

वह अक्सर यॉर्कर, शॉर्ट लेंथ गेंदें और ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करता है।

बुमराह की अपरंपरागत बॉलिंग एक्शन उनकी पीठ पर अत्यधिक बोझ डालता है

जो उनकी पीठ की समस्याओं का कारण है,जिसकी वजह से वह लगातार फिटनेस से जूझते रहते है और भारतीय टीम नियमित नहीं रह पाते।

असामान्य गेंदबाजी गति के कारण, अक्सर चोट की सम्भावना बनी रहती है ।

उसके पास बहुत कम रन-अप है, जो लैंड करते समय उसकी पीठ पर बहुत ज्यादा दबाव डालता है,

जिससे चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है।

उसका गेंदबाजी एक्शन फ्रंट-ऑन होता है, और इस प्रकार के एक्शन से गेंदबाज़

अपने कंधे और पीठ से गति उत्पन्न करते हैं, जिससे चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है।

बुमराह भारतीय टीम की सीमित ओवरों के क्रिकेट में  टीम के लिये एक मूल्यवान सदस्य बन गये हैं।

जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजो में एक है (Jasprit Bumrah is one of the Indian fast bowlers)

जसप्रीत बुमराह को 142 किमी/घंटा की औसत गति के साथ गेंदबाजी करने के कारण

सबसे तेज भारतीय गेंदबाजों में से एक माना जाता है।

उनकी सबसे तेज गति 153 किमी/घंटा है, जिसे उन्होंने एडिलेड ओवल में

ऑस्ट्रेलिया 2018 के भारत दौरे के पहले टेस्ट मैच के दौरान मिचेल स्टार्क 

और पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए बनाया था।

मिचेल जॉनसन, वसीम अकरम और ब्रेट ली उनके पसंदीदा गेंदबाज है

और उन्होंने जॉनसन और मलिंगा से भी बहुत कुछ सीखा है।

वह हर वरिष्ठ गेंदबाज से सीखने की कोशिश करते रहते है।

जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड्स (Records of Jaspreet Bumrah)

बुमराह  ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक विकेट(28) लेने वाले गेंदबाज है।

टेस्ट क्रिकेट के पदार्पण वर्ष में वह सबसे ज्यादा विकेट(48) लेने भारतीय गेंदबाज है। 

वह एकदिवसीय क्रिकेट में मोहम्मद शमी के बाद सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय है।

वह टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज  हैं।

बुमराह टेस्ट में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे भारतीय है।

वह टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन(35) बनाने वाले खिलाडी है।

जसप्रीत बुमराह टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गति वाले गेंदबाज हैं।

वह टेस्ट मैच में कपिल देव के बाद कप्तान के रूप में काम करने वाले देश के दूसरे तेज गेंदबाज है।

जसप्रीत बुमराह के नाम घरेलू टेस्ट डेब्यू करने से पहले

विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का भारतीय रिकॉर्ड भी है।

जसप्रीत बुमराह मैरिज लाइफ (jasprit bumrah marriage life)

जसप्रीत और संजना गणेशन (jasprit bumrah and sanjana ganesan) काफी समय से लाइव इन में रह रहे थे।
शादी से पहले संजना गणेशन को क्रिकेट की बिलकुल भी समझ नहीं थी।
15 March 2021 को जसप्रीत और संजना गणेशन शादी के बंधन में बंध गए।

FAQ

जसप्रीत बुमराह की पत्नी का नाम क्या है?(What is the name of Jasprit Bumrah’s wife?)

संजना गणेशन(Sanjana Ganesan)

जसप्रीत बुमराह की उम्र कितनी है ?(How old is Jasprit Bumrah?)

29 years

आप इन्हें भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं

आप हमारी वेबसाइट Learn With Vikas(https://learnwithvikas.com/) पे जाके और भी नए-नए जानकारी और बेहतरीन खबरों(news) को hindi में पढ़ सकते है।

The post भारत के जाने माने बॉलर जसप्रीत बुमराह की कहानी (Story of India’s famous bowler Jasprit Bumrah) appeared first on Learn With Vikas.

]]>
https://learnwithvikas.com/jasprit-bumrah/feed/ 0 2058